अंबाला : किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज 11वां दिन है. आंदोलन के चलते रोजाना प्रभावित रेलगाड़ियों की तादाद बढ़ती चली जा रही है. अब तक कुल 1857 रेलगाड़ियों पर किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर पड़ा है.
1857 ट्रेनों पर रेल रोको आंदोलन का असर : आंदोलन के चलते जिन 1857 रेलगाड़ियों पर असर पड़ा है, उनमें से 753 मेल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 150 से ज्यादा ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रद्द की गई रेलगाड़ियों में 341 मेल एक्सप्रेस है, जबकि 412 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. साथ ही आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं . अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी लगातार बढ़ती चली जा रही है. ऐसे में रेल प्रशासन ने लंबी दूरी के लिए पैसेंजर्स की तादाद को देखते हुए अलग से ट्रेनें भी चला रखी है. सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते 1857 रेलगाड़ियों पर असर पड़ा है. यात्रियों को परेशानी हो रही है, लेकिन रेलवे अपनी ओर से परेशानियों को कम करने की भरसक कोशिश कर रहा है. साथ ही उन्होंने फिर से यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे घर से निकलने से पहले ट्रेन की जानकारी लेते हुए निकले वर्ना स्टेशन पर परेशानी होगी.
तपिश के बीच परेशान मुसाफिर : इस बीच गर्मी हर दिन बढ़ती चली जा रही है और रेलवे स्टेशन पर यात्री भी गर्मी से खासे परेशान नज़र आ रहे हैं. कई लोग शुक्रवार से ट्रेन के इंतज़ार में स्टेशन पर जमे बैठे हैं. स्टेशन पर घंटों ट्रेन के इंतज़ार में लोगों को गर्मी के बीच नींद लेते हुए भी देखा जा सकता है. लोगों ने बताया कि उन्हें ट्रेन के बारे में सही जानकारी नहीं मिल रही है और वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कब तक ट्रेन का इंतज़ार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : गाड़ी बुला रही है, 'टेंशन' बढ़ा रही है...ट्रेन की खिड़कियों से अंदर घुसती दिखी महिलाएं
ये भी पढ़ें : घर जाना जरूरी...उफ ये कैसी मजबूरी ! रेल रोको आंदोलन से स्टेशन पर मुसाफिर हैरान-परेशान
ये भी पढ़ें : ट्रेनों पर रेल रोको आंदोलन का असर, 100 रुपए भी नहीं कमा पा रहे कुली