ETV Bharat / bharat

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

सकरी की सभा में राहुल गांधी ने कहा ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण तीनों को बचाने का चुनाव है. गरीबी खत्म करने के लिए हम एक क्रांतिकारी स्कीम लेकर आ रहे हैं. एक झटके में टका टक टका टक पैसा आपके बैंक खाते में चला जाएगा.

LOK SABHA ELECTION 2024
संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 8:52 PM IST

संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव

बिलासपुर: सकरी की सभा से राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए. राहुल गांधी ने कहा कि'' हमें मौका दीजिए हम एक ऐसी स्कीम लेकर आए हैं जिससे आपके खाते में टका टक टका टक पैसा क्रेडिट हो जाएगा. हम हर घर से एक महिला को लखपति बनाने वाले हैं. बीजेपी और आरएसएस के लोग देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं. ये चुनाव बस एक चुनाव मात्र नहीं है ये इलेक्शन संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव है. अगर आप लोग एकजुट नहीं हुए तो देश का संविधान और आरक्षण दोनों खतरे में पड़ जाएगा. बीजेपी के लोग देश का संविधान फाड़कर फेंक देंगे''.

LOK SABHA ELECTION 2024
संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव

''संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी ने कहा'' हिंदुस्तान राज सिर्फ 20 से 25 उद्योपति करें ये बीजेपी के लोग चाहते हैं. आदिवासियों के जल जगंल और जमीन तीनों को ये उद्योपतियों को बेच देंगे. मैने लोगों से सुना है बीजेपी के लोग कहते हैं हम संविधान बदल देंगे और आरक्षण को भी खत्म कर देंगे. जब संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे तो आदिवासी कहां जाएंगे. बीजेपी और आरएसएस के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. ये आदिवासी ही पहले जंगल के मालिक थे. जंगल गायब हो जाएगा तो आदिवासी कहां जाएंगे. बीजेपी के लोग जंगल को गायब कर देंगे. आदिवासी दूसरे जगहों पर जाकर भीख मांगेंगे.

''दलितों को न्याय आरक्षण से मिला है. बीजेपी वाले कहते हैं हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं. बीजेपी के लोग पब्लिक सेक्टर को बंद कर देंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. जब ये अग्निवीर योजना लाते हैं तो आरक्षण को खत्म करते हैं. पब्लिक सेक्टर जब प्राइवेट सेक्टर में बदलता है तो आरक्षण खुद खत्म हो जाता है. बीजेपी के लोग क्यों नहीं कहते हम ठेकेदारी प्रथा बंद कर देंगे. इनकी विचारधारा गांधी, नेहरु और अंबेडकर वाली नहीं है. हिंदुस्तान का पूरा धन, जल जंगल जमीन अब ये अडानी और अंबानी को देने के लिए तैयार हैं. आदिवासियों और आम आदमी को ये पता चल गया है कि बीजेपी के लोग देश को किस ओर ले जा रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी का खुलासा हो गया है. संविधान और आरक्षण को अगर आपको बचाना है तो देश में बदलाव करना होगा''.: राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

''ये 150 सीट भी नहीं जीत पाएंगे'': राहुल गांधी ने कहा ''मोदी पहले कह रहे थे 400 पार लेकिन अब वो 150 के पार भी नहीं जा रहे हैं. मोदी जी को मालूम चल गया है कि लोग उनकी सच्चाई समझ चुके हैं. हम सबको मिलकर संविधान की रक्षा करनी है. दुनिया में कोई शक्ति पैदा नहीं हुई जो इस संविधान को खत्म कर दे या बदल दे''.

''उद्योपतियों का कर्जा माफ कर दिया'': राहुल गांधी ने कहा कि ''मोदी जी ने 22 लोगों को 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ क दिया. इतने पैसों में मनरेगा के मजदूरों को कई सालों तक पैसा मिलता. इतने पैसों में किसानों का कर्जा माफ हो जाता. मोदी जी ने ऐसा नहीं किया. देश के 22 लोगों के पास देश का 70 फीसदी पैसा जमा है. रेलवे को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं.

''आप बिजली स्वीच ऑन करेंगे पैसा अडानी को जाएगा'': देश के उद्योगपतियों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा ''25 साल का मनेगा का पैसा किसानों को मिलता किसानों का कर्जा माफ हो जाता. 22 लोगों के पास देश का 70 फीसदी पैसा है. रेलवे को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. 500 की शर्ट आदिवासी खरीदता है, जितनी जीएसटी वो देता है उतनी ही जीएसटी अडानी भी देते हैं. आप बिजली का स्वीच ऑन करते हैं उसका पैसा भी अडानी को जा रहा है''.

''हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं. आज के वक्त में पुरुष और महिलाएं दोनों बाहर काम कर रहे हैं. महिलाएं 8 घंटे बाहर काम करती हैं फिर आठ घंटे घर में काम करती हैं. घर में जो काम करती हैं उसके लिए उनको 1 रुपए भी नहीं मिलता. कांग्रेस पार्टी नई योजना लेकर आई है महालक्ष्मी योजना. हर परिवार में से एक महिला का नाम चुनेंगे और उसे साल में 1 लाख रुपए देंगे. टका टका टका टक पैसा बैंक अकाउंट में चला जाएगा. क्रांतिकारी स्कीम है. दुनिया में किसी ने नहीं किया है जो हम करने जा रहे हैं''. : राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

''मीडिया में एक भी दलित,आदिवासी एंकर नहीं'': राहुल गांधी ने मीडिया हाउस के मालिकों पर भी निशाना साधा राहुल गांधी बोले कि ''मीडिया के मालिक और एंकर्स में एक भी दलित और आदिवासी नहीं हैं. कभी किसान का मुद्दा टीवी पर आपने नहीं देखा होगा. मीडिया के मालिक अरबपति हैं. उनकी शादियां दिखाई जाती हैं गरीबों और किसानों की खबरें नहीं आती हैं''.

नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को नोटबंदी और जीएसटी से काफी तंग किया है. बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. अडानी के बेटा बेटी टेम्पररी काम करते हैं. अप्रेंटिशिप करते हैं. ऐसी सुविधाएं आम युवाओं को नहीं मिलती. हम करोड़ों ग्रेजुएट्स को अप्रेंटिशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. पहली नौकरी पक्की. आपको अधिकारी मिलेगा. हिंदुस्तान की सरकार गारंटी देगी. आपको अस्पताल, कंपनी में एक साल का अप्रेंटिशिप मिलेगी. साल में एक लाख रुपए आपको दिया जाएगा. एक साल में आपको बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आपको आगे बेहतर काम मिल सके. इन तरीकों से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं. : राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

''हम 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन देंगे'': राहुल गांधी ने कहा कि ''हम MSP यानि मिनिमम सपोर्ट प्राइस किसानों को देने जा रहे हैं. हम एमएसपी पर कानून बनाने जा रहे हैं. मजदूरों को 400 रुपए एक दिन का मेहनताना देंगे. आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन राशि दोगुना कर देंगे. हम आपको 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन देंगे ये वादा करते हैं''.

बिलासपुर लोकसभा सीट का इतिहास: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में है इसलिए बिलासपुर को न्यायधानी के नाम से भी जाना जाता है. बिलासपुर लोकसभा सीट के भीतर आठ विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, मुंगेली, लोरमी शामिल है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. 2019 के चुनाव में बीजेपी से अरुण साव ने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने तोखन साहू को मैदान में उतारा है. तोखन साहू का मुकाबला कांग्रेस के देवेंद्र यादव से है. बिलासपुर लोकसभा सीट पर साहू समाज के वोटरों की संख्या काफी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लखन लाल साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला को बड़े मार्जिन से हराया था.

राहुल के बयान पर बीजेपी की आपत्ति: बिलासपुर के सकरी में राहुल गांधी के दिए भाषण पर बीजेपी ने आपत्ति उठाई है. बीजेपी ने कहा कि जब भी वे लोग कोई बिल लेकर लाते हैं तो राहुल गांधी उसे फाड़ देते हैं. बीजेपी ने कहा आरक्षण पर जो वीडियो अमित शाह जी का जारी किया गया उसके साथ छेड़छाड़ किया गया है ये साफ हो गया है. वीडियो तेलंगाना के कांग्रेस विंग की ओर से जारी किया गया है. कांग्रेस की चालाकी जनता जान चुकी है.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का रण, बिलासपुर से हल्ला बोलेंगे राहुल गांधी, जांजगीर में खड़गे संभालेंगे कमान - Chhattisgarh Lok Sabha elections
'हिंदुस्तानियों की सरकार' राहुल गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस को वोट करने की अपील की - Lok Sabha election 2024
लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के बाद कांग्रेस का दावा- राहुल तोड़ेंगे अपना रिकॉर्ड - LOK SABHA ELECTION 2024

संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव

बिलासपुर: सकरी की सभा से राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए. राहुल गांधी ने कहा कि'' हमें मौका दीजिए हम एक ऐसी स्कीम लेकर आए हैं जिससे आपके खाते में टका टक टका टक पैसा क्रेडिट हो जाएगा. हम हर घर से एक महिला को लखपति बनाने वाले हैं. बीजेपी और आरएसएस के लोग देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं. ये चुनाव बस एक चुनाव मात्र नहीं है ये इलेक्शन संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव है. अगर आप लोग एकजुट नहीं हुए तो देश का संविधान और आरक्षण दोनों खतरे में पड़ जाएगा. बीजेपी के लोग देश का संविधान फाड़कर फेंक देंगे''.

LOK SABHA ELECTION 2024
संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव

''संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी ने कहा'' हिंदुस्तान राज सिर्फ 20 से 25 उद्योपति करें ये बीजेपी के लोग चाहते हैं. आदिवासियों के जल जगंल और जमीन तीनों को ये उद्योपतियों को बेच देंगे. मैने लोगों से सुना है बीजेपी के लोग कहते हैं हम संविधान बदल देंगे और आरक्षण को भी खत्म कर देंगे. जब संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे तो आदिवासी कहां जाएंगे. बीजेपी और आरएसएस के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. ये आदिवासी ही पहले जंगल के मालिक थे. जंगल गायब हो जाएगा तो आदिवासी कहां जाएंगे. बीजेपी के लोग जंगल को गायब कर देंगे. आदिवासी दूसरे जगहों पर जाकर भीख मांगेंगे.

''दलितों को न्याय आरक्षण से मिला है. बीजेपी वाले कहते हैं हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं. बीजेपी के लोग पब्लिक सेक्टर को बंद कर देंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. जब ये अग्निवीर योजना लाते हैं तो आरक्षण को खत्म करते हैं. पब्लिक सेक्टर जब प्राइवेट सेक्टर में बदलता है तो आरक्षण खुद खत्म हो जाता है. बीजेपी के लोग क्यों नहीं कहते हम ठेकेदारी प्रथा बंद कर देंगे. इनकी विचारधारा गांधी, नेहरु और अंबेडकर वाली नहीं है. हिंदुस्तान का पूरा धन, जल जंगल जमीन अब ये अडानी और अंबानी को देने के लिए तैयार हैं. आदिवासियों और आम आदमी को ये पता चल गया है कि बीजेपी के लोग देश को किस ओर ले जा रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी का खुलासा हो गया है. संविधान और आरक्षण को अगर आपको बचाना है तो देश में बदलाव करना होगा''.: राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

''ये 150 सीट भी नहीं जीत पाएंगे'': राहुल गांधी ने कहा ''मोदी पहले कह रहे थे 400 पार लेकिन अब वो 150 के पार भी नहीं जा रहे हैं. मोदी जी को मालूम चल गया है कि लोग उनकी सच्चाई समझ चुके हैं. हम सबको मिलकर संविधान की रक्षा करनी है. दुनिया में कोई शक्ति पैदा नहीं हुई जो इस संविधान को खत्म कर दे या बदल दे''.

''उद्योपतियों का कर्जा माफ कर दिया'': राहुल गांधी ने कहा कि ''मोदी जी ने 22 लोगों को 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ क दिया. इतने पैसों में मनरेगा के मजदूरों को कई सालों तक पैसा मिलता. इतने पैसों में किसानों का कर्जा माफ हो जाता. मोदी जी ने ऐसा नहीं किया. देश के 22 लोगों के पास देश का 70 फीसदी पैसा जमा है. रेलवे को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं.

''आप बिजली स्वीच ऑन करेंगे पैसा अडानी को जाएगा'': देश के उद्योगपतियों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा ''25 साल का मनेगा का पैसा किसानों को मिलता किसानों का कर्जा माफ हो जाता. 22 लोगों के पास देश का 70 फीसदी पैसा है. रेलवे को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. 500 की शर्ट आदिवासी खरीदता है, जितनी जीएसटी वो देता है उतनी ही जीएसटी अडानी भी देते हैं. आप बिजली का स्वीच ऑन करते हैं उसका पैसा भी अडानी को जा रहा है''.

''हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं. आज के वक्त में पुरुष और महिलाएं दोनों बाहर काम कर रहे हैं. महिलाएं 8 घंटे बाहर काम करती हैं फिर आठ घंटे घर में काम करती हैं. घर में जो काम करती हैं उसके लिए उनको 1 रुपए भी नहीं मिलता. कांग्रेस पार्टी नई योजना लेकर आई है महालक्ष्मी योजना. हर परिवार में से एक महिला का नाम चुनेंगे और उसे साल में 1 लाख रुपए देंगे. टका टका टका टक पैसा बैंक अकाउंट में चला जाएगा. क्रांतिकारी स्कीम है. दुनिया में किसी ने नहीं किया है जो हम करने जा रहे हैं''. : राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

''मीडिया में एक भी दलित,आदिवासी एंकर नहीं'': राहुल गांधी ने मीडिया हाउस के मालिकों पर भी निशाना साधा राहुल गांधी बोले कि ''मीडिया के मालिक और एंकर्स में एक भी दलित और आदिवासी नहीं हैं. कभी किसान का मुद्दा टीवी पर आपने नहीं देखा होगा. मीडिया के मालिक अरबपति हैं. उनकी शादियां दिखाई जाती हैं गरीबों और किसानों की खबरें नहीं आती हैं''.

नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को नोटबंदी और जीएसटी से काफी तंग किया है. बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. अडानी के बेटा बेटी टेम्पररी काम करते हैं. अप्रेंटिशिप करते हैं. ऐसी सुविधाएं आम युवाओं को नहीं मिलती. हम करोड़ों ग्रेजुएट्स को अप्रेंटिशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. पहली नौकरी पक्की. आपको अधिकारी मिलेगा. हिंदुस्तान की सरकार गारंटी देगी. आपको अस्पताल, कंपनी में एक साल का अप्रेंटिशिप मिलेगी. साल में एक लाख रुपए आपको दिया जाएगा. एक साल में आपको बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आपको आगे बेहतर काम मिल सके. इन तरीकों से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं. : राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

''हम 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन देंगे'': राहुल गांधी ने कहा कि ''हम MSP यानि मिनिमम सपोर्ट प्राइस किसानों को देने जा रहे हैं. हम एमएसपी पर कानून बनाने जा रहे हैं. मजदूरों को 400 रुपए एक दिन का मेहनताना देंगे. आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन राशि दोगुना कर देंगे. हम आपको 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन देंगे ये वादा करते हैं''.

बिलासपुर लोकसभा सीट का इतिहास: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में है इसलिए बिलासपुर को न्यायधानी के नाम से भी जाना जाता है. बिलासपुर लोकसभा सीट के भीतर आठ विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, मुंगेली, लोरमी शामिल है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. 2019 के चुनाव में बीजेपी से अरुण साव ने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने तोखन साहू को मैदान में उतारा है. तोखन साहू का मुकाबला कांग्रेस के देवेंद्र यादव से है. बिलासपुर लोकसभा सीट पर साहू समाज के वोटरों की संख्या काफी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लखन लाल साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला को बड़े मार्जिन से हराया था.

राहुल के बयान पर बीजेपी की आपत्ति: बिलासपुर के सकरी में राहुल गांधी के दिए भाषण पर बीजेपी ने आपत्ति उठाई है. बीजेपी ने कहा कि जब भी वे लोग कोई बिल लेकर लाते हैं तो राहुल गांधी उसे फाड़ देते हैं. बीजेपी ने कहा आरक्षण पर जो वीडियो अमित शाह जी का जारी किया गया उसके साथ छेड़छाड़ किया गया है ये साफ हो गया है. वीडियो तेलंगाना के कांग्रेस विंग की ओर से जारी किया गया है. कांग्रेस की चालाकी जनता जान चुकी है.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का रण, बिलासपुर से हल्ला बोलेंगे राहुल गांधी, जांजगीर में खड़गे संभालेंगे कमान - Chhattisgarh Lok Sabha elections
'हिंदुस्तानियों की सरकार' राहुल गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस को वोट करने की अपील की - Lok Sabha election 2024
लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के बाद कांग्रेस का दावा- राहुल तोड़ेंगे अपना रिकॉर्ड - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : Apr 29, 2024, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.