नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईडी और सीबीआई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक पुराना वीडियो जारी किया है जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि 'अगर सीबीआई और ईडी ठीक से अपना काम करती तो ये सब नहीं होता.'
राहुल ने कहा कि 'ईडी और सीबीआई को ये सोचना चाहिए कि ये जो सब वह कर रहे हैं, किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी, और फिर कार्रवाई होगी. ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी दे रहा हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि 'जब सरकार बदलेगी तो 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है.'
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल ने 'नारी न्याय' गारंटी का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को कहा कि 50 प्रतिशत सरकारी पदों पर महिलाओं की भर्ती से देश की हर महिला सशक्त होगी और सशक्त महिलाएं भारत की तकदीर बदल देंगी.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'आज भी 3 में से सिर्फ एक महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? 10 सरकारी नौकरियों में से बस एक पद पर महिला क्यों है?'
उन्होंने सवाल किया, 'क्या भारत में महिलाओं की आबादी 50 प्रतिशत नहीं है? क्या उच्च माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक महिलाओं की मौजूदगी 50 प्रतिशत नहीं है? अगर है तो फिर सिस्टम में उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों?'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस चाहती है - 'आधी आबादी, पूरा हक़', हम समझते हैं कि महिलाओं की क्षमता का पूरा उपयोग तभी होगा जब देश को चलाने वाली सरकार में महिलाओं का बराबर योगदान होगा.'