नई दिल्ली: संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'हिंदू' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मोर्चा खोल दिया है. संसद सत्र के छठे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा को नीट समेत कई मुद्दों पर घेरा. राहुल ने हिन्दू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, NEET, बेरोजगारी, नोटबंदी, GST, MSP जैसे कई मुद्दों पर बात की. बीजेपी साथ साथ सरकार की तरफ से भी अयोध्या के मुआवजे मामले पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जवाब दिया. वहीं, बीजेपी सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, राहुल गांधी को सुधरना होगा.
राहुल गांधी के हिंदुत्व पर किए गए प्रहार को लेकर बीजेपी के सांसद दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि, यह तो साफ हो गया है कि, राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि, राहुल गांधी पूरे चुनाव में हिंदू होने का नाटक और ड्रामा करते हैं और उनका हिंदू विरोधी मानसिकता साफ-साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को सुधरना होगा.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा की राहुल गांधी कह रहे की हिंदू हिंसक होते हैं... जो एक चींटी के मरने पर भी प्रायश्चित करते हैं, जो गरीबों को भोजन बांटते हैं,प्यासे को पानी पिलाते है... उस हिंदू धर्म पर राहुल प्रहार कर रहे हैं. इनकी भावनाओं से सदन दुखी है और खुद उनके सांसद भी दुखी हैं. उन्होंने कहा की झूठ बोलकर हमलावर नही हुआ जाता है. उन्होंने कहा कि, वो (राहुल गांधी) सदन को गुमराह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, आज भी राहुल परिपक्व भाषण नहीं दे पा रहे हैं जो कि बहत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
राहुल गांधी ने अयोध्या में लोगों को मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाया. इस पर बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि, अयोध्या में सरकार ने पर्याप्त मुआवजा दिया है. उन्होंने कहा की राहुल के अयोध्या पर लगाए आरोप सरासर गलत है. सभी को मुआवजा दिया गया है.अयोध्यावासी ने अपना जीवन लगा दिया मंदिर आंदोलन में और आज वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल ने ऐसा क्या कहा कि लोकसभा में पीएम मोदी समेत छह मंत्रियों को देना पड़ गया जवाब, जानें