ETV Bharat / bharat

हरियाणा में राहुल गांधी ने चौंकाया, अचानक करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे, अमेरिका में घायल युवक के परिजनों से की मुलाकात - Rahul Gandhi

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Rahul Gandhi in Haryana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक हरियाणा पहुंचे. करनाल के घोघड़ीपुर गांव में उन्होंने अमित के परिजनों से मुलाकात की. अमित अमेरिका में रहता है. जो सड़क हादसे में घायल हो गया था.

Rahul Gandhi in Haryana
Rahul Gandhi in Haryana (Etv Bharat)
हरियाणा में राहुल गांधी ने चौंकाया, अचानक करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे, (Etv Bharat)

करनाल: शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने अमित के परिजनों से मुलाकात की. अमित अमेरिका में रहता है. वहां अमित सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसका इलाज जारी है. जब राहुल गांधी अमेरिका गए थे, तो वहां पर वो अमित से मिलकर आए थे. अब राहुल गांधी ने भारत वापस आकर करनाल के घोघड़ीपुर गांव में अमित के परिजनों से मुलाकात की है.

राहुल गांधी ने वादा निभाया: जब राहुल गांधी अमेरिका गए थे, तब उन्हें पता चला था कि हरियाणा के करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव का युवक अमेरिका में ही रहता है. सड़क हादसे में वो घायल हो गया. खबर मिलते ही राहुल गांधी ने अमेरिका में घायल अमित से मुलाकात की. वहां उन्होंने अमित से वादा किया कि वो भारत लौटने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे और वहां से अमित के पास वीडियो कॉल भी करेंगे. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अमित से किया वादा निभाया.

अमेरिका में रह रहे अमित के परिजनों से की मुलाकात: राहुल गांधी ने वीडियो कॉल के जरिए अमेरिका में अमित से बातचीत भी की. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित नाम का युवक अमेरिका में डेढ़ साल से रह रहा है. जिसका हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था. राहुल गांधी ने पहले अमेरिका में अमित से मुलाकात की अब यहां पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की है. करीब डेढ़ घंटा रुकने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वो अपने साथ देसी घी का चूरमा भी लेकर गए.

अचानक करनाल पहुंचकर चौंकाया: हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दौरे के बारे में ना तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी और ना ही पुलिस प्रशासन को जानकारी. वो सुबह पांच बजे अचानक घोघड़ीपुर गांव में पहुंच गए. यहां करीब डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी अमित के परिजनों के साथ रहे. राहुल गांधी के आने की जानकारी गांव में किसी को नहीं थी. उनके गांव में आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज, फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानिए हरियाणा के लिए कांग्रेस के 7 वादे - Congress Manifesto for Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, घोषणापत्र में 20 चुनावी वादे - Haryana BJP manifesto

हरियाणा में राहुल गांधी ने चौंकाया, अचानक करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे, (Etv Bharat)

करनाल: शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने अमित के परिजनों से मुलाकात की. अमित अमेरिका में रहता है. वहां अमित सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसका इलाज जारी है. जब राहुल गांधी अमेरिका गए थे, तो वहां पर वो अमित से मिलकर आए थे. अब राहुल गांधी ने भारत वापस आकर करनाल के घोघड़ीपुर गांव में अमित के परिजनों से मुलाकात की है.

राहुल गांधी ने वादा निभाया: जब राहुल गांधी अमेरिका गए थे, तब उन्हें पता चला था कि हरियाणा के करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव का युवक अमेरिका में ही रहता है. सड़क हादसे में वो घायल हो गया. खबर मिलते ही राहुल गांधी ने अमेरिका में घायल अमित से मुलाकात की. वहां उन्होंने अमित से वादा किया कि वो भारत लौटने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे और वहां से अमित के पास वीडियो कॉल भी करेंगे. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अमित से किया वादा निभाया.

अमेरिका में रह रहे अमित के परिजनों से की मुलाकात: राहुल गांधी ने वीडियो कॉल के जरिए अमेरिका में अमित से बातचीत भी की. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित नाम का युवक अमेरिका में डेढ़ साल से रह रहा है. जिसका हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था. राहुल गांधी ने पहले अमेरिका में अमित से मुलाकात की अब यहां पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की है. करीब डेढ़ घंटा रुकने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वो अपने साथ देसी घी का चूरमा भी लेकर गए.

अचानक करनाल पहुंचकर चौंकाया: हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दौरे के बारे में ना तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी और ना ही पुलिस प्रशासन को जानकारी. वो सुबह पांच बजे अचानक घोघड़ीपुर गांव में पहुंच गए. यहां करीब डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी अमित के परिजनों के साथ रहे. राहुल गांधी के आने की जानकारी गांव में किसी को नहीं थी. उनके गांव में आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज, फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानिए हरियाणा के लिए कांग्रेस के 7 वादे - Congress Manifesto for Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, घोषणापत्र में 20 चुनावी वादे - Haryana BJP manifesto

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.