लखनऊ: Amethi Raebareli Lok Sabha Seat Result Date: उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम शुक्रवार की सुबह जारी कर दिए गए. कांग्रेस ने अब अप्रत्याशित रूप से रायबरेली लोकसभा सीट पर सोनिया गांधी की विरासत संभालने की जिम्मेदारी उनके बेटे राहुल गांधी को सौंपी है. पार्टी ने उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.
राजनीतिक हल्को में राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, अमेठी से पार्टी ने सोनिया गांधी के निजी सचिव रहे किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. इसी के साथ ही बीते कुछ दिनों से इन दोनों सीटों पर जो असमंजस की स्थिति बनी थी, उस पर से कांग्रेस ने पर्दा उठा दिया है.
इसी के साथ ही इस बार भी प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की संभावनाओं को पूरी तरह से ब्रेक लग गया है. वही राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर विपक्ष को कांग्रेस पर एक हमला करने का मौका भी मिला है.
रायबरेली व अमेठी लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इन दोनों लोकसभा सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि शुक्रवार यानी आज 3:00 बजे समाप्त हो रही है. नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जिसमें उसके खाते में 17 सीटें आई हैं. कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले 15 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. पर रायबरेली और अमेठी सीटों के लिए के पिछले 10 दिन से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
गांधी परिवार को रायबरेली और अमेठी सीट पर कौन लड़ेगा यह निर्णय लेना था. सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली सीट से कौन उम्मीदवार होगा, इसको लेकर बीते कई दिनों से राजनीति गर्म थी. सभी लोगों को उम्मीद थी कि सोनिया गांधी की विरासत उनकी बेटी प्रियंका गांधी संभाल लेंगी.
पर कांग्रेस ने अप्रत्याशित रूप से उनके स्थान पर राहुल गांधी को उनका वारिस बनाया है. राहुल गांधी अपनी परंपरागत अमेठी सीट को छोड़कर अपनी मां की सीट से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि रायबरेली व अमेठी लोकसभा सीट को लेकर बीते कई दिनों से गांधी परिवार में मंथन चल रहा था. राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने की सहमति तो दे दी थी पर वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह तय नहीं हुआ था. वहीं प्रियंका गांधी लगातार चुनाव लड़ने से इनकार कर रही थीं.
ऐसे में कांग्रेस ने एक सोची समझी रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से उनकी मां और उनके पिता राजीव गांधी सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने से उसका प्रभाव अमेठी पर भी दिखेगा. हालांकि, कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अमेठी छोड़ना राहुल गांधी की एक बड़ी भूल भी हो सकती है.
राहुल गांधी शुक्रवार की दोपहर में 12 बजे तक रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार उनके नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है. उनके नामांकन में मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी के उपस्थित होने की संभावना है.
प्रियंका गांधी आज फतेहपुर सीकरी में पार्टी के उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार के चुनावी कैंपेन में शामिल होने के लिए आ रही हैं. वहीं राहुल गांधी नामांकन दाखिल करने के बाद उड़ीसा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए निकल जाएंगे. ऐसे में दोपहर 12:00 से पहले ही उनके नामांकन करने की तैयारी है.