ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर I.N.D.I.A. गठबंधन ने दिखाई ताकत, राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना - Bharat Jodo Nyay Yatra

Bharat Jodo Nyay Yatra, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई में समापन हुआ. इस दौरान एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में I.N.D.I.A. अलायंस के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.

I.N.D.I.A. alliance
I.N.D.I.A. अलायंस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 17, 2024, 9:33 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 10:20 PM IST

मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में खत्म हो रही है. इस मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में I.N.D.I.A. अलायंस के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी की रविवार की बैठक में I.N.D.I.A. अघाड़ी की एकता दिखी.

इस बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बिहार विधानसभा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश विधानसभा विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला, वरिष्ठ नेता कल्पना सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी) के अलावा कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'हिंदू धर्म में एक शब्द होता है 'शक्ति'. हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है. राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है. महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि 'सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है. मैं जेल नहीं जाना चाहता. इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है.'

वहीं NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'महात्मा गांधी ने इसी शहर से 'छोड़ो हिंदुस्तान' का नारा दिया था, आज हमें (INDIA गठबंधन) भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना चाहिए.' इसके अलावा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'आज मैं देख रही हूं कि यहां हम अलग-अलग विचार और सोच के लोग जमा हुए हैं. यही हिंदुस्तान है. चुनाव आने वाले हैं और संविधान का सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट आपके हाथ में है.'

I.N.D.I.A. गठबंधन की मेगा रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'हम राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पूरे देश में यात्रा की... और एक संदेश देने का काम किया है, जो आज के दौर में बहुत जरूरी है. आज एक तरफ जहां नफरत फैलाई जा रही है, जहां संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है... वहां राहुल गांधी ने सभी लोगों को जोड़ने के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए, नफरत को हराने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं.'

वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'अदालत में शपथ लेते समय धर्मग्रंथों की शपथ नहीं लेनी चाहिए. देश हमारा अपना धर्म है.' ठाकरे ने कहा है कि 'देश बचेगा तो हम बचेंगे, चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, देश बड़ा है. यह महसूस किया गया कि देश में एक मजबूत सरकार होनी चाहिए. हालांकि, 2014 से देश में एक ही पार्टी की सरकार है. जब देश की जनता एकजुट हो जाए तो तानाशाह की छत्रछाया पर बैठकर बिगुल बजाएगी. देश की जनता मेरे साथ है. तुम टूटोगे नहीं.' ठाकरे ने 'अब की बार बीजेपी तड़ीपार' कहकर मोदी सरकार की आलोचना की है.

मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में खत्म हो रही है. इस मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में I.N.D.I.A. अलायंस के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी की रविवार की बैठक में I.N.D.I.A. अघाड़ी की एकता दिखी.

इस बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बिहार विधानसभा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश विधानसभा विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला, वरिष्ठ नेता कल्पना सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी) के अलावा कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'हिंदू धर्म में एक शब्द होता है 'शक्ति'. हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है. राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है. महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि 'सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है. मैं जेल नहीं जाना चाहता. इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है.'

वहीं NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'महात्मा गांधी ने इसी शहर से 'छोड़ो हिंदुस्तान' का नारा दिया था, आज हमें (INDIA गठबंधन) भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना चाहिए.' इसके अलावा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'आज मैं देख रही हूं कि यहां हम अलग-अलग विचार और सोच के लोग जमा हुए हैं. यही हिंदुस्तान है. चुनाव आने वाले हैं और संविधान का सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट आपके हाथ में है.'

I.N.D.I.A. गठबंधन की मेगा रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'हम राहुल गांधी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पूरे देश में यात्रा की... और एक संदेश देने का काम किया है, जो आज के दौर में बहुत जरूरी है. आज एक तरफ जहां नफरत फैलाई जा रही है, जहां संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है... वहां राहुल गांधी ने सभी लोगों को जोड़ने के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए, नफरत को हराने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं.'

वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'अदालत में शपथ लेते समय धर्मग्रंथों की शपथ नहीं लेनी चाहिए. देश हमारा अपना धर्म है.' ठाकरे ने कहा है कि 'देश बचेगा तो हम बचेंगे, चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, देश बड़ा है. यह महसूस किया गया कि देश में एक मजबूत सरकार होनी चाहिए. हालांकि, 2014 से देश में एक ही पार्टी की सरकार है. जब देश की जनता एकजुट हो जाए तो तानाशाह की छत्रछाया पर बैठकर बिगुल बजाएगी. देश की जनता मेरे साथ है. तुम टूटोगे नहीं.' ठाकरे ने 'अब की बार बीजेपी तड़ीपार' कहकर मोदी सरकार की आलोचना की है.

Last Updated : Mar 17, 2024, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.