ETV Bharat / bharat

दिल्ली: राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट, कहा- हमारा लक्ष्य संविधान को बचाना - RAHUL GANDHI RALLY DELHI

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 9:14 PM IST

Updated : May 18, 2024, 10:29 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए राहुल गांधी ने मांगा वोट
दिल्ली में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए राहुल गांधी ने मांगा वोट (Etv Bharat reporter)

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर इंड‍िया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसको देखते हुए चुनाव प्रचार के दौरान आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य संविधान को बचाने का है. हिंदुस्तान, गरीबों और पिछड़ों को बचाना है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने खुल कर कहा है कि मौका मिला तो संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे.

छोटे व्यापारियों का मोदी ने शोषण किया: राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने 22 से 25 बड़े लोगों के लिए काम किया. चांदनी चौक में मध्यम और छोटे व्यापारी काम करते हैं. मोदी बता दें उन्होंने यहां 10 साल में क्या काम किया है. नोटबंदी की, कैश फ्लो कम हुआ. जीएसटी को ठीक ढंग से लागू नहीं किया. छोटे व्यापारियों का एक रुपया माफ नहीं किया, मजदूरों का रुपया माफ नहीं किया. बड़े अरबपतियों का पैसा माफ किया. रेलवे को निजी हाथों में दे रहे हैं. लालकिले का ठेका किसी को दे दिया, जबकि ये राष्ट्रीय पहचान है.

मोदी से बहस को तैयार राहुल गांधी: मंच से राहुल गांधी ने कहा कि दो तीन बुद्धिजीवियों और कुछ पत्रकारों ने पत्र लिखा कि लोकतंत्र में डिबेट होना चाहिए. हम तैयार हैं, कहीं भी किसी भी टाइम बहस करने को तैयार है. पीएम मोदी बहस करने को तैयार नहीं होंगे. क्योंकि मैं सवाल करूंगा अडानी और उनके रिश्ते पर, इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर, अग्निवीर योजना पर, कोरोना में जब लोग मर रहे थे तब थाली क्यों बजवाई. ऐसे तमाम सवाल है जिसका जवाब मोदी जी के पास नहीं हैं, वो फंस जाएंगे.

रैली में राहुल गांधी की कही मुख्य बातें:

  • बेरोजगारों को पहली नौकरी देंगे. ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर्स को नौकरी देंगे.
  • सेना में अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे. जीएसटी को आसान बनाएंगे.
  • व्यापारियों को बैंक लोन देंगे.
  • मोदी के सामने जो खड़ा होता है, उनके सामने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स बिठा देते हैं.
  • केजरीवाल को जेल में डाला, हेमंत सोरेन को जेल में डाला.

महालक्ष्मी योजना से महिलाओं को देंगे 1 लाख रुपये: राहुल ने कहा कि हम महालक्ष्मी योजना लाए हैं. इसके बारे में लोगों को समझाना होगा. पीएम मोदी ने 22 अरबपति बनाए. हम चांदनी चौक में लखपति बनाएंगे. जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनकी लिस्ट बनेगी. उस परिवार की एक महिला के अकाउंट में साल के 1 लाख रुपये डाल देंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी के साथ शामिल नहीं होंगे केजरीवाल

ये भी पढ़ें: कांग्रेस वालों आर्ट‍िकल 370 को वापस लाने का सपने छोड़ दो, वर्ना लेने के देने पड़ जाएंगे - पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: मेरा कोई वारिस नहीं, 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर इंड‍िया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसको देखते हुए चुनाव प्रचार के दौरान आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य संविधान को बचाने का है. हिंदुस्तान, गरीबों और पिछड़ों को बचाना है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने खुल कर कहा है कि मौका मिला तो संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे.

छोटे व्यापारियों का मोदी ने शोषण किया: राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने 22 से 25 बड़े लोगों के लिए काम किया. चांदनी चौक में मध्यम और छोटे व्यापारी काम करते हैं. मोदी बता दें उन्होंने यहां 10 साल में क्या काम किया है. नोटबंदी की, कैश फ्लो कम हुआ. जीएसटी को ठीक ढंग से लागू नहीं किया. छोटे व्यापारियों का एक रुपया माफ नहीं किया, मजदूरों का रुपया माफ नहीं किया. बड़े अरबपतियों का पैसा माफ किया. रेलवे को निजी हाथों में दे रहे हैं. लालकिले का ठेका किसी को दे दिया, जबकि ये राष्ट्रीय पहचान है.

मोदी से बहस को तैयार राहुल गांधी: मंच से राहुल गांधी ने कहा कि दो तीन बुद्धिजीवियों और कुछ पत्रकारों ने पत्र लिखा कि लोकतंत्र में डिबेट होना चाहिए. हम तैयार हैं, कहीं भी किसी भी टाइम बहस करने को तैयार है. पीएम मोदी बहस करने को तैयार नहीं होंगे. क्योंकि मैं सवाल करूंगा अडानी और उनके रिश्ते पर, इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर, अग्निवीर योजना पर, कोरोना में जब लोग मर रहे थे तब थाली क्यों बजवाई. ऐसे तमाम सवाल है जिसका जवाब मोदी जी के पास नहीं हैं, वो फंस जाएंगे.

रैली में राहुल गांधी की कही मुख्य बातें:

  • बेरोजगारों को पहली नौकरी देंगे. ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर्स को नौकरी देंगे.
  • सेना में अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे. जीएसटी को आसान बनाएंगे.
  • व्यापारियों को बैंक लोन देंगे.
  • मोदी के सामने जो खड़ा होता है, उनके सामने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स बिठा देते हैं.
  • केजरीवाल को जेल में डाला, हेमंत सोरेन को जेल में डाला.

महालक्ष्मी योजना से महिलाओं को देंगे 1 लाख रुपये: राहुल ने कहा कि हम महालक्ष्मी योजना लाए हैं. इसके बारे में लोगों को समझाना होगा. पीएम मोदी ने 22 अरबपति बनाए. हम चांदनी चौक में लखपति बनाएंगे. जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनकी लिस्ट बनेगी. उस परिवार की एक महिला के अकाउंट में साल के 1 लाख रुपये डाल देंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी के साथ शामिल नहीं होंगे केजरीवाल

ये भी पढ़ें: कांग्रेस वालों आर्ट‍िकल 370 को वापस लाने का सपने छोड़ दो, वर्ना लेने के देने पड़ जाएंगे - पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: मेरा कोई वारिस नहीं, 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Last Updated : May 18, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.