ETV Bharat / bharat

कौन है वह शख्स जिसने तिरुपति मंदिर में दान किए 21 करोड़ रुपये, जानें - Tirupati Balaji Temple

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 14, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 3:18 PM IST

पंजाब के एक उद्योगपति हाल ही में आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर दर्शन करने गए थे. वहां पर उन्होंने 21 करोड़ रु. का चेक दान किया. इसके बाद वह सुर्खियों में बने हैं. हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर वह शख्स कौन है, जिसने इतनी बड़ी राशि मंदिर में दान किया है. आइए हम उनके बारे में बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Rajinder Gupta
परिवार के साथ चेक प्रदान करते हुए राजिंदर गुप्ता (Social Site of Tirumala Tirupati Devasthanams)

लुधियाना : पंजाब के एक बड़े उद्योगपति ने तिरुपति मंदिर के लिए 21 करोड़ रु. का चेक प्रदान किया है. इसके बाद वह लगातार खबरों में बने हुए हैं. उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनका नाम है राजिंदर गुप्ता. वह ट्राइडेंट इंडस्ट्री के मालिक हैं. यह टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी है. वह मंगलवार को तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे थे. उनके साथ उनका परिवार भी था.

ग्रुप की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक उन्होंने ये पैसे मंदिर प्रशासन को जन कल्याण समेत कई कार्यों के लिए दिया है. राजिंदर गुप्ता ने लुधियाना शहर से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. उसके बाद इसे धीरे-धीरे कर पूरे राज्य में फैलाया और अब यह देश के कई शहरों में अपना एक मुकाम बना चुका है.

कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस लुधियाना में है. कंपनी के अन्य ऑफिस उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में हैं. कंपनी का सालाना कारोबार पांच हजार करोड़ रु. का बताया जाता है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बुधनी (एमपी) और बरनाला में है.

ट्राइडेंट का कपड़ा न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई, जहां विदेशी ग्राहकों ने उनके उत्पादों की सराहना की. ट्राइडेंट का सूती कपड़ा बाजार में काफी लोकप्रिय है. साल 2007 में, राजेंद्र गुप्ता को व्यवसाय में उनकी उपलब्धियों और विशिष्ट सेवाओं के लिए भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें : कुछ भी...' जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाडिया संग तिरुपति में शादी पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

लुधियाना : पंजाब के एक बड़े उद्योगपति ने तिरुपति मंदिर के लिए 21 करोड़ रु. का चेक प्रदान किया है. इसके बाद वह लगातार खबरों में बने हुए हैं. उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनका नाम है राजिंदर गुप्ता. वह ट्राइडेंट इंडस्ट्री के मालिक हैं. यह टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी है. वह मंगलवार को तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे थे. उनके साथ उनका परिवार भी था.

ग्रुप की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक उन्होंने ये पैसे मंदिर प्रशासन को जन कल्याण समेत कई कार्यों के लिए दिया है. राजिंदर गुप्ता ने लुधियाना शहर से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. उसके बाद इसे धीरे-धीरे कर पूरे राज्य में फैलाया और अब यह देश के कई शहरों में अपना एक मुकाम बना चुका है.

कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस लुधियाना में है. कंपनी के अन्य ऑफिस उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में हैं. कंपनी का सालाना कारोबार पांच हजार करोड़ रु. का बताया जाता है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बुधनी (एमपी) और बरनाला में है.

ट्राइडेंट का कपड़ा न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई, जहां विदेशी ग्राहकों ने उनके उत्पादों की सराहना की. ट्राइडेंट का सूती कपड़ा बाजार में काफी लोकप्रिय है. साल 2007 में, राजेंद्र गुप्ता को व्यवसाय में उनकी उपलब्धियों और विशिष्ट सेवाओं के लिए भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें : कुछ भी...' जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाडिया संग तिरुपति में शादी पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

Last Updated : Aug 14, 2024, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.