करनाल: फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर हरियाणा में भी विरोध शुरू हो गया है. हरियाणा के कई जिलों में सिख समाज के लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वो किसी कीमत पर फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि ये फिल्म देश का भाईचारा बिगाड़ने वाली है.
सिख समाज ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन
हरियाणा के करनाल जिले में सिख एकता दल के लोगों ने भी फिल्म इमरजेंसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. करनाल के मूवी हॉल के प्रबंधन से उन्होंने फिल्म रिलीज नहीं करने की अपील की. इसके साथ ही सिख समाज के लोगों ने करनाल एडीसी को राज्यपाल और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा. सिख एकता दल की तरफ से बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने करनाल के सेक्टर 12 मॉल में जाकर पहले हॉल के प्रबंधन से मुलाकात की और हॉल में फिल्म ना लगाने की मांग की. उसके बाद सभी सदस्य करनाल के सेक्टर 12 गए और वहां पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ मुलाकात की और गृह मंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
फिल्म का विरोध क्यों हो रहा है ?
सिख समाज के लोगों ने कहा कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य दिखाये गये हैं जिससे सिख समाज की छवि खराब की जा रही है और उनकी भावना को ठेस पहुंचती है. कंगना रनौत अक्सर विवादों और चर्चा में रहती है. कभी उनका बयान तो कभी उनकी फिल्म. किसान आंदोलन को लेकर दिए गये उनके बयान को लेकर पंजाब और हरियाणा में पहले ही लोगों में गुस्सा है. अब उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी सिख नाराज नजर आ रहे हैं. कंगना रनौत खुद इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने ही किया है.
पूरे देश में विरोध की चेतावनी
सिख एकता दल के सदस्यों का कहना है कि इस फिल्म पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए. फिल्म का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. फिल्म सिख समाज के खिलाफ गलत तस्वीर प्रस्तुत करती है. सिख समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया जायेगा. बहरहाल फिल्म के विरोध को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
6 सितंबर को रिलीज होनी थी इमरजेंसी
कंंगना रनौत निर्देशित फिल्म इमरजेंसी पूरे देश में 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन उनकी फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इसलिए उसकी रिलीज डेट फिलहाल आगे बढ़ा दी गई है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई सीन काटने की बात कही है. इस पर कंगना रनौत ने भी बयान दिया और कहा है कि उनसे कई ऐसे दृश्य काटने को कहा जा रहा है जिसके बिना फिल्म बन नहीं सकती है. अगर वो कुछ दिखायेंगी ही नहीं तो फिल्म बचेगा क्या.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' टली, इन 2 साउथ फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर रास्ता साफ