अमेठी: Amethi Lok Sabha Seat Result Date: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नामांकन के अंतिम दिन की सुबह कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. अमेठी से कांग्रेस ने सोनिया गांधी के निजी सचिव रहे किशोरी लाल शर्मा को उतारा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के नामांकन में अमेठी पहुंची. जहां प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ रोड शो किया. प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए.
रोड शो के बीच प्रियंका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम यह चुनाव आपके लिए लड़ रहे हैं. हम आपके साथ खड़े हैं. आज 3 मई है और आज से चुनाव तक हम आपके साथ रहेंगे.
इससे पहले प्रियंका गांधी अमेठी कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा के नामांकन में शामिल होने पहुंचीं. प्रियंका गांधी का काफिला सीधे कांग्रेस कार्यालय के सामने रोड शो के लिए तैयार रथ के पास पहुंचा. उनके साथ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी रहे.
प्रियंका गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव तक हम आपके साथ रहकर किशोरी लाल जी को जीत दिलाएंगे. इनको यहां से सांसद बनाएंगे. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. हमें आपकी आवाज उठानी है.
उन्होंने कहा कि केएल शर्मा 48 साल से अमेठी की सेवा कर रहे हैं. यहां की गली-गली गांव गांव यह जानते हैं. अमेठी की क्या जरूरत है और क्या समस्याएं हैं, हर चीज से वाकिफ हैं. यह लड़ाई आप लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़िए.