रामनगर (उत्तराखंड): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली बार कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा चेहरा चुनावी प्रचार में नजर आया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंचीं, जहां उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया और गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए वोट की अपील की.
प्रियंका गांधी कुमाऊंनी परिधान पिछौड़ा पहने नजर आईं. रामनगर के साथ अपना खास रिश्ता बताते हुए प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ बहुत छुट्टियां यहां बिताई हैं. उनको जब भी मौका मिलता था तो पुरानी दिल्ली वाली ट्रेन से दोनों बच्चों को लेकर यहां आ जाती थीं. कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में वो रही हैं. वहां जंगल में छोटा सा बाबा सिद्धबली मंदिर है और 13 साल की उम्र से उस मंदिर से उनकी आस्था जुड़ी है. वो जब भी यहां आती थीं तो बिना उस मंदिर से माथा टेके नहीं जाती थीं.
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि वो क्या सुनना चाहते हैं- राजनीतिक भाषण या सच्चाई? जवाब में सच्चाई सुनकर प्रियंका ने कहा कि बातचीत के जरिए वो जनता को सच्चाई सुनाएंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता होती है और 5 सालों में एक बार मौका मिलता है कि आप वोट से अपना भविष्य बदल सकते हैं.
पीएम मोदी के भाषणों पर कसा तंज: प्रियंका ने कहा कि, यहां आने से पहले उन्होंने पीएम मोदी का हाल ही में ऋषिकेश रैली में दिया भाषण सुना, जिसे सुनकर उन्हें लगा कि ये तो 5 साल पुराना भाषण है. पीएम वही कह रहे थे जो बातें उन्होंने 5 साल पहले कही थीं. पीएम मोदी कहते हैं कि उत्तराखंड और हिमाचल को वो देवभूमि मानते हैं. इसलिए उनके मन में इस दो राज्यों के लिए खास जगह है लेकिन आपदा के समय जब हिमाचल को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वो कहीं नहीं दिखे. आपदाग्रस्त हिमाचल में कांग्रेस का एक-एक नेता राहत कार्य में जुटा हुआ था. लेकिन भाजपा का एक भी नेता वहां नहीं दिखा. यहां तक कि, जिस भूमि को वो देवभूमि कहते थे वहां के लोगों के लिए राहत का एक पैसा नहीं दिया. क्योंकि केंद्र सरकार देना नहीं चाह रही थी. हिमालय उनके लिए सिर्फ चुनाव के समय देवभूमि थी, जब आपदा के समय लोग संकट में थे तो वो देवभूमि नहीं रही.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी और खासकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की आदत बन गई है कि जब वो मंच पर आते हैं तो देवभूमि, धर्म जैसे शब्द बोलते हैं. लेकिन सच्चाई ये है हिंदू धर्म में आस्था का सबसे बड़ा प्रमाण त्याग होता है, सच्ची श्रद्धा तभी होती है जब त्याग कर सकें.
परिवार को कहते हैं बुरा-भला: प्रियंका ने कहा कि उनके परिवार को बेहद बुरा भला कहा जाता है. लेकिन उन्होंने और उनके परिवार ने शहादत देखी है. 19 साल की उम्र में अपने पिता की टूटी हुई लाश अपनी मां के सामने रखी है. उनके शहीद पिता का अपमान किया जाता है लेकिन हम चुप रहते हैं क्योंकि इस देश में हमारी आस्था नहीं टूटती. हमारी श्रद्धा चुनावी भाषणों के लिए नहीं है.
सैनिकों को लेकर रखी अपनी बात: प्रियंका ने वन रैंक वन पेंशन और सैनिकों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के भाषणों में सैनिकों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन ये वही हैं जो अग्निवीर लेकर आए. एक तरफ देश का नौजवान देशभक्ति की भावना से दौड़ लगाता है, वर्जिश करता है लेकिन केंद्र सरकार अग्निवीर जैसी योजना ले आती है और कहती है कि सेना में भर्ती केवल 4 सालों की होगी. इससे जितने भी नौजवान हैं जो हर प्रदेश में तैयारी कर रहे थे कि हम सरहद पर जाएंगे, देश की रक्षा करेंगे, लेकिन उनकी आशाएं टूट गईं.
संघर्ष में है आम जनता: प्रियंका ने देश की बेरोजगारी, महंगाई पर जोर देते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि आज देश की जनता संघर्ष में है. युवा मेहनत से इम्तिहान देते हैं तो पेपर लीक हो जाता है, 20-20 लाख रुपए में नौकरियां बिक जाती हैं. प्रियंका ने सवाल किया कि ये घोटाले किसके राज में हो रहे हैं क्योंकि पिछले 10 सालों से तो कांग्रेस का राज नहीं है. बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार रही है.
प्रियंका ने कहा कि, बीजेपी कहती है कि इस बार 400 पार लेकिन 10 सालों में इन्होंने क्या किया? ये कहते हैं बीते 75 सालों में कुछ नहीं हुआ, अगर कुछ नहीं हुआ होता तो उत्तराखंड में इतना हुनर कहां से आया, प्रदेश भर में कहां से आए आईआईटी-आईआईएम-एम्स कहां से आए.
बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि, उत्तराखंड राज्य की ये हालत है कि लोग रोजगार न होने के चलते यहां से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुछ लोगों से उनकी बात हुई जो उत्तराखंड से पलायन करके वहां आए थे. जब उनसे पूछा गया कि घर कब जाते हो और वहां क्यों नहीं रहते तो उनका कहना था कि घर तो पहाड़ों में है लेकिन वहां नौकरी-रोजगार नहीं है.
ऐसा ही एक और वाक्या बताते हुए प्रियंका ने कहा कि, कुछ दिनों पहले वो विदेश में थीं. वहां एक रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति ने उनके साथ फोटो खींचाने को कहा. उस व्यक्ति ने बताया कि वो उत्तराखंड से है और वहां खाना बनाने का काम करता है. प्रियंका ने ये सभी उदाहरण देते हुए कहा कि कितने सारे लोग उत्तराखंड से बाहर विदेश में बसे हुए हैं लेकिन अपने प्रदेश में उनको रोजगार नहीं मिल रहा.
मुद्दों पर लड़ो चुनाव: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनतो को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि वो सीधे तौर पर एक ही बात कहते हैं कि चुनाव लड़ना है तो मुद्दों पर लड़ो. 10 साल में जनता ने सब कुछ देख लिया है. जनता चाहती है कि मुद्दों पर चुनाव लड़ाया जाए और ये मुद्दे हैं महंगाई, रोजगार. पेपर लीक में 20-20 लाख के रोजगार बिक रहे हैं और नौजवान बेरोजगार बैठे हैं, क्योंकि इनके लिए सरकार की कोई स्कीम नहीं है, जो भी स्कीमें है वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं. देश की संपत्ति जो हमारे पूर्वजों ने बनाई हैं वो उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि, इनकी एक ही स्कीम है कि देश में सारी संपत्ति अपने दोस्तों को दे दें ताकि सत्ता में रह पाएं, इसलिए जनता को समझाना पड़ेगा कि आज उनके साथ क्या हो रहा है.
देश वो नहीं वो टीवी पर दिख रहा है: प्रियंका ने कहा कि चुनाव के समय टीवी पर, बड़ी-बड़ी होर्डिंग पर ये दिख रहा है बहुत तरक्की हो रही है लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है. सिर्फ एक ही सवाल होना चाहिए कि 'क्या मेरे जीवन में तरक्की आई है कि नहीं?'
क्या है कांग्रेस का विजन: प्रियंका ने बताया कि, सरकार में आते ही पेपर लीक जैसे घोटालों के लिए सख्त कानून लाया जाएगा, एक जॉब कैलेंडर लाया जाएगा जिसमें नियुक्ति का दिन, एग्जाम का दिन और रिजल्ट का दिन पहले से तय होगा. अगर उस कैलेंडर से किसी ने छेड़छाड़ की तो उसपर सख्ती से कार्रवाई होगी. केंद्र में खाली पड़े 30 लाख पदों को सरकार बनते ही भरा जाएगा, लोगों को रोजगार दिया जाएगा. 5 हजार करोड़ का एक फंड होगा ताकि नौजवान उसे अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें.
प्रियंका ने सवाल उठाया कि कांग्रेस का ये विजन लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा? क्योंकि लोगों की जागरूकता पर आक्रमण हो रहा है. लोगों के पास जानकारी पहुंच ही नहीं रही है. टीवी-सोशल मीडिया पर केवल पीएम मोदी की प्रशंसा हो रही है.
नारी शक्ति पर मौन बीजेपी: नारी शक्ति पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, पीएम मोदी कहते हैं कि वो महिलाओं के लिए आरक्षण लेकर आए लेकिन फिर पता चला कि वो आरक्षण तो 5 सालों के लिए लागू ही नहीं होगा. उन्होंने पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि अंकिता की हत्या करने वाले को संरक्षण मिल रहा है, हाथरस-उन्नाव में लड़की के साथ अत्याचार करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है. मणिपुर में एक महिला के साथ अत्याचार हुआ तो उन लोगों को भी संरक्षण दिया गया. प्रियंका ने सवाल किया कि जब ओलंपिक मेडल जीतकर आई महिला रेसलर्स के साथ सड़क पर अत्याचार किया गया तब पीएम कहां थे?
किसान आंदोलन का जिक्र: प्रियंका ने सवाल उठाया कि किसान निधि की बात करने वाले तब कहां रहते हैं जब किसानों पर जब आपदा आती है. जब किसान आंदोलन कर रहा था तब उनके पास कोई नहीं गया. किसान ठंड में दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे, उनका बिजली-पानी काटा गया. उस वक्त पीएम दुनिया भ्रमण कर रहे थे लेकिन जब चुनाव का समय पास आया तब सत्ता के लिए किसानों के काले कानून वापस ले लिए गए. जब तक चुनाव नहीं आया था तब तक किसान सड़क पर बैठा रहा और किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की.
GST माफ करेगी कांग्रेस: प्रियंका ने कहा कि केंद्र द्वारा लगाई गई जीएसटी है सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदारों, अपना कारोबार करने वालों और किसानों को होता है. क्योंकि किसान खेती के लिए जिस भी चीज का इस्तेमाल करता है हर उस चीज पर जीएसटी लगी हुई है. महंगाई उसके लिए आसमान छू रही है. किसान की कमाई कम होती जा रही है. खेती से रोजगार भी कम होता जा रहा है. उन्होंने गारंटी दी कि कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए खेती में इस्तेमाल हर चीज को जीएसटी से मुक्त कर देगी. कांग्रेस छोटे-छोटे कारोबारी को मजबूत बनाना चाहती है ताकि इसे रोजगार बने.
कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही एमएसपी को कानून बनाया जाएगा. हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी बंजर वादियों का कल्टीवेशन क्लस्टर में किया जाएगा ताकि यहां पर भी मशरूम हल्दी जैसी चीजें उगाई जा सकें और उनका निर्यात किया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में स्वास्थ्य की सुविधाएं एक-एक गांव में लाना चाहती है.
प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि, पीएम मोदी कहते हैं कि मैं ईमानदार हूं बाकी सब भ्रष्ट हैं, दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया, जो मुख्यमंत्री उनके नहीं है उन पर केस कर दिया. राहुल गांधी का घर ले लिया, उनपर कई केस कर दिए ताकि वो इधर से उधर दौड़ते रहें. विपक्ष पर दवाब डालने के लिए सारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर लिया. हिमाचल में विधायकों को इधर से उधर करने के लिए पैसे दे दिए. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी इन्ही सब कामों में व्यस्त है इसलिए वो लोगों के रोजगार और महंगाई के बारे में भूल गए हैं.
इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रहार: हाल ही में इलेक्टोरल बॉन्ड खुलासे को लेकर प्रियंका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद इलेक्ट्रिकल बॉन्ड का खुलासा हुआ जिसमें पता चला कि बीजेपी द्वारा बड़े पैमाने पर चंदा लिया गया. ठेका देकर चंदा लिया गया.
कांग्रेस की गारंटी है कि वो हर गरीब महिला को एक लाख रुपए सालाना देगी, युवाओं के पास रोजगार नहीं है तो सरकार उसे पैसा देगी जब तक उसे रोजगार नहीं मिलता. अंत में प्रियंका ने गढ़वाल क्षेत्र की जनता से अपील की कि वो सभी सच्चाई जानें. इस बार जनता की सरकार बननी चाहिए. ऐसी सरकार बननी चाहिए जिसके लिए जनता सर्वोपरि है.
ये भी पढ़ेंः
- परिवार का उत्तराखंड से नाता, पुरानी दिल्ली से रात 10 बजे की ट्रेन... रामनगर में प्रियंका गांधी ने लोगों को ऐसे किया कनेक्ट
- 'दाणा सयाणू दीदी, भुली तैं मेरू प्रणाम'...हुड़का बजाकर पहाड़ से जुड़े पीएम, कांग्रेस को बताया विकास विरोधी, तिरंगा सुरक्षा की गारंटी
- पीएम की रैली में त्रिवेंद्र के सोने वाले वीडियो पर बोले वीरेंद्र रावत- हमारे चाचा अब उम्र दराज हो चुके हैं, चुनाव में थकावट हो ही जाती है
- WATCH: पहले योगी और अब धामी...भरे मंच पर पीएम मोदी ने पकड़ा इनका हाथ, फिर किया ये इशारा