ETV Bharat / bharat

ममता के मंत्री की 'दबंगई,' महिला वन अधिकारी से की अभद्रता, छड़ी दिखाकर धमकाया! - AKHIL GIRI MISBEHAVE WOMAN OFFICER - AKHIL GIRI MISBEHAVE WOMAN OFFICER

Akhil Giri misbehave with a women officer: पश्चिम बंगाल के कारागार मंत्री अखिल गिरि पर महिला अधिकारी को धमकाने का आरोप लगा है. जेल मंत्री पर आरोप है कि, उन्होंने रात के अंधेरे में वन विभाग की जमीन पर कथित तौर पर अवैध रूप से दुकानें बनवाई.

Akhil Giri misbehave with a women officer
जेल मंत्री अखिल गिरि ने महिला वन अधिकारी को दी धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 7:02 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के ताजपुर में महिला वन अधिकारी से कथित तौर दुर्व्यवहार करने और छड़ी दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर वन विभाग ने कारागार मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वन विभाग का आरोप है कि, कारागार मंत्री ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें छड़ी दिखाकर धमकाया. आरोप है कि, कारागार मंत्री ने रात के अंधेरे में वन विभाग की जमीन पर कथित तौर पर अवैध रूप से दुकानें बनवाई.

वन विभाग का आरोप है कि, रामनगर के विधायक ने खुद रात के अंधेर में वन विभाग की जमीन पर ये अवैध दुकानें बनवाई है. सूचना मिलने पर आज सुबह जब वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अवैध दुकानों को तोड़ना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. इस दौरान अखिल गिरि की वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बहस हो गई.

ताजपुर में महिला वन अधिकारी के नेतृत्व में अवैध दुकानों को तोड़ा जा रहा था. खबर मिलने पर रामनगर विधायक और कारागार मंत्री अखिल गिरी मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर उन्होंने वहां महिला वन अधिकारी से बहस शुरू कर दी.

बहस के दौरान मंत्री ने महिला अधिकारी को कथित तौर पर अपना 'नौकर' कहा और गाली गलौज भी की. मंत्री पर वन विभाग की अधिकारी को बेंत से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य का कहना है कि अखिल गिरि अपनी पार्टी लाइन पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम ममता के 'अपमान' पर बंगाल के मंत्री ने विधानसभा में विशेष नोटिस दिया, भाजपा का वॉकआउट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के ताजपुर में महिला वन अधिकारी से कथित तौर दुर्व्यवहार करने और छड़ी दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर वन विभाग ने कारागार मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वन विभाग का आरोप है कि, कारागार मंत्री ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें छड़ी दिखाकर धमकाया. आरोप है कि, कारागार मंत्री ने रात के अंधेरे में वन विभाग की जमीन पर कथित तौर पर अवैध रूप से दुकानें बनवाई.

वन विभाग का आरोप है कि, रामनगर के विधायक ने खुद रात के अंधेर में वन विभाग की जमीन पर ये अवैध दुकानें बनवाई है. सूचना मिलने पर आज सुबह जब वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अवैध दुकानों को तोड़ना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. इस दौरान अखिल गिरि की वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बहस हो गई.

ताजपुर में महिला वन अधिकारी के नेतृत्व में अवैध दुकानों को तोड़ा जा रहा था. खबर मिलने पर रामनगर विधायक और कारागार मंत्री अखिल गिरी मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर उन्होंने वहां महिला वन अधिकारी से बहस शुरू कर दी.

बहस के दौरान मंत्री ने महिला अधिकारी को कथित तौर पर अपना 'नौकर' कहा और गाली गलौज भी की. मंत्री पर वन विभाग की अधिकारी को बेंत से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य का कहना है कि अखिल गिरि अपनी पार्टी लाइन पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम ममता के 'अपमान' पर बंगाल के मंत्री ने विधानसभा में विशेष नोटिस दिया, भाजपा का वॉकआउट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.