रुद्रपुर (उत्तराखंड): अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज किच्छा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि मंदिर निर्माण एक व्यक्ति के पैसों से नहीं बल्कि, करोड़ों हिंदुओं के पैसों से हुआ है. उन्होंने कहा कि अब प्रभु राम को भव्य मंदिर मिल गया है. अब करोड़ों हिंदुओं को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन, रोजगार मिलना चाहिए. इसके लिए वह जनजागरण चलाते रहेंगे. उन्होंने यूसीसी को लेकर धामी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश में भी यूसीसी लागू होना चाहिए, ताकि मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर कहीं पर भी पाकिस्तान न पनपे.
'देखो-देखो कौन आया शेर आया शेर आया' के लगे नारे: गौर हो कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया किच्छा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया' के नारे लगाए. वहीं इस मौके पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हो गए हैं. श्रीराम मंदिर किसी एक व्यक्ति के पैसों से नहीं बल्कि आठ करोड़ हिंदुओं से लिए गए सवा रुपए से बना हुआ है, जो कोटि-कोटि हिंदुओं का गौरव है.
पढ़ें-UCC बिल पर प्रवीण तोगड़िया ने की सीएम धामी की तारीफ, कहा- भारत को नहीं बनने देंगे दूसरा पाकिस्तान
यूसीसी को लेकर धामी सरकार की तारीफ: उन्होंने कहा कि अब प्रभु राम को तीन हजार करोड़ का भव्य मंदिर मिल गया है. अब करोड़ों हिंदुओं को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन, रोजगार मिलना चाहिए. इसके लिए वह जनजागरण चलाते रहेंगे.उन्होंने धामी सरकार के समान नागरिक संहिता का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ठोस कदम लिए हैं. कहा कि देश में भी यूसीसी लागू होना चाहिए, ताकि मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर कहीं पर भी पाकिस्तान न पनपे.