जम्मू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोगों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा. उन्होंने पीओके निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है.
रक्षा मंत्री ने उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के लिए रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल किए जाने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक भाजपा है तब तक यह असंभव है.
#WATCH | Ramban, Jammu & Kashmir | Defence Minister Rajnath Singh says, " we have never discriminated with anyone. our army is here, i want to ask you, do they discriminate? you people are fortunate, we have abrogated article 370 - we have done that for the prosperity and… pic.twitter.com/Tu4GgX1XcG
— ANI (@ANI) September 8, 2024
उन्होंने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब यहां के युवाओं के पास पिस्तौल व गन की जगह लैपटॉप और कंप्यूटर है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में आगामी सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन दें, जिससे हम बड़े पैमाने पर विकास ला सकें. उन्होंने कहा कि इतना विकास होगा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग कहेंगे कि हमको पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत जाएंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि पीओके एक विदेशी जमीन है.
सिंह ने कहा कि मैं पीओके के लोगों को बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं. हम आप लोगों को अपना मानते हैं इसलिए आइए और भारत का हिस्सा बनिए.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अमित शाह ने कहा- 370 हटने के बाद पहली बार ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है