नई दिल्ली: दिल्ली की सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग के पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने दिल्ली की चुनावी रैली कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया है. लेकिन आज इनमें दिल्ली की चार सीट पर लड़ने की ताकत नहीं रही. कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां इनका 10 जनपथ का दरबार है.
देश में हिंसा भी फैला सकता है इंडी गठबंधन: पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के शहजादे आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे. विपक्ष देश में एक खतरनाक खेल-खेल रहा है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो नजर आता है. कांग्रेस अब अपने देशविरोधी एजेंडे को छुपा नहीं रही है. ये खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी ने जो कुछ किया, उसे चौपट करेंगे. इनके नेता कह रहे हैं कि कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 लगाएंगे, यानी फिर से आतंकवाद को खुली छूट मिलेगी. फिर से कश्मीर में खून-खराबा होगा. यह मौका परस्त इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण के लिए देश में हिंसा भी फैला सकता है.
कश्मीर में केवल तिरंगा लहरेगा: पीएम मोदी ने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस वालों सुन लो, अब कश्मीर में केवल हमारा तिरंगा लहराएगा. कांग्रेस वालों लिख लो, ये मोदी है, आर्टिकल 370 को वापस लाने के सपने को छोड़ दो. कोशिश करोगे, तो लेने के देने पड़ जाएंगे. वहीं, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ बोलते हुए पीएम ने कहा कि इसने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया.
भारत की नागरिकता मिलने से हिंदू शरणार्थी खुश: पीएम मोदी ने सीएए कानून का भी मंच से जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त को याद कीजिए जब सीएए कानून आया था, तब इन्होंने महीनों के लिए दिल्ली को बंधक बना दिया था. पहले रास्ते रोके, फिर दंगे कराए. आज इनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. दिल्ली में सालों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल रही है. हिंदू परिवारों को भारत की नागरिकता मिलने से वह काफी खुश हैं. सीएए कानून के लागू होने के बाद हिंदू, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध धर्म के प्रताड़ितों को भारत की नागरिकता मिली है, जोकि ज्यादातर दलित समुदाय से हैं.
ये भी पढ़ें: