रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार के रुड़की में औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामनगर में रोटर प्रिसिजन ग्रुप कंपनी ने वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिससे केन नदी के घड़ियालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में इस ड्रोन और कंपनी का जिक्र किया है. वहीं इस ड्रोन का नाम एफ 90 प्लस रखा गया है और यह ड्रोन 90 मिनट तक उड़ान भर सकता है, साथ ही 5 हजार की फीट की ऊंचाई तक टेकऑप भी करता है.
पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र: रुड़की के रामनगर में ड्रोन का निर्माण करने वाली कंपनी ने एक ड्रोन तैयार किया है. यह कंपनी ड्रोन के माध्यम से मैपिंग का कार्य करती है. कंपनी ने सबसे पहले ड्रोन बनाना रुड़की में शुरू किया. कंपनी ना सिर्फ ड्रोन तकनीकी में भारत का भविष्य उज्ज्वल कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को भी आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. वहीं आज के समय में ड्रोन बहुपयोगी है. वहीं कोरोनाकाल में भी ड्रोन की मदद से जरूरतमंदों तक दवाइयां पहुंचाने में मदद मिली.प्रधानमंत्री स्वयं प्रतिमाह ड्रोन के माध्यम से केदारघाटी में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी इस ड्रोन और कंपनी का जिक्र किया है.
5 हजार की ऊंचाई तक टेकऑप कर सकता है ड्रोन: ड्रोन बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन साजिद मुख्तार का कहना है कि यह एफ 90 प्लस ड्रोन है, जो सर्वे का काम करता हैं और 90 मिनट की उड़ान भर सकता है. साथ ही ये ड्रोन 5 हजार की ऊंचाई तक टेकऑप कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसमें अलग-अलग तरीके से कैमरे लगाए गए हैं. जिससे सर्वे मैपिंग में आसानी होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उनकी कंपनी का जिक्र किया है जोकि रुड़की शहर और हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि कंपनी 1936 में स्थापित हुई थी और अब दुनिया के विभिन्न देशों में काम करते हुए एक बड़े एम्पायर के रूप में स्थापित हो रही है.
पढ़ें-
ड्रोन से पहुंची दुर्गम इलाके में दवा, ऋषिकेश एम्स ने 44KM दूर टिहरी के मरीज को दी डिलीवरी
AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार के लिए उड़ा ड्रोन, ट्रायल सफल रहा तो होगा कारनामा