ETV Bharat / bharat

पहले किया हैंडशेक फिर गर्मजोशी से लगाया गले, इटली में पोप फ्रांसिस से मिले पीएम मोदी, भारत आने का दिया न्योता - PM Modi Meet Pope Francis - PM MODI MEET POPE FRANCIS

PM Modi Meet Pope Francis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपुलिया पहुंचे, जहां उन्होंने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की.

PM Modi Meet Pope Francis
पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:41 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली में जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गर्मजोशी से गले मिले. इसके पीएम मोदी ने पोप से संक्षिप्त बातचीत की. प्रधानमंत्री ने पोप को भारत आने का न्योता भी दिया है.

सोशल एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं. साथ ही उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया है.'

पोप ने सभी नेताओं का किया अभिवादन
इस बीच विश्वव्यापी कैथोलिक चर्च के 87 वर्षीय प्रमुख को व्हीलचेयर पर बैठा कर चारों ओर घुमाया गया ताकि वे शिखर सम्मेलन स्थल पर एकत्रित विश्व नेताओं का अभिवादन कर सकें. इससे पहले गुरुवार देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बातचीत की.

राष्ट्रपति मैक्रों से मिले पीएम मोदी
द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, जिसमें 'हॉरिजोन 2047' रोडमैप और इंडो-पैसिफिक रोडमैप पर ध्यान केंद्रित किया गया. साथ ही दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

ऋषि सुनक के साथ हुई चर्चा
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ भी द्विपक्षीय बैठक भी की, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की. इस दौरान दोनों नेताओं ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन पर चर्चा की और नियमित उच्च स्तरीय राजनीतिक परामर्श, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और आर्थिक सहयोग और व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सभी क्षेत्रों में प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की.

वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ पीएम की बैठक
मैक्रों और सुनक के अलावा पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की और यूक्रेन की स्थिति और स्विटजरलैंड में आयोजित होने वाले आगामी शांति शिखर सम्मेलन पर विचारों का आदान-प्रदान किया. पीएम मोदी ने बताया कि भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता रहेगा.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की इटली यात्रा: ग्लोबल नेताओं के साथ बैठक, संबंधों को और मजबूत करने पर रहा जोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली में जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गर्मजोशी से गले मिले. इसके पीएम मोदी ने पोप से संक्षिप्त बातचीत की. प्रधानमंत्री ने पोप को भारत आने का न्योता भी दिया है.

सोशल एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं. साथ ही उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया है.'

पोप ने सभी नेताओं का किया अभिवादन
इस बीच विश्वव्यापी कैथोलिक चर्च के 87 वर्षीय प्रमुख को व्हीलचेयर पर बैठा कर चारों ओर घुमाया गया ताकि वे शिखर सम्मेलन स्थल पर एकत्रित विश्व नेताओं का अभिवादन कर सकें. इससे पहले गुरुवार देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बातचीत की.

राष्ट्रपति मैक्रों से मिले पीएम मोदी
द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, जिसमें 'हॉरिजोन 2047' रोडमैप और इंडो-पैसिफिक रोडमैप पर ध्यान केंद्रित किया गया. साथ ही दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

ऋषि सुनक के साथ हुई चर्चा
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ भी द्विपक्षीय बैठक भी की, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की. इस दौरान दोनों नेताओं ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन पर चर्चा की और नियमित उच्च स्तरीय राजनीतिक परामर्श, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और आर्थिक सहयोग और व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सभी क्षेत्रों में प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की.

वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ पीएम की बैठक
मैक्रों और सुनक के अलावा पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की और यूक्रेन की स्थिति और स्विटजरलैंड में आयोजित होने वाले आगामी शांति शिखर सम्मेलन पर विचारों का आदान-प्रदान किया. पीएम मोदी ने बताया कि भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता रहेगा.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की इटली यात्रा: ग्लोबल नेताओं के साथ बैठक, संबंधों को और मजबूत करने पर रहा जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.