पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत में जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों की जमकर तारीफ भी की और कहा कि हरियाणा ने "एक हैं तो सेफ हैं" के नारे को अपनाया है जो देश के लिए उदाहरण है.
पीएम मोदी ने लॉन्च की बीमा सखी योजना : पीएम मोदी ने पानीपत से महिलाओं के लिए बहुप्रतीक्षित बीमा सखी योजना को लॉन्च कर दिया और पानीपत समेत देश भर से आई कई महिलाओं को मंच से बीमा सखी योजना का नियुक्ति पत्र भी सौंपा. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने यहीं से करनाल की महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर के नींव का पत्थर भी वर्चुअली रखा.
"9 अंक काफी शुभ" : पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन काफी ज्यादा ख़ास है क्योंकि आज 9 तारीख है. शास्त्रों में 9 अंक को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. 9 अंक नव दुर्गा की नौ शक्तियों से जुड़ा हुआ है. हम सब हर साल शक्ति की उपासना करते हैं. आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना करने जैसा ही है. 9 दिसंबर को ही देश में संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी. आज 9 दिसंबर को महिला विकास की दिशा में भारत एक और बड़ा मजबूत कदम उठा रहा है.
"गीता की धरती को प्रणाम" : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि विश्व को नीति और धर्म का ज्ञान देने वाली महान हरियाणा की इस धरती पर आज के दिन आना और भी ज्यादा सुखद अनुभव है. इस समय कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भी चल रहा है. मोदी ने कहा कि वे गीता की इस धरती को प्रणाम करते हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपको भी हरियाणा के आपके सभी परिवारजनों की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 9, 2024
मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र के साथ म्हारा नॉन-स्टॉप हरियाणा भारत को विकसित बनाने के… pic.twitter.com/DTplchufdL
"एक हैं तो सेफ हैं" : पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूरे हरियाणा को और यहां के देशभक्त लोगों को राम-राम करता हूं. हरियाणा ने एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को जिस तरह अपनाया है, वो पूरे देश के लिए आज एक उदाहरण बन चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार आई है जो एक रिकॉर्ड है. नायब सिंह सैनी की नई सरकार को बने हुए अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं और हरियाणा की इस सरकार की तारीफ पूरे देश में हो रही है. सरकार बनने के तुरंत बाद जिस तरह यहां बिना पर्ची और बिना खर्ची के हजारों युवाओं को पक्की नौकरियां मिली हैं, उसे पूरे देश ने देखा है.
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा दिया था 'म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा'। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है... अब यहां देश की बहनों और बेटियों को रोजगार देने वालाी बीमा सखी योजना की शुरूआत की गई है। मैं देश… pic.twitter.com/YcLzH3eS7g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
"पानीपत नारी शक्ति का प्रतीक बना" : पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले मुझे पानीपत की इसी धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू करने का सौभाग्य मिला था. इसका सकारात्मक परिणाम हरियाणा के साथ पूरे देश ने देखा है. हरियाणा में भी इस योजना के तहत हजारों बेटियों का जीवन बचा है. आज हरियाणा की इसी पावन धरा से बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया गया है. इस तरह देखा जाए तो पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है.
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " ...बहनों के जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे सीधे आपके खाते में न आते, कोरोना के समय मिलने वाली मदद न मिलती, बेटियों को ज्यादा ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्ध योजना का लाभ मिलना मुश्किल होता... महिलाओं के पास अपने बैंक… pic.twitter.com/yBNFCHPEa6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
सेना में बेटियों की भर्ती : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि जब नारी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है तो वो देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती है. लंबे समय तक हमारे देश में अनेक ऐसे काम हुए जो महिलाओं के लिए वर्जित माने जाते थे. आज हमने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया है. इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है. आज देश की सेना में बेटियों की भर्तियां हो रही हैं. बेटियां फाइटर बन रही हैं. पुलिस में भी महिलाओं की भर्तियां की जा रही हैं. हमारी बेटियां आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों को संभाल रही हैं.
हरियाणा के मेरे किसान भाइयों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को पराली के सदुपयोग का उदारण पराली से बनी तस्वीर भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 9, 2024
साथ ही जहां भगवान श्री कृष्ण ने गीता का संदेश दिया ऐसी कृष्ण की धरा पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री जी को श्री कृष्ण की… pic.twitter.com/Uepms8PGlT
हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? : वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मंच से बोलते हुए कहा कि हरियाणा त्याग, धैर्य, और सेवा का संदेश देने वाली धरती है. 2015 में पानीपत से ही पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी जो देशव्यापी आंदोलन बन गया था और इस अभियान से लिंगानुपात बेहतर हुआ. हरियाणा में अब लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई है. आज पीएम मोदी दूसरी सौगात देश की बहनों को हरियाणा की धरती से दे रहे हैं. इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं. हरियाणा में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.अब तक एक लाख से अधिक लखपति दीदी हरियाणा में बना दी गई है. वहीं हरियाणा में 5 हजार ड्रोन दीदी बनाईं जा चुकी हैं.
"3 सालों में 2 लाख बीमा सखी" : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना पीएम मोदी ने देखा है. देश में महिलाएं नेतृत्व करें, इसे लेकर सरकार काम कर रही है.पीएम मोदी ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. हर गांव में एक महिला लखपति दीदी होगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 3 सालों में 2 लाख बीमा सखी की नियुक्ति की जाएगी. इस योजना के तहत पहले साल हर महीना बीमा सखी को 7000 रुपए दिए जाएंगे, उसके अगले साल हर महीने 6 हजार रुपए और तीसरे साल हर महीने 5 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें अलग से कमीशन भी मिलेगा. 18 से 70 साल उम्र की महिलाएं इसमें शामिल हो सकती हैं. बीमा सखी को सरकार ट्रेनिंग दिलवाने जा रही है. इसके बाद एक परीक्षा देकर महिलाएं विकास अधिकारी भी बन सकती हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2017 में 6 लाख महिलाएं एजेंट थीं, जो अब बढ़कर 7 लाख से ज्यादा हो चुकी हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : पानीपत से पीएम मोदी LIVE, बीमा सखी योजना की शुरुआत
ये भी पढ़ें : जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार
ये भी पढ़ें : मौत से पहले का वीडियो, मस्ती में गा रहे थे तीनों दोस्त,अचानक हुआ खौफनाक हादसा