ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को किया फोन, जीत की दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दी बधाई
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दी बधाई (X@Narendramodi)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 277 इलेकट्रोल वोट हासिल कर लिए. वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 इलेक्ट्रोल वोट ही मिल सके.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के डोनाल्ड ट्रंप को दुनियाभर से बधाई मिल रही है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा मेरे मित्र, राष्ट्रपति @realDonaldTrump के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है.

बताया जाता है कि दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है. उन्होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की.

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को रेन्यू करने की आशा करता हूं."

ट्रंप के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं
उन्होंने आगे कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पोस्ट में ट्रंप के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि अमेरिका को वर्तमान प्रशासन की विचारधारा के बजाय राष्ट्रीय स्तर पर देखना अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, "अगर हम सही मायने में उनका विश्लेषण करें, तो मुझे लगता है कि हमें एक ऐसे विश्व के लिए तैयार रहना होगा, जहां अमेरिका का शुरुआती दिनों में जो प्रभुत्व और उदारता थी, वह शायद जारी न रहे"

इस बीच चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा के काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे. आने वाले साल सुनहरा होगा. ये जीत अविश्वसनीय है. हमें स्विंग स्टेट का पूरा समर्थन मिला. अमेरिका ने असंभव को संभव कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ट्रंप की जीत के बाद रुकेगा युद्ध! नेतन्याहू नहीं माने तो बंद हो जाएगी हथियारों की सप्लाई, जानें किसने किया दावा?

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 277 इलेकट्रोल वोट हासिल कर लिए. वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 इलेक्ट्रोल वोट ही मिल सके.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के डोनाल्ड ट्रंप को दुनियाभर से बधाई मिल रही है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा मेरे मित्र, राष्ट्रपति @realDonaldTrump के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है.

बताया जाता है कि दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है. उन्होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की.

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को रेन्यू करने की आशा करता हूं."

ट्रंप के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं
उन्होंने आगे कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पोस्ट में ट्रंप के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि अमेरिका को वर्तमान प्रशासन की विचारधारा के बजाय राष्ट्रीय स्तर पर देखना अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, "अगर हम सही मायने में उनका विश्लेषण करें, तो मुझे लगता है कि हमें एक ऐसे विश्व के लिए तैयार रहना होगा, जहां अमेरिका का शुरुआती दिनों में जो प्रभुत्व और उदारता थी, वह शायद जारी न रहे"

इस बीच चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा के काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे. आने वाले साल सुनहरा होगा. ये जीत अविश्वसनीय है. हमें स्विंग स्टेट का पूरा समर्थन मिला. अमेरिका ने असंभव को संभव कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ट्रंप की जीत के बाद रुकेगा युद्ध! नेतन्याहू नहीं माने तो बंद हो जाएगी हथियारों की सप्लाई, जानें किसने किया दावा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.