ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर टीएन कांग्रेस ने की शिकायत

pm Modi using IAF choppers, पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किए जाने पर तमिलनाडु कांग्रेस ने चुनाव अधिकारी के पास शिकायत की है. पार्टी ने इसको लेकर कार्रवाई की मांगी की है.

TN Congress complains about PM Modi's use of Air Force helicopter
पीएम मोदी के वायुसेना हेलीकॉप्टर प्रयोग पर टीएन कांग्रेस ने की शिकायत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 9:00 PM IST

सेलम/चेन्नई (तमिलनाडु): तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को सेलम जिला चुनाव अधिकारी को एक शिकायत सौंपी गई है. इसमें मांग की गई है कि चुनाव संचालन नियमावली लागू होने के बाद भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि पीएम मोदी कल (19 मार्च) सलेम के बगल में गजलनैकेनपट्टी में भाजपा की एक अभियान रैली में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सलेम पहुंचे थे. साथ ही सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे.

इस संबंध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के तमिल राज्य प्रवक्ता डॉ. सेंथिल ने कहा, 'प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भारत के चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया गया था जब उन्होंने 1975 में अपने चुनाव अभियान के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया था.'

पार्टी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मानदंडों के अनुसार, कोई भी नेता, यहां तक कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भी, प्रचार उद्देश्यों के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग नहीं कर सकता है. अब, 2024 के संसदीय चुनाव मानदंड लागू होने के बाद, सलेम निगम द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर के आधिकारिक वाहन वापस ले लिए गए हैं. यही नियम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लागू होता है.

ऐसे में जब वह अपनी पार्टी की प्रचार रैली में हिस्सा लेने आए तो उन्होंने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल क्यों किया? चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि क्या बीजेपी ने उन हेलीकॉप्टरों का किराया दिया था. यदि हां, तो यह सुविधा अन्य पार्टी नेताओं को भी दी जा सकती है. इससे भारतीय वायुसेना को किराये से भी आय होगी.

ये भी पढ़ें - स्टार्टअप महाकुंभ 2024 में PM बोले- स्टार्टअप देश में तेजी से बढ़ रहा, पढ़ें हाइलाइट्स

सेलम/चेन्नई (तमिलनाडु): तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को सेलम जिला चुनाव अधिकारी को एक शिकायत सौंपी गई है. इसमें मांग की गई है कि चुनाव संचालन नियमावली लागू होने के बाद भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि पीएम मोदी कल (19 मार्च) सलेम के बगल में गजलनैकेनपट्टी में भाजपा की एक अभियान रैली में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सलेम पहुंचे थे. साथ ही सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे.

इस संबंध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के तमिल राज्य प्रवक्ता डॉ. सेंथिल ने कहा, 'प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भारत के चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया गया था जब उन्होंने 1975 में अपने चुनाव अभियान के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया था.'

पार्टी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मानदंडों के अनुसार, कोई भी नेता, यहां तक कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भी, प्रचार उद्देश्यों के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग नहीं कर सकता है. अब, 2024 के संसदीय चुनाव मानदंड लागू होने के बाद, सलेम निगम द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर के आधिकारिक वाहन वापस ले लिए गए हैं. यही नियम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लागू होता है.

ऐसे में जब वह अपनी पार्टी की प्रचार रैली में हिस्सा लेने आए तो उन्होंने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल क्यों किया? चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि क्या बीजेपी ने उन हेलीकॉप्टरों का किराया दिया था. यदि हां, तो यह सुविधा अन्य पार्टी नेताओं को भी दी जा सकती है. इससे भारतीय वायुसेना को किराये से भी आय होगी.

ये भी पढ़ें - स्टार्टअप महाकुंभ 2024 में PM बोले- स्टार्टअप देश में तेजी से बढ़ रहा, पढ़ें हाइलाइट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.