ETV Bharat / bharat

ओडिशा चुनाव: PM मोदी ने भुवनेश्वर में भाजपा नेताओं के साथ की बैठक, सुबह पुरी में करेंगे रोड शो - PM Modi Odisha Visit - PM MODI ODISHA VISIT

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह पुरी जाएंगे और श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. भाजपा नेताओं के मुताबिक, पीएम मोदी दर्शन करने के बाद तीर्थनगरी पुरी में रोड शो करेंगे. बता दें, सोमवार को ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi Odisha Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 10:59 PM IST

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे. भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी सीधे ओडिशा भाजपा के दफ्तर गए, जहां वह पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शामिल हुए. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी राजभवन में रात गुजारेंगे.

प्रधानमंत्री का सोमवार सुबह करीब 7:25 बजे भुवनेश्वर से पुरी जाएंगे और वहां उनका श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि पीएम मोदी सुबह तीर्थनगरी पुरी में रोड शो भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यालय में बैठक की शुरुआत में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ओडिशा भाजपा पार्टी कार्यालय से जुड़ी 1986 की पुरानी यादें भी साझा कीं. मोदी ने उस समय के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी याद किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के चुनाव प्रबंधन और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों पर पर चर्चा की. पीएम मोदी ने वॉर रूम, प्रचार और बूथ प्रबंधन की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर, सह-प्रभारी लता उसेंडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, उपाध्यक्ष गोलक महापात्र और चुनाव प्रभारी समेत कई केंद्रीय नेता मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना हुए.

बता दें, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को ओडिशा की पांच संसदीय सीटों के साथ 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज मैदान में

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे. भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी सीधे ओडिशा भाजपा के दफ्तर गए, जहां वह पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शामिल हुए. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी राजभवन में रात गुजारेंगे.

प्रधानमंत्री का सोमवार सुबह करीब 7:25 बजे भुवनेश्वर से पुरी जाएंगे और वहां उनका श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि पीएम मोदी सुबह तीर्थनगरी पुरी में रोड शो भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यालय में बैठक की शुरुआत में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ओडिशा भाजपा पार्टी कार्यालय से जुड़ी 1986 की पुरानी यादें भी साझा कीं. मोदी ने उस समय के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी याद किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के चुनाव प्रबंधन और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों पर पर चर्चा की. पीएम मोदी ने वॉर रूम, प्रचार और बूथ प्रबंधन की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर, सह-प्रभारी लता उसेंडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, उपाध्यक्ष गोलक महापात्र और चुनाव प्रभारी समेत कई केंद्रीय नेता मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना हुए.

बता दें, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को ओडिशा की पांच संसदीय सीटों के साथ 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज मैदान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.