चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को हरियाणा में चुनावी सभा करेंगे. हरियाणा के सोनीपत और अंबाला लोकसभआ क्षेत्र में उनकी रैली है. अंबाला लोकसभा सीट से सांसद रहे रतनलाल कटारिया की 18 मई को ही पुण्य तिथि है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसीलिए अंबाला रैली के लिए 18 मई का दिन चुना है. रतनलाल कटारिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम अपना संबोधन शुरू करेंगे.
कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी:
इस संबंध में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र से 5-5 हजार कार्यकर्ता अंबाला रैली में शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के संबंध में बीते दो दिन में कई बैठक कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर रैली का निमंत्रण भी दे रहे हैं. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए गांव व शहरों में काफी उत्साह है. पंचकूला विधानसभा से हजारों लोगों के अंबाला पहुंचने संबंधी व्यवस्था कर ली गई है.
भाजपा का लक्ष्य 5 लाख वोट से जीतना:
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र की जनता हमेशा भाजपा के साथ रही है. पिछले चुनाव में भाजपा अंबाला सीट 3.75 लाख वोटों से जीती थी और इस बार भाजपा का लक्ष्य 5 लाख वोटों से जीत हासिल करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश प्रभारी के रूप में हरियाणा में रहे हैं. इसी कारण उनका अंबाला से विशेष लगाव है. अंबाला के एक-एक कार्यकर्ता से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं.
पीएम मोदी का हरियाणा से लगाव बढ़ा:
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी से अपनी पहली रैली की थी. उसी समय से उन हरियाणा से लगाव कहीं अधिक बढ़ गया. उन्होंने अंबाला सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया की जीत तय होने का दावा किया.
मुख्यमंत्री करेंगे बूथ अध्यक्ष को सम्मानित:
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा में कुल 203 बूथ हैं. 10 बूथों पर एक कलस्टर हेड और एक सहयोगी नियुक्त किया गया है. लोकसभा चुनाव में हर बूथ की संपूर्ण जिम्मेदारी कलस्टर हेड की होगी. जिस बूथ पर भाजपा के पक्ष में 75 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान होगा, उस बूथ अध्यक्ष को मुख्यमंत्री नायब सैनी से सम्मानित कराया जाएगा. गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा का माहौल भाजपा के पक्ष में है.
पीएम मोदी का विरोध प्रायोजित:
ज्ञानचंद गुप्ता ने किसान संगठनों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की रैली का विरोध करने के सवाल पर कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों से हरियाणा की जनता खुश है. लोगों में पीएम मोदी को सुनने और देखने की उत्सुकता है. उन्होंने विरोध में शामिल लोगों को किसान न बताते हुए विपक्ष द्वारा प्रायोजित लोग बताया. कहा कि चुनाव के दौरान हर पार्टी के प्रत्याशी को प्रचार का अधिकार है. किसानों के हित में जितने काम 10 साल में हुए, उतने कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी. उन्होंने प्रदेश के किसानों को मोदी सरकार और नायब सरकार से खुश बताया.