ऩई दिल्ली : संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए एक बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर हैं. उन्होंने इसे आंबेडकर का अपमान बताया है. विवाद बढ़ते देख पीएम मोदी खुद अमित शाह के बचाव में उतर गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के उनके कुकर्मों को छिपा सकते हैं, खासकर डॉ. आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को, तो वे गंभीर रूप से गलत हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक फैमिली के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.
If the Congress and its rotten ecosystem think their malicious lies can hide their misdeeds of several years, especially their insult towards Dr. Ambedkar, they are gravely mistaken!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
The people of India have seen time and again how one Party, led by one dynasty, has indulged in…
क्या कहा था अमित शाह ने
यहां आपको बता दें कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर को लेकर एक फैशन सा चल पड़ा है, विपक्षी पार्टियां और उनके नेता आंबेडकर-आंबेडकर चिल्लाते रहते हैं ...अगर इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. उनके इसी बयान की कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की है.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah, during the discussion on the 75th anniversary of the Constitution in the Rajya Sabha, says, " it has become a fesion for these people (congress) to repeatedly take ambedkar's name. if they took the name of god as much, they would attain… pic.twitter.com/7XgmnNPc6H
— IANS (@ians_india) December 17, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि डॉ. आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कारनामों की सूची लंबी है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने उन्हें एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार चुनाव में हरवाया. खुद नेहरू ने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया.
Our Government has worked to develop Panchteerth, the five iconic places associated with Dr. Ambedkar.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
For decades, there was a pending issue on land for Chaitya Bhoomi. Not only did our Government resolve the issue, I have gone to pray there as well.
We have also developed 26,…
In Parliament, HM @AmitShah Ji exposed the Congress’ dark history of insulting Dr. Ambedkar and ignoring the SC/ST Communities. They are clearly stung and stunned by the facts he presented, which is why they are now indulging in theatrics! Sadly, for them, people know the truth! pic.twitter.com/l2csoc0Bvd
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि कांग्रेस ने अपना कार्यकाल में उन्हें भारत रत्न सम्मान से सम्मानित नहीं किया, उनके चित्र को संसद के सेंट्रल हॉल में जगह नहीं दी. कांग्रेस जितनी चाहे कोशिश कर सकती है, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासनकाल में हुए हैं. वर्षों तक वे सत्ता में बैठे रहे लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया.
पीएम मोदी ने लिखा, "संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया. उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध और स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकीयता में लिप्त हैं. दुख की बात है कि उनके लिए लोग सच्चाई जानते हैं. यह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के कारण है कि हम जो कुछ भी हैं!हमारी सरकार ने पिछले दशक में बाबासाहेब के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है. किसी भी क्षेत्र को लीजिए - चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो, एससी/एसटी अधिनियम को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और भी बहुत कुछ हो, इनमें से प्रत्येक ने लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. गरीब और हाशिए पर हैं."
बाबा साहेब आंबेडकर पर लिखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आंबेडकर से जुड़े 5 प्रतिष्ठित स्थानों पंचतीर्थ को विकसित करने का काम किया है, दशकों से चैत्य भूमि की जमीन को लेकर मामला लंबित था, हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया.
पीएम ने कहा कि हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड का भी विकास किया है, जहां डॉ. आंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे,वह लंदन में जिस घर में रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है,जब डॉ. आंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा पूर्ण है.
कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह की आलोचना की, इस्तीफा मांगा
INDIA bloc MPs protest against Union Home Minister Amit Shah's speech in the Rajya Sabha during the Constitution debate yesterday, because he insulted Dr. BR Ambedkar, the architect of our Constitution.
— Congress (@INCIndia) December 18, 2024
The Home Minister must apologise for his unacceptable remarks, which have… pic.twitter.com/6hPB1O9NCc
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह, दोनों ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है. उनका हमला कांग्रेस पार्टी पर होता है और इसके लिए वे कुछ भी बोलते हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके इस्तीफे की मांग की है.
संसदीय कार्य मंत्री ने किया बचाव
#WATCH | Delhi | On Congress Chief Mallikarjun Kharge demanding the resignation of Union Home Minister Amit Shah, Union Minister Kiren Rijiju says, " i condemn this. for how long the congress party is going to misuse the name of br ambedkar? congress has been insulting br ambedkar… pic.twitter.com/5Cvz9Gct3N
— ANI (@ANI) December 18, 2024
संसदीय कार्य मंत्री ने कांग्रेस के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आंबेडकर का अपमान करने वाले बेवजह ही अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़ें : 'संविधान में संशोधन का प्रावधान आर्टिकल 368 के तहत संविधान में ही है', राज्यसभा में बोले अमित शाह