नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 'ध्यान साधना' कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार 30 मई शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू किया था, जो 1 जून की शाम तक चलेगा. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी उसी शिला पर बैठकर ध्यान कर रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.
अपने 45 घंटे के ध्यान के दौरान पीएम मोदी मौनव्रत करेंगे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री सिर्फ लिक्विड आहार लेंगे. वह केवल नारियल पानी और अंगूर के जूस पिएंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
बता दें कि विवेकानंद रॉक मेमोरियल में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक यहां 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सुरक्षा एजेंसियां भी कड़ी निगरानी करेंगी. प्रधानमंत्री की मौजूदगी के कारण शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. इतना ही नहीं यहां निजी नौकाएं भी नहीं चलाआ जाएंगी.
पीएम ने भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की
ध्यान साधना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने विवेकानन्द रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम का दौरा किया. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी ध्यान करने पहुंचे हैं.
2019 के लोकसभा रिजल्ट से पहले भी पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में जाकर ध्यान लगाया था. अब 2024 के नतीजों से पहले पीएम कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं.
भारत का दक्षिणी छोर
पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी पार्वती ने यहां भगवान शिव की प्रतीक्षा करते हुए एक पैर पर खड़े होकर ध्यान लगाया था. यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है. यह वही स्थान है, जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तट रेखाएं मिलती हैं. यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है.
यह भी पढ़ें- कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, एक जून तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे ध्यान