ETV Bharat / bharat

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेताओं ने राम ज्योति जलाई - Ram Jyoti

Prime Minister Narendra Modi : अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य नेताओं ने अपने आवास में दीये जलाए. इसको लेकर पीएम ने एक्स में किए पोस्ट में तस्वीरें भी साझा की हैं. Ram Jyoti

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई अन्य नेताओं ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अपने आवास पर दीये जलाए. मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भगवान श्री राम की प्रतिमा के सामने दीया जलाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा कीं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'राम ज्योति.'

प्रधानमंत्री ने सोमवार दोपहर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, 'आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन हो रहे हैं. आज मंदिरों में उत्सव हो रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. पूरा देश आज दिवाली मना रहा है. आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है.' इससे पहले, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देशवासियों से अपने घरों में राम ज्योति जलाने की अपील भी की थी.

रक्षा मंत्री ने भी अपने आवास पर 'राम ज्योति' जलाते हुए तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कहा, 'अयोध्या धाम में आज रामलला अपने नव्य, दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हुए. सारा देश दीपावली मना रहा है. इस पावन अवसर पर अपने परिवार के साथ मिलकर, घर में राम ज्योति प्रज्वलित की.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान है कि आप भी अपने घरों में रामज्योति प्रज्वलित कर प्रभु श्रीराम का स्वागत करें.

गडकरी के साथ उनके आवास पर बधिर बच्चों के एक स्कूल के छात्र भी मौजूद थे जिन्होंने मंत्री और उनके परिवार के साथ प्रार्थना में हिस्सा लिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां अपने आवास पर दीया जलाया और कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को अयोध्या मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई जिसे टेलीविजन पर और सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने अपने घरों और देशभर के मंदिरों में देखा. इस मौके पर सेना के हेलीकॉप्टर ने नवनिर्मित जन्मभूमि मंदिर पर फूल बरसाए.

ये भी पढ़ें - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास, सीएम योगी ने भेंट की मंदिर की प्रतिकृति

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई अन्य नेताओं ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अपने आवास पर दीये जलाए. मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भगवान श्री राम की प्रतिमा के सामने दीया जलाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा कीं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'राम ज्योति.'

प्रधानमंत्री ने सोमवार दोपहर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, 'आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन हो रहे हैं. आज मंदिरों में उत्सव हो रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. पूरा देश आज दिवाली मना रहा है. आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है.' इससे पहले, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देशवासियों से अपने घरों में राम ज्योति जलाने की अपील भी की थी.

रक्षा मंत्री ने भी अपने आवास पर 'राम ज्योति' जलाते हुए तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कहा, 'अयोध्या धाम में आज रामलला अपने नव्य, दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हुए. सारा देश दीपावली मना रहा है. इस पावन अवसर पर अपने परिवार के साथ मिलकर, घर में राम ज्योति प्रज्वलित की.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान है कि आप भी अपने घरों में रामज्योति प्रज्वलित कर प्रभु श्रीराम का स्वागत करें.

गडकरी के साथ उनके आवास पर बधिर बच्चों के एक स्कूल के छात्र भी मौजूद थे जिन्होंने मंत्री और उनके परिवार के साथ प्रार्थना में हिस्सा लिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां अपने आवास पर दीया जलाया और कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को अयोध्या मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई जिसे टेलीविजन पर और सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने अपने घरों और देशभर के मंदिरों में देखा. इस मौके पर सेना के हेलीकॉप्टर ने नवनिर्मित जन्मभूमि मंदिर पर फूल बरसाए.

ये भी पढ़ें - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास, सीएम योगी ने भेंट की मंदिर की प्रतिकृति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.