मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा के अलावा कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने गांधीनगर में री-इन्वेस्ट 2024 का उद्घाटन और अहमदाबाद में 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Ahmedabad Metro Rail Project
— ANI (@ANI) September 16, 2024
Gujarat Governor Acharya Devvrat and Chief Minister Bhupendra Patel are also present. pic.twitter.com/yLxEu828b2
जानकारी मिली है उसके मुताबिक वंदे मेट्रो ट्रेनें कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम के रूट पर चलेंगी. पीएमओ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी. इस बीच, मध्य रेलवे ने बताया कि कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार 16 सितंबर को शाम 4.15 बजे कोल्हापुर से रवाना होगी और उसी दिन रात करीब 10.40 बजे पुणे पहुंचेगी.
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सेवा नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को पुणे से 4.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात करीब 11.40 बजे हुबली पहुंचेगी. नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. कोल्हापुर-पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना है.
#WATCH | Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi along with Gujarat Governor Acharya Devvrat and Chief Minister Bhupendra Patel takes a metro ride from Section 1 Metro Station to GIFT City Metro station after inaugurating the Ahmedabad Metro Rail Project. pic.twitter.com/prSTwWsvcS
— ANI (@ANI) September 16, 2024
- कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस 19 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. यह कोल्हापुर से सुबह 8.15 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 1.30 बजे अपने गंतव्य पुणे पहुंचेगी.
- मध्य रेलवे ने बताया कि पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी. यह पुणे से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 7.40 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी.
- कोल्हापुर-पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस मिराज, सांगली, किर्लोस्करवाड़ी, कराड और सतारा स्टेशनों पर रुकेगी.
- पुणे-हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस भी सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी.
- 19 सितंबर से पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 14.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22.45 बजे हुबली पहुंचेगी.
- हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी. मध्य रेलवे ने कहा कि ट्रेन हुबली से सुबह 5 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.30 बजे पुणे पहुंचेगी, तथा यह सतारा, सांगली, मिराज, बेलगावी और धारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी.
- नागपुर-सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी, यह ट्रेन नागपुर से सुबह 5 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
- सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी, जो सिकंदराबाद से दोपहर 1 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8:20 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम और काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी.
प्रधानमंत्री ने 30 मेगावाट की सौर प्रणाली, कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सौर पीवी परियोजना तथा मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशनों का भी उद्घाटन किया. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की एकल खिड़की आईटी प्रणाली (एसडब्ल्यूआईटीएस) का शुभारंभ किया, जिसे वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया है. प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 30 हजार से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे, साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ भी करेंगे.
यात्री इस दिन से करेंगे यात्रा
जानकारी जो मिली है उसके अनुसार यात्रियों के लिए वंदे भारत मेट्रो की सेवा मंगलवार 17 सितंबर से शुरू होगी. पूरी यात्रा के लिए किराए की बात करें तो यह करीब 455 रुपये होगा. रेल मंत्रालय के मुताबिक वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 डिब्बे लगाए गए हैं, जिसमें करीब 1150 यात्रियों के बैठने की सुविधा मिलेगी,