ETV Bharat / bharat

हिंदी दिवस पर बोले शाह, 'हिंदी और स्थानीय भारतीय भाषाओं के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं' - Hindi Diwas

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2024, 3:44 PM IST

हिंदी का किसी भी स्थानयी भाषाओं से कोई मुकाबला नहीं है. दोनों एक दूसरे को मजबूत रही हैं. यह बात गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस पर कही.

Hindi Diwas
हिंदी दिवस (ETV Bharat)

नई दिल्ली : हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं. गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव हैं और उन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते.

उनका यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि मोदी सरकार गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी को थोप रही है. हालांकि, पीएम मोदी ने भी कई मौकों पर इस सोच को गलत बताया है.

शाह ने लिखा कि हिंदी भाषा का किसी भी क्षेत्रीय भाषाओं से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि सभी भाषाएं एक दूसरे की पूरक हैं और उनका एक दूसरे से अटूट संबंध है. उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रत्येक भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता है.

इस वर्ष को विशेष बताते हुए शाह ने आगे लिखा कि हिंदी ने राजभाषा के रूप में 75 साल पूरे कर लिए हैं और मुझे विश्वास है कि हिंदी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में योदान देती रहेगी.

गृह मंत्री ने लिखा, "14 सितंबर 1946 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था, यह अपना 75वां वर्ष पूरा कर रहा है और हम इस वर्ष राजभाषा की हीरक जयंती मनाने जा रहे हैं. राजभाषा के लिए हिंदी बहुत महत्वपूर्ण रही है और हमारे सभी राज्यों की भाषाओं के लिए हिंदी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हिंदी और किसी स्थानीय भाषा के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं की मित्र है."

उन्होंने आगे लिखा कि आप चाहे किसी भी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हों, गुजराती, मराठी, तेलगु या फिर कोई भी अन्य भाषा, इनमें से प्रत्येक भाषा से हिंदी को ताकत मिलती है और हिंदी भी उसी तरह से प्रत्येक भाषा को ताकत प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि इनके बीच कोई प्रतियोगिता या फिर प्रतिस्पर्धा नहीं है.

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हिंदी समेत सभी स्थानीय भाषाओं को मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : हिंदी दिवस : दुनिया भर की भाषाओं के बीच क्या है हिंदी की रैंकिंग ?

नई दिल्ली : हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं. गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव हैं और उन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते.

उनका यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि मोदी सरकार गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी को थोप रही है. हालांकि, पीएम मोदी ने भी कई मौकों पर इस सोच को गलत बताया है.

शाह ने लिखा कि हिंदी भाषा का किसी भी क्षेत्रीय भाषाओं से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि सभी भाषाएं एक दूसरे की पूरक हैं और उनका एक दूसरे से अटूट संबंध है. उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रत्येक भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता है.

इस वर्ष को विशेष बताते हुए शाह ने आगे लिखा कि हिंदी ने राजभाषा के रूप में 75 साल पूरे कर लिए हैं और मुझे विश्वास है कि हिंदी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में योदान देती रहेगी.

गृह मंत्री ने लिखा, "14 सितंबर 1946 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था, यह अपना 75वां वर्ष पूरा कर रहा है और हम इस वर्ष राजभाषा की हीरक जयंती मनाने जा रहे हैं. राजभाषा के लिए हिंदी बहुत महत्वपूर्ण रही है और हमारे सभी राज्यों की भाषाओं के लिए हिंदी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हिंदी और किसी स्थानीय भाषा के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं की मित्र है."

उन्होंने आगे लिखा कि आप चाहे किसी भी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हों, गुजराती, मराठी, तेलगु या फिर कोई भी अन्य भाषा, इनमें से प्रत्येक भाषा से हिंदी को ताकत मिलती है और हिंदी भी उसी तरह से प्रत्येक भाषा को ताकत प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि इनके बीच कोई प्रतियोगिता या फिर प्रतिस्पर्धा नहीं है.

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हिंदी समेत सभी स्थानीय भाषाओं को मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : हिंदी दिवस : दुनिया भर की भाषाओं के बीच क्या है हिंदी की रैंकिंग ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.