हरिद्वार: पायलट बाबा के उत्तराधिकारी का चयन कर लिया गया है. पायलट बाबा की जापानी शिष्या केको आईकोवा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही केको आईकोवा को पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. इस ट्रस्ट में महामंडलेश्वर चेतना माता और महामंडलेश्वर श्रद्धा माता को संयुक्त रूप से महामंत्री बनाया गया है. साथ ही पायलट बाबा के अन्य शिष्यों को भी इसमें शामिल किया गया है. आश्रम का पूरी जिम्मेदारी माता केको आईकोवा को दी गई है. कौन हैं माता केको आईकोवा? केको आईकोवा कैसे पायलट बाबा की करीबी बनी? केको आईकोवा का जापान से क्या कनेक्शन है? आइये आपको बताते हैं.
जापान की रहने वाली हैं केको आईकोवा: पायलट बाबा देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस थे. उनके फॉलोवर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं.चीन, जापान और यूरोप के देशों में उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. केको आइकवा, पायलट बाबा की ऐसी ही भक्त है. केको आईकावा लंबे समय तक पायलट बाबा के साथ रही. जापान की रहने वाली केको ने भी संन्यास धारण किया था.
भू समाधि विशेषज्ञ हैं केको आईकावा: केको आईकावा जापान की जानी मानी भू समाधि विशेषज्ञ हैं. केको आईकावा हिमालय में ध्यान और योग की अंतिम अवस्था प्राप्त करके सिद्ध गुरु बनने वाली पहली और एकमात्र महिला, साथ ही एकमात्र विदेशी भी हैं. 40 से अधिक वर्षों से, ध्यान और योग पर एक विशेषज्ञ के रूप में, उन्होंने जापान में इन प्रथाओं को पोषित करने में सक्रिय रूप से भाग लिया है.
पीएम मोदी कर चुके हैं आश्रम का दौरा: 2014 में पीएम मोदी जापान दौरे पर गये थे, जहां उन्होंने केको आईकावा से मुलाकात की थी. पीएम मोदी जापान यात्रा के दौरान उनके आश्रम में गए थे. 1998 के हरिद्वार कुंभ के दौरान केको आईकावा ने भू समाधि ली थी. जिसके बाद वे देशभर में चर्चा का विषय बन गई थी.
पायलट बाबा अरबों की संपत्ति के मालिक: बता दें पायलट बाबा बड़ी संपत्ति के मालिक थे. पायलट बाबा के देश के साथ ही विदेश में बड़े बड़े आश्रम हैं. भारत में बिहार, नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी, गंगोत्री में पायलट बाबा के आश्रम हैं. जिनकी कीमत अरबों में हैं. इसके अलावा विदेशों की अगर बात करें तो रूस, यूक्रेन, जापान में पायलट बाबा के बड़े अनुयायी हैं.
पढ़ें-
- हरिद्वार आश्रम में पायलट बाबा को दी गई भू-समाधि, सैकड़ों साधु-संत और अनुयायी रहे मौजूद
- हरिद्वार लाया गया पायलट बाबा का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, कल दी जाएगी समाधि
- जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन, चीन, पाकिस्तान के खिलाफ 3 युद्धों में निभाई थी फाइटर पायलट की भूमिका
- 'महायोगी' को दी गई अंतिम भू-समाधि, कपिल सिंह कैसे बने पायलट बाबा? कौन होगा उनका उत्तराधिकारी, एक क्लिक में जानिए - Pilot Baba Bhoomi Samadhi
- पायलट बाबा की विरासत संभालेंगी केको आईकावा, समिति की बनाई गई अध्यक्ष, 2 महामंत्री भी करेंगे निगरानी - Yogmata keiko aikawa