ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड बॉर्डर के पहले गांव नीती माणा के लोग पहली बार अपने मूल गांव में डालेंगे वोट, उपचुनाव के लिए डीएम ने किया निरीक्षण - Badrinath seat by election - BADRINATH SEAT BY ELECTION

Badrinath seat by election voting देश के प्रथम गांव नीती-माणा घाटी के मतदाता पहली बार अपने मूल गांव में मतदान करेंगे. दरअसल 10 जुलाई को उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. डीएम ने सीमांत नीती घाटी के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया है.

Badrinath seat by election voting
बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव (Photo- Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 6:54 AM IST

चमोली: बदरीनाथ विधानसभा सीट उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने चीन अधिकृत तिब्बत बॉर्डर पर स्थित देश के प्रथम गांव नीती घाटी के सबसे दूरस्थ मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार बॉर्डर पर स्थित नीती-माणा घाटी के 3,838 माइग्रेट मतदाता अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे. इन दिनों ग्रीष्मकाल में नीती-माणा घाटी के लोग अपने मूल गांव में रह रहे हैं. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने नीती-माणा घाटी में नौ पोलिंग बूथ बनाए हैं. इनमें मलारी, कैलाशपुर, गमशाली, जेलम, कोषा, द्रोणागिरि, जुम्मा, नीती और माणा शामिल हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीती घाटी के सबसे दूर स्थित पोलिंग बूथ नीती, गमशाली, मलारी का निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पोलिंग बूथों पर मरम्मत, रंगरोगन के साथ पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप एवं मतदाताओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं को 30 जून तक दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अंकित की जाए. वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें. पोलिंग पार्टियों और मतदाताओं के लिए बूथों पर उचित प्रबंध किए जाए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथों पर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नीती गांव के ग्रामीणों से भी मिले. उनको उप निर्वाचन की जानकारी देते आगामी 10 जुलाई को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया.

बताते चलें कि मतदेय स्थल 57-माणा में 824 मतदाता पंजीकृत है. इनमें 409 पुरुष और 415 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 58-नीती में 220 मतदाता हैं. इनमें 119 पुरुष और 105 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 59-गमशाली में 838 मतदाता हैं. इनमें 414 पुरुष और 424 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 60-कैलाशपुर में 210 मतदाता हैं. इनमें 105 पुरुष और 105 महिला मतदाता हैं. 61-जेलम में 394 मतदाता हैं, जिसमें 206 पुरुष और 188 महिला मतदाता हैं. 62-कोषा में 243 मतदाता हैं, जिसमें 134 पुरुष और 109 महिला मतदाता हैं. 63-जुम्मा में 142 मतदाता हैं, जिसमें 72 पुरुष और 70 महिला मतदाता हैं. 64-द्रोणागिरि में 368 मतदाता हैं, जिसमें 191 पुरुष और 177 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 65-मलारी में 599 मतदाता हैं, जिसमें 309 पुरुष और 290 महिला मतदाता हैं. इस प्रकार सीमा पर स्थित नीती माणा घाटी के इन नौ मतदेय स्थलों पर 3,838 मतदाता पंजीकृत हैं, जो पहली बार अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें:

चमोली: बदरीनाथ विधानसभा सीट उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने चीन अधिकृत तिब्बत बॉर्डर पर स्थित देश के प्रथम गांव नीती घाटी के सबसे दूरस्थ मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार बॉर्डर पर स्थित नीती-माणा घाटी के 3,838 माइग्रेट मतदाता अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे. इन दिनों ग्रीष्मकाल में नीती-माणा घाटी के लोग अपने मूल गांव में रह रहे हैं. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने नीती-माणा घाटी में नौ पोलिंग बूथ बनाए हैं. इनमें मलारी, कैलाशपुर, गमशाली, जेलम, कोषा, द्रोणागिरि, जुम्मा, नीती और माणा शामिल हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीती घाटी के सबसे दूर स्थित पोलिंग बूथ नीती, गमशाली, मलारी का निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पोलिंग बूथों पर मरम्मत, रंगरोगन के साथ पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप एवं मतदाताओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं को 30 जून तक दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अंकित की जाए. वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें. पोलिंग पार्टियों और मतदाताओं के लिए बूथों पर उचित प्रबंध किए जाए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथों पर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नीती गांव के ग्रामीणों से भी मिले. उनको उप निर्वाचन की जानकारी देते आगामी 10 जुलाई को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया.

बताते चलें कि मतदेय स्थल 57-माणा में 824 मतदाता पंजीकृत है. इनमें 409 पुरुष और 415 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 58-नीती में 220 मतदाता हैं. इनमें 119 पुरुष और 105 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 59-गमशाली में 838 मतदाता हैं. इनमें 414 पुरुष और 424 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 60-कैलाशपुर में 210 मतदाता हैं. इनमें 105 पुरुष और 105 महिला मतदाता हैं. 61-जेलम में 394 मतदाता हैं, जिसमें 206 पुरुष और 188 महिला मतदाता हैं. 62-कोषा में 243 मतदाता हैं, जिसमें 134 पुरुष और 109 महिला मतदाता हैं. 63-जुम्मा में 142 मतदाता हैं, जिसमें 72 पुरुष और 70 महिला मतदाता हैं. 64-द्रोणागिरि में 368 मतदाता हैं, जिसमें 191 पुरुष और 177 महिला मतदाता हैं. मतदेय स्थल 65-मलारी में 599 मतदाता हैं, जिसमें 309 पुरुष और 290 महिला मतदाता हैं. इस प्रकार सीमा पर स्थित नीती माणा घाटी के इन नौ मतदेय स्थलों पर 3,838 मतदाता पंजीकृत हैं, जो पहली बार अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.