भीलवाड़ा. जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 624 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 93 लाख रुपये आंकी गई है.
नाकाबंदी देख भागा चालक : गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को गुलाबपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले जयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर मील पुलिस चौकी के बाहर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को भीलवाड़ा की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी आते हुए दिखाई दी. उस गाड़ी में चालक और एक अन्य व्यक्ति बैठा था. पुलिस की नाकाबंदी देखकर पिकअप गाड़ी को चालू स्थिति में छोड़कर चालक और दूसरा व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा करके चालक को पकड़ लिया. वहीं, दूसरा फरार हो गया.
पढ़ें. पुलिस कांस्टेबल के घर पर छापा, 24 किलो डोडा-चूरा जब्त, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार
पिकअप गाड़ी की तलाशी की गई तो उसमें रखें 31 प्लास्टिक के कट्टों में अफीम डोडा चूरा पाया गया. उसकी तुलवाई करने पर 624 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा पाया गया. पुलिस ने अफीम डोडा चूरा बरामद करते हुए पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने अफीम डोडा चूरा परिवहन करने वाले पिकअप गाड़ी चालक फलोदी जिले के बाप थाना क्षेत्र के कानासर गांव के पिंटू पिता भगवान राम बिश्नोई उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.