ETV Bharat / bharat

18वीं लोकसभा: संसद का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे - PARLIAMENT SESSION

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 12:35 PM IST

First Session Of 18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र इस महीने की 24 तारीख से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे.

Parliament
संसद (Lok Sabha)

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पीएम मोदी अपने मंत्रिपरिषद का संसद में परिचय कराएंगे.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए 24 जून से शुरू होगा. सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित नेता शपथ लेंगे या लोकसभा की सदस्यता की पुष्टि करेंगे. नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद सांसद सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. साथ ही अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार का रोडमैप बताएंगी. रिजिजू ने एक पोस्ट में कहा, '18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24/6/24 से 3/7/24 तक चलेगा. इस बीच नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा. यह सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा. उम्मीद है कि 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद का संसद में परिचय कराएंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में विपक्ष के आक्रामक रुख की उम्मीद है. विभिन्न मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- किस दिन से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र? - Parliament session 2024 date

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पीएम मोदी अपने मंत्रिपरिषद का संसद में परिचय कराएंगे.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए 24 जून से शुरू होगा. सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित नेता शपथ लेंगे या लोकसभा की सदस्यता की पुष्टि करेंगे. नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद सांसद सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. साथ ही अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार का रोडमैप बताएंगी. रिजिजू ने एक पोस्ट में कहा, '18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24/6/24 से 3/7/24 तक चलेगा. इस बीच नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा. यह सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा. उम्मीद है कि 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद का संसद में परिचय कराएंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में विपक्ष के आक्रामक रुख की उम्मीद है. विभिन्न मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- किस दिन से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र? - Parliament session 2024 date
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.