नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) संविधान और भारत के मूलभूत विचारों पर पिछले एक दशक से व्यवस्थित ढंग हमला कर रही.
उन्होंने कहा, "हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है... लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं सकते..." इस बीच पीएम मोदी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि सभी हिंदू हिंसक होते हैं. पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है.
#WATCH | Leader of Opposition in Lok Sabha, Rahul Gandhi says, " all our great men have spoken about non-violence and finishing fear...but, those who call themselves hindu only talk about violence, hatred, untruth…aap hindu ho hi nahi…"
— ANI (@ANI) July 1, 2024
pm modi is present in the house. pic.twitter.com/mdHtPI9TvL
ईडी ने 55 घंटे पूछताछ की
राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आदेश पर मुझ पर हमला किया गया. मुझसे घर छीन लिया गया, ईडी ने 55 घंटे पूछताछ की. राहुल गांधी ने कहा कि मैं विपक्ष में होने पर खुश और गौरवान्वित हूं. हमारे लिए सत्ता से बढ़कर कुछ और है, वह है सत्य. राहुल गांधी की ओर से भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि नियम प्लेकार्ड दिखाने की अनुमति नहीं देते.
#WATCH | Leader of Opposition in Lok Sabha, Rahul Gandhi says, " …the pm says that (mahatma) gandhi is dead and gandhi was revived by a movie. can you understand the ignorance?… another thing i noticed is that it is not just one religion that talks about courage. all religions… pic.twitter.com/2N3NdYHNw8
— ANI (@ANI) July 1, 2024
भगवान शिव की तस्वीर दिखाई
इस दौरान राहुल गांधी ने निचले सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि हम भगवान की शरण में थे, जिससे हमें इस तरह के हालातों से लड़ने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि हमारे कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया. एक नेता तो अभी जेल से निकले हैं और एक अभी भी जेल में हैं.
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस्लाम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पैगंबर कहते हैं कि ईश्वर हमारे साथ है और हमें डरना नहीं है, जो संदेश देता है कि किसी से डरना नहीं चाहिए.इसके बाद उन्होंने सिख पंथ के गुरु नानक की भी तस्वीर दिखाई और भगवान शिव की अभयमुद्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह संदेश देते हैं कि न डरो और न डराओ .
'सभी धर्म साहस की बात करते हैं'
नेता विपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म के जरिए पुनर्जीवित किया गया. क्या आप इनकी अज्ञानता को समझ सकते हैं? एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि केवल एक धर्म ही साहस की बात नहीं करता. सभी धर्म साहस की बात करते हैं.
#WATCH | Speaking on the Agniveer scheme for entry into Armed Forces, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, " one agniveer lost his life in a landmine blast but he is not called a 'martyr'... 'agniveer' is a use & throw labourer..." pic.twitter.com/9mItAlHS72
— ANI (@ANI) July 1, 2024
अग्निवीर योजना पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक अग्निवीर ने बारूदी सुरंग विस्फोट में अपनी जान गंवा दी, लेकिन उसे 'शहीद' नहीं कहा गया... 'अग्निवीर' का मतलब 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' वाला मजदूर है. अग्निवीर के तहत जवान को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जबकि चीन के सैनिक को 5 साल की ट्रेनिंग मिलती है.