हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 60 श्रद्धालुओं की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन और राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. प्रधानमंत्री ने हाथरस की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हरसंभव मदद के लिए लगातार संपर्क में है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी.
18वीं लोकसभा का पहला सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित - parliament session 18th lok sabha - PARLIAMENT SESSION 18TH LOK SABHA
Published : Jul 2, 2024, 9:41 AM IST
|Updated : Jul 2, 2024, 7:26 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस का जवाब दिया. जिसके बाद लोकसभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद, लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई. लोकसभा में 16 घंटे की बहस 1 जुलाई की सुबह शुरू हुई और सदन देर रात तक बैठा रहा. एक जुलाई को, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पहले भाषण ने काफी राजनीतिक गर्माहट पैदा कर दी थी. राहुल गांधी के भाषण के दौरान भाषण नेताओं ने उन पर 'झूठ बोलने, सदन को गुमराह करने और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने' का आरोप लगाया था और कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जवाबी आरोप लगाए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नए आपराधिक कानून सजा के बजाय न्याय को प्राथमिकता देंगे.
LIVE FEED
हाथरस की दुर्घटना पर पीएम ने जताया शोक
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "There are reports of many people dying in the stampede in Hathras, Uttar Pradesh. I express my condolences to those who lost their lives in this accident. I wish for the speedy recovery of all the injured. The administration is engaged… pic.twitter.com/UasFmME0br
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिये उनके भाषण पर चिंता जतायी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, उसे गंभीरता से लिए बिना हम संसदीय लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर पाएंगे. हमें इन कृत्यों को बचकाना कहकर, बचकाना मानकर, कतई नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसके पीछे की मंशा अच्छी नहीं है और मैं देशवासियों को भी जागृत करना चाहता हूं.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...We will not be able to protect parliamentary democracy without taking seriously what happened yesterday. We should not ignore these acts by calling them childish, by considering them childish, we should not ignore them at all and I… pic.twitter.com/wQdSMk7avZ
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पीएम मोदी ने पेपर लीक पर छात्रों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में हुए पेपर लीक की घटनाओं पर छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. मोदी ने निचले सदन में आश्वासन दिया कि छात्रों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सदन को बताया कि नीट पेपर लीक मामले में देशभर में गिरफ्तारियां हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि परीक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
सेना को नवीनतम तकनीक और तकनीकों से लैस करके उसमें सुधार करना सबसे महत्वपूर्ण है: लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान सेना के पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं थी. उन्होंने बोफोर्स घोटाले और पूर्ववर्ती शासन के दौरान पनडुब्बी खरीद में अनियमितताओं की ओर भी इशारा किया, जिसने सशस्त्र बलों में सुधारों में बाधा उत्पन्न की.
राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं. ये बालक बुद्धि जब अपनी सीमाएं खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आंखें मारते हैं.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...'Jab yeh baalak buddhi poori tarah sawaar ho jati hai toh sadan mein bhi kisi ke gale pad jate hai. Yeh baalak buddhi jab apni seemaye kho deti hai, toh sadan ke andar baithke aankhein maarte hain..." pic.twitter.com/vX6GBUFyHD
— ANI (@ANI) July 2, 2024
विपक्ष मणिपुर की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए नारे लगाता रहा
लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के एक घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी विपक्ष मणिपुर की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए नारे लगाता रहा. विपक्ष ने 'हमें न्याय चाहिए' और 'मणिपुर, मणिपुर' के नारे लगाए. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता ने कल दावा किया था कि हिंदू हिंसक हैं. हालांकि, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह टिप्पणी पूरे हिंदू समुदाय के लिए नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस के लिए की थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- कांग्रेस ने झूठ को राजनीतिक हथियार बना लिया है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ को राजनीतिक हथियार बना लिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...Congress has made lies a political weapon..." pic.twitter.com/ts39TB0py6
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सहानुभूति हासिल करने के लिए एक नया नाटक शुरू किया गया है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सहानुभूति हासिल करने के लिए एक नया नाटक शुरू किया गया है, लेकिन देश सच्चाई जानता है कि वह (राहुल गांधी) हजारों करोड़ रुपये के गबन के मामले में जमानत पर हैं. उन्हें ओबीसी लोगों को चोर कहने के मामले में दोषी ठहराया गया है. सुप्रीम कोर्ट में गैरजिम्मेदाराना बयान देने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी. महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ मामला है...आज देश उनसे कह रहा है, तुमसे ना हो पाएगा.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...A new drama has been started to gain sympathy but the country knows the truth that he (Rahul Gandhi) is out on bail in a case of embezzlement of thousands of crores of rupees. He has been convicted in a case of calling OBC people thieves. He… pic.twitter.com/7ZcGqoiTyD
— ANI (@ANI) July 2, 2024
भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया है. CAA को लेकर जो राजनीति फैलाई गई, देश के लोगों को गुमराह करने का जो खेल खेला गया, अपनी राजनीतिक मंशा पूरी करने के लिए जो प्रयास किए गए, उससे पूरा देश दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया गया. सहानुभूति बटोरने के लिए इन दिनों एक नया नाटक शुरू किया गया है. एक नया खेल खेला जा रहा है...
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "An attempt has been made to spread anarchy by questioning the democratic process of India. The politics that was spread regarding CAA, the game of misleading the people of the country, all efforts were made to emphasise that their… pic.twitter.com/jiVMsT0jG4
— ANI (@ANI) July 2, 2024
कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा कर रही है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने के लिए हर दिन नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है और नई-नई योजनाएं फैला रही है. विभिन्न मंचों से यह स्पष्ट रूप से घोषणा की गई कि यदि वे जो परिणाम चाहते हैं वह प्राप्त नहीं हुआ तो 4 जून को देश में आग लगा दी जाएगी. लोग इकट्ठा होंगे, अराजकता फैलाई जाएगी और ये अपीलें बड़ी संख्या में की गईं. अराजकता फैलाना ही उनका उद्देश्य है.
कांग्रेस ने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे एक घटना याद है, एक लड़का था जिसके 99 अंक आए थे और वो इसे सबको दिखाता था. जब लोग 99 सुनते थे तो उसका बहुत हौसला बढ़ाते थे. तभी एक शिक्षक आया और उसने कहा कि तुम मिठाई क्यों बांट रहे हो? उसके 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 अंक आए थे. अब उस बच्चे को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "I remember an incident, there was a boy who scored 99 marks and he used to show it to everyone. When people heard 99, they used to encourage him a lot. Then a teacher came and said why are you distributing sweets? He did not score 99 out of 100… pic.twitter.com/bfYYMKB1id
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के आम चुनाव में ‘नैतिक जीत’ का दावा करने के लिए कांग्रेस का मजाक उड़ाया
प्रधानमंत्री ने अपनी बात को समझाने के लिए 1975 की बॉलीवुड फिल्म शोले से तुलना की. पीएम ने कहा कि अपनी नैतिक जीत के पीछे मतदाताओं के जनादेश को न दबाएं. विपक्ष पृष्ठभूमि में 'मणिपुर, मणिपुर' का नारा लगाना जारी रखे हुए है.
यह कांग्रेस के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हार है :पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हार है. बेहतर होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर लेती और लोगों के जनादेश का सम्मान करती, लेकिन वे कुछ 'शीर्षासन' करने में व्यस्त हैं. कांग्रेस और उसका पारिस्थितिकी तंत्र भारत के नागरिकों के मन में यह स्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है...बच्चों का मन बहलाने का काम चल रहा है.
अनुच्छेद 370 की पूजा करने वाले लोग...: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 की पूजा करने वाले लोग, इसे वोट बैंक की राजनीति का हथियार बनाने वाले लोगों ने जम्मू-कश्मीर की हालत ऐसी कर दी थी कि उन्होंने वहां के लोगों के अधिकार छीन लिए थे. भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सका. यहां संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोगों में इसे जम्मू-कश्मीर में लागू करने की हिम्मत नहीं है. 370 का जमाना था, सेना पर पत्थर फेंके जाते थे और लोग हताश होकर कहते थे कि अब जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं हो सकता.
आज अनुच्छेद 370 की दीवार गिर गई है, पत्थरबाजी बंद हो गई है, लोकतंत्र मजबूत है और लोग भारत के संविधान पर भरोसा करते हुए, भारत के झंडे पर भरोसा करते हुए, भारत के लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए, बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आगे आ रहे हैं. यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, कि 140 करोड़ देशवासियों में यह विश्वास पैदा हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत की प्रशंसा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में अधिक से अधिक नए स्थानों से लोग हमें प्यार और सेवा का अवसर दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि एनडीए ने लोकसभा चुनाव में केरल में अपना पहला निर्वाचन क्षेत्र जीता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठे रहने का जनादेश दिया है. मोदी ने कहा कि जब उनके पास तर्क समाप्त हो जाते हैं तो वे चिल्लाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने हमें हरा दिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "If we remember those days of 2014, we will realise that the people of our country had lost their self-confidence. The country had drowned in the abyss of despair. At such a time, before 2014, the biggest loss that the country had suffered was the… pic.twitter.com/O8gmVDUeEK
— ANI (@ANI) July 2, 2024
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा कि यह व्यवहार अगले पांच साल तक जारी नहीं रह सकता
पीएम मोदी के बोलने के दौरान विपक्ष के लगातार विरोध से स्पीकर ओम बिरला नाखुश दिखे. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों को सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन सदन के नेता के बोलने के दौरान वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.
2014 में हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर हम 2014 के उन दिनों को याद करें तो हमें एहसास होगा कि हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था. देश निराशा की खाई में डूब गया था. ऐसे समय में, 2014 से पहले, देश को जो सबसे बड़ा नुकसान हुआ था, वो था देशवासियों का आत्मविश्वास खोना और जब विश्वास और आत्मविश्वास खो जाता है, तो व्यक्ति, समाज, देश के लिए खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. कुछ समय के लिए, आम आदमी के मुंह से ये निकलता था कि 'इस देश का कुछ नहीं हो सकता'. भारतीयों की हताशा के ये शब्द एक तरह की पहचान बन गए थे. कुछ समय के लिए, जब हम हर दिन अखबार खोलते थे, तो केवल घोटालों की खबरें ही पढ़ते थे.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "If we remember those days of 2014, we will realise that the people of our country had lost their self-confidence. The country had drowned in the abyss of despair. At such a time, before 2014, the biggest loss that the country had suffered was the… pic.twitter.com/O8gmVDUeEK
— ANI (@ANI) July 2, 2024
कांग्रेस शासन में आतंकी हमलों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले एक समय था जब आतंकवादी जहां चाहें वहां आकर हमला कर सकते थे. निर्दोष लोग मारे जाते थे, भारत के हर कोने को निशाना बनाया जाता था और सरकारें चुपचाप बैठी रहती थीं. 2014 के बाद, हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "There was a time before 2014 when terrorists could come and attack wherever they wanted. Innocent people were killed, every corner of India was targeted and the governments used to sit quietly. 2014 ke baad ka Hindustan ghar mein ghus kar maarta… pic.twitter.com/9NHWZkMYxV
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासन में नीतिगत निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में हमें पिछली सरकार की समस्याओं से निपटने के लिए चुना गया था. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हमारी कई उपलब्धियां रही हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि देश निराशा से बाहर निकल आया है और आत्मविश्वास हासिल किया है.
हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है. हम उस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे. हम इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि हम इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने समय का हर पल खपा देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम 'विकसित भारत' के वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम 'विकसित भारत' के वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री ने निचले सदन में कहा कि हम 2047 के लिए 24x7 काम करेंगे. विपक्षी सांसद लगातार 'मणिपुर, मणिपुर' का नारा लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हमारे दस साल के काम को देखने के बाद हमारा समर्थन किया
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों के नतीजों के लिए भारत के मतदाताओं की बुद्धि की प्रशंसा की. इस बीच, विपक्षी सांसद सदन में 'मणिपुर, मणिपुर' और 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाते रहे, जबकि प्रधानमंत्री अपना भाषण जारी रखा.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...The country has blessed us for our zero-tolerance policy towards corruption. Today India's credibility has increased across the world...The sole aim of our every policy, every decision, every action has been India first." pic.twitter.com/hnRN8VKFPu
— ANI (@ANI) July 2, 2024
स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को फटकार लगाई
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेताओं राहुल गांधी को पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों को प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फटकार लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान लोकसभा में विपक्ष ने 'मणिपुर, मणिपुर' के नारे लगाए. विपक्षी सदस्यों के सदन के वेल में इकट्ठा होने पर बिरला ने विपक्ष के नेता को विरोध प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए फटकार लगाई. बिरला ने कहा कि यह व्यवहार आपके पद और सदन की भावना के खिलाफ है.
मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं, लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं. लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि कल और आज, कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, खासकर वे जो पहली बार सांसद के रूप में हमारे बीच आए हैं. उन्होंने संसद के सभी नियमों का पालन किया और उनका व्यवहार एक अनुभवी सांसद की तरह था और पहली बार आने के बावजूद, उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और अपने विचारों से इस बहस को और अधिक मूल्यवान बनाया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi replies to Motion of Thanks on the President's Address, in the Lok Sabha
— ANI (@ANI) July 2, 2024
He says "Yesterday and today, several MPs have expressed their views of the President's address, especially those who have come among us for the first time as Parliamentarians.… pic.twitter.com/yeLlcxFv67
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित करने के लिए उठे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित करने के लिए उठे और पार्टी सांसदों ने उनका नाम लेकर जोरदार नारे लगाए. विपक्षी सांसदों ने मांग की कि मणिपुर के सांसद को बोलने की अनुमति दी जाए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उन्हें पहले ही बोलने का मौका दिया जा चुका है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जी के प्रति आभार जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मोदी, मोदी' के नारों के बीच लोकसभा पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मोदी, मोदी' के नारों के बीच लोकसभा पहुंचे. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा में नारे लगाने के लिए अपना भाषण रोक दिया. तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा की जीत नरेंद्र मोदी में उसके विश्वास को दर्शाती है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Lok Sabha, to reply to motion of thanks on the President's address pic.twitter.com/UyEeqAlCeF
— ANI (@ANI) July 2, 2024
दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में पूछा कि चुनाव आयोग ईवीएम पर बात करने को तैयार क्यों नहीं है?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह कुछ मुद्दों के कारण राष्ट्रपति के अभिभाषण का समर्थन नहीं करते हैं. सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया, लेकिन हमें उन्हें किस बात के लिए धन्यवाद देना चाहिए? आदर्श आचार संहिता का पालन न करने के लिए? जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव न कराने के लिए? हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने गैर-एनडीए नेताओं को मिलने और अपने मुद्दे उठाने के लिए समय नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हम ईवीएम सहित कुछ मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे. उन्होंने पूछा कि क्या हम लोकतंत्र की जननी को ईवीएम की दया पर छोड़ सकते हैं? जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर को हैक किया जा सकता है, तो हम कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता? चुनाव आयोग ईवीएम के बारे में बात करने को तैयार क्यों नहीं है?
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने संसद को बताया अयोध्या का हाल
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि अयोध्या में सड़कों पर जलभराव और कीचड़ है. सांसद ने यह भी कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवारें ढह रही हैं, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में किया था.
राहुल गांधी के इस भाषण से सरकार पूरी तरह डर गई है
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला कहते हैं कि राहुल जी ने कल कुछ भी गलत नहीं कहा. बल्कि उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म महान है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म अहिंसा, शांति और प्रेम की भावना को बढ़ावा देता है. उन्होंने भाजपा के लोगों से कहा कि वे हिंदू नहीं हैं, वे हिंदुओं की तरह काम नहीं कर रहे हैं. राहुल गांधी के इस भाषण से सरकार पूरी तरह डर गई है और उन्हें एहसास हो रहा है कि एक मजबूत विपक्षी नेता आ गया है जिसका वे मुकाबला नहीं कर सकते.
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या यही सामाजिक न्याय है कि सिर्फ 4% मुसलमान जीतकर संसद में आते हैं. इस सदन में ओबीसी सांसदों की संख्या ऊंची जाति के सांसदों के बराबर है. और 14% मुसलमानों में से सिर्फ 4% ही जीतते हैं. 4 जून के बाद 6 मुसलमानों की मॉब लिंचिंग हुई है. मध्य प्रदेश में 11 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. हिमाचल प्रदेश में एक मुसलमान की दुकान लूट ली गई.
-
#WATCH | Delhi: During the Lok Sabha proceedings, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "... Is this social justice that only 4% of Muslims win and come (to the Parliament)... In this House, the no. of OBC MPs is equal to the no. of upper caste MPs... And out of 14% Muslims, only 4%… pic.twitter.com/2YlrRWRkjk
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने संसद में दिया अपना पहला भाषण
सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि सामाजिक न्याय प्राप्त करने का एकमात्र तरीका जाति जनगणना है. संसद के निचले सदन में अपने पहले भाषण में आजाद ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के आधार पर पिछड़ी जातियों का आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए. सांसद ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के साथ जाति आधारित अत्याचारों का मुद्दा भी उठाया.
उन्होंने कहा कि 'भाजपा का सबका साथ, सबका विकास' का नारा चुनावी लाभ के लिए खोखला वादा है क्योंकि पिछले दस सालों में जाति और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ किए गए अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं. सांसद आजाद ने कहा कि चीन लगातार भारत को धमका रहा है और हमारी सीमाओं में घुस रहा है. हमें जल्द से जल्द अग्निवीर योजना से छुटकारा पाना चाहिए और सशस्त्र बलों में भर्ती शुरू करनी चाहिए.
लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगई बोल रहे हैं
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोल रहे हैं. उन्होंने असम के बाढ़ पर चिंता जतायी. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई कहते हैं कि वे बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने नई संसद बनाई है. क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाना उचित नहीं होता?
-
#WATCH | Delhi: During the Lok Sabha proceeding, Congress MP Gaurav Gogoi says, "They are saying again and again that they made the new Parliament. Would it not have been appropriate to install an idol of Bhimrao Ambedkar in front of the Parliament?..." pic.twitter.com/PlJK7DAaWF
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.
-
Prime Minister Narendra Modi will reply to the Motion of Thanks on the President's address, in the Lok Sabha, at around 4 PM today. pic.twitter.com/yqK7etTbTv
— ANI (@ANI) July 2, 2024
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने राज्यसभा में कहा- राष्ट्र में लोकतंत्र की कमी
एआईटीसी सांसद सागरिका घोष ने राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत किया, जिन्होंने कहा था कि राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए, स्वयं का परिवर्तन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक संसदीय प्रतिनिधि लोकतंत्र है जो मानवता की स्थिति को सुधार सकता है और सभी को न्याय और अवसर दे सकता है.
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि यह नेहरूवादी संसदीय लोकतंत्र था जिसने नेहरू के प्रतिद्वंद्वी के उदय को संभव बनाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की स्थापना तर्क के सिद्धांतों पर हुई थी, जो अंधविश्वास होने पर खो जाती है.
घोष ने मीडिया की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालती हैं, कहती हैं कि एक कथा ने कई मीडिया घरानों को जकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र में लोकतंत्र की कमी है. उन्होंने अन्य उदाहरणों के साथ-साथ उल्लेख किया कि मणिपुर में गृहयुद्ध बिना किसी समाधान के जारी है, भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं, और विपक्ष का अपमान हो रहा है.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ निर्देश 115 के तहत नोटिस पेश किया
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण को लेकर लोकसभा में निर्देश 115 के तहत नोटिस पेश किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कल अपने भाषण में कई गलत बयान दिए... नोटिस में कहा गया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता की ओर से दिए गए उपर्युक्त बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक प्रकृति के हैं, इसलिए नियम 115 के तहत उचित कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए. इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि कृपया राहुल गांधी द्वारा जानबूझकर की गई गलतियों का संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें.
-
#WATCH | BJP MP Bansuri Swaraj moved a notice under Direction 115 in Lok Sabha over LoP Rahul Gandhi's speech.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
She said, "LoP Rahul Gandhi made several inaccurate statements in his speech yesterday..." pic.twitter.com/2or5NWYE8I
इंडिया ब्लॉक के लिए नैतिक जीत: के सी वेणुगोपाल
केरल कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव परिणाम भारतीय ब्लॉक के लिए नैतिक जीत है, जबकि भाजपा के लिए हार है. उन्होंने राजस्थान की बांसवाड़ा रैली में पीएम मोदी की 'मंगलसूत्र' वाली टिप्पणी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम ने बांसवाड़ा के लोगों से बात की, लेकिन लोगों ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया.
संसद में राहुल गांधी की टिप्पणी पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- लोगों की यादों से मिटाया नहीं जा सकता
लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणी को संसद के रिकॉर्ड से मिटाए जाने के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे लोगों की यादों से मिटाया नहीं जा सकता. झा ने दिल्ली में कहा कि आप इसे संसद के रिकॉर्ड से मिटा सकते हैं, लेकिन आप इसे लोगों की यादों से नहीं मिटा सकते. कोई भी पार्टी या संगठन किसी धर्म का प्रतिनिधि नहीं है.
बता दें कि, राहुल गांधी के पहले भाषण से राजनीतिक गर्माहट पैदा होने के बाद, केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले उनके भाषण के कई हिस्सों को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.
-
"Cannot be expunged from people's memories": RJD MP Manoj Jha on Rahul Gandhi's remarks in Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) July 2, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/KB82W2Opjq #ManojJha #RahulGandhi #LokSabha pic.twitter.com/S7TGpyYqBH
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के भाषण का बचाव किया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा में हिंदू हैं जो खुद को हिंदू कहने के बावजूद नफरत फैलाते हैं. यह पूरी तरह सच है...वे (भाजपा) हिंदुत्व के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं...
-
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech in the House, Congress MP Shashi Tharoor says, "Rahul Gandhi said there are Hindus in the BJP who despite calling themselves a Hindu spread hate. This is totally true...They (BJP) are misusing the name of Hindutva..." pic.twitter.com/bmraxVq1A7
— ANI (@ANI) July 2, 2024
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हताश और परेशान हैं मोदी और अमित शाह
राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को हटाए जाने पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि मोदी और अमित शाह हताश और परेशान हैं, क्योंकि वे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन से अल्पमत सरकार चला रहे हैं, जो यू-टर्न लेने के लिए मशहूर हैं. जब विपक्ष के नेता अग्निवीर या अडानी-अंबानी या आरएसएस या नीट के बारे में बोलते हैं, तो वे नाराज हो जाते हैं. क्या ये आपत्तिजनक शब्द हैं?...कल विपक्ष के नेता के भाषण को बाधित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किया गया हस्तक्षेप अभूतपूर्व था.
-
#WATCH | On portions of Rahul Gandhi's speech expunged, Congress MP Manickam Tagore says, "Modi and Amit Shah are frustrated & rattled as they are running a minority govt with the support of Nitish Kumar and Chandrababu Naidu who are famous for taking u-turns. When the Leader of… pic.twitter.com/9sTLO3MneH
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, जाने क्यों
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को अपने भाषण से हटाए गए अंशों और टिप्पणियों के बारे में पत्र लिखा है. उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए. पत्र में लिखा है कि यह देखकर स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से हटाने की आड़ में हटा दिया गया है. मेरी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाना संसदीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.
-
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi writes to Speaker Om Birla over the remarks and portions from his speech expunged; requests that the remarks be restored.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
The letter reads, "...Shocked to note the manner in which considerable portion of my speech have been simply… pic.twitter.com/zoD8A0xvlc
राष्ट्रपति के अभिभाषण में गठबंधन, महत्वपूर्ण शब्द गायब: एआईटीसी सांसद मोहम्मद नदीमुल हक
एआईटीसी सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में एक महत्वपूर्ण शब्द गायब था- गठबंधन. उन्होंने कहा कि आप इसे छिपा नहीं सकते, मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को खारिज कर दिया गया है, भाजपा 36 सीटें पीछे है. उन्होंने कहा कि मीडिया ने भाजपा को खुश रखने के लिए एग्जिट पोल बनाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारी मुनाफा कमाने के लिए शेयर बाजारों में हेराफेरी की गई और कहा कि सेबी को इसकी गहन जांच करनी चाहिए.
उन्होंने पिछली लोकसभा में मुद्दों को भी उजागर किया- पांच साल तक कोई डिप्टी स्पीकर नहीं था और प्रधानमंत्री ने सदन में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री को एक श्वेत पत्र जारी करने की खुली चुनौती भी दी, जिसमें साबित हो कि आपने 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद से पश्चिम बंगाल को मनरेगा और आवास योजना के तहत एक रुपया भी दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिशोध की राजनीति है.
लोकसभा में बोल रहे हैं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
लोकसभा में बोल रहे हैं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल.
राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि संसद फर्जी सूचनाएं फैलाने या जनता को गुमराह करने की जगह नहीं है. राहुल गांधी ने कल संसद में बहुत सारी फर्जी सूचनाएं रखीं. उस समय संबंधित मंत्रियों ने उनके झूठ को उजागर किया. सदन में बोले गए झूठ को रिकॉर्ड से मिटाना प्रक्रिया का हिस्सा है.
-
#WATCH | On Rahul Gandhi, Delhi BJP MP Manoj Tiwari says, "Parliament is not a place to spread fake information or mislead the public. Rahul Gandhi had a lot of fake information in the Parliament yesterday. At the time, concerning ministers exposed his lies. It is a part of the… pic.twitter.com/QPM2y7lbjM
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक पर लोजपा (आरवी) सांसद राजेश वर्मा ने ये कहा
एनडीए संसदीय दल की बैठक पर लोजपा (आरवी) सांसद राजेश वर्मा कहते हैं कि मुझे लगता है कि आज की बैठक मेरे जैसे पहली बार संसद में शामिल होने वाले सांसद के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी. यह इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि प्रधानमंत्री ने हमें मार्गदर्शन दिया, उन्होंने हमें संसद के अंदर जितना संभव हो सके उतना समय बिताने के लिए कहा ताकि हम अधिक से अधिक सीख सकें. उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार संसद में शामिल होने वाले सांसदों को ध्यान रखना चाहिए कि दिल्ली में ऐसे लोग हैं जो आपसे मिलेंगे और आपको बहुत सी बातें बताएंगे. लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने हमें अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने के लिए भी कहा क्योंकि कई प्रधानमंत्री ऐसे हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन उनकी चर्चा नहीं होती.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर वे कहते हैं कि नहीं, सदन में इस पर चर्चा नहीं हुई लेकिन एक सांसद के तौर पर मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष के नेता देश के मुद्दों पर बोलेंगे... जिस तरह से उन्होंने ये बयान दिए, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हो सकता है कि वे हमसे ज्यादा राजनीतिक रूप से अनुभवी हों लेकिन मुझे लगता है कि अगर मौका मिले तो मैं उनसे अपनी धार्मिक जानकारी साझा करना चाहूंगा - कि हिंदू और राम की परिभाषा क्या है.
-
#WATCH | On NDA Parliamentary Party meeting, LJP (RV) MP Rajesh Verma says, "I think today's meeting was very important for a first-timer like me. It was important because the PM gave us guidance, he told us to spend as much time as possible inside the Parliament so that we could… pic.twitter.com/1A4VFEtkTj
— ANI (@ANI) July 2, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा- आप हर बार आसन का अपमान नहीं कर सकते
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे पर प्रतिक्रिया देते हुए, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप हर बार आसन का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते. आप अचानक खड़े होते हैं और जो कुछ भी आप चाहते हैं उसे बिना समझे बोलते हैं कि मैं क्या कह रहा हूं. इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में, कुर्सी के लिए कभी भी ऐसा अनादर नहीं हुआ, जैसा आपने किया. आपके लिए आत्मचिंतन का समय है. आपकी गरिमा पर कई बार हमला किया गया है. मैंने हमेशा आपकी गरिमा की रक्षा करने की कोशिश की है.
-
#WATCH | Delhi: Reacting to Congress MP Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha, Vice President Jagdeep Dhankhar says, "... You cannot every time run down the chair. You cannot every time disrespect the chair... You stand suddenly and speak whatever you want without understanding what… pic.twitter.com/3JzyTlEBKQ
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को हटाए जाने पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सबसे पहले तो उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के बारे में बयान दिया था. उनमें और हममें बहुत अंतर है. वे हिंदू धर्म का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए करते हैं और हम अपनी मान्यताओं पर विश्वास करते हैं. वे राजनीति के नाम पर नफरत फैलाते हैं और धर्म के आधार पर हम हिंदू धर्म के प्रेम, समावेशिता और लोकाचार के आधार पर काम करते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा हिंदू धर्म के ठेकेदार नहीं है, नरेंद्र मोदी संपूर्ण हिंदू समुदाय नहीं हैं. मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
-
#WATCH | On portions of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech expunged, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "First of all, he made no such statement. He made a statement about those who do politics under the pretence of Hindu. There is a vast difference between them and… pic.twitter.com/fpZrXm4H7F
— ANI (@ANI) July 2, 2024
बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी, अधूरे वादे: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार के साथ अपने मुद्दे गिनाए
राजस्थान से कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण एक थकी हुई, हारी हुई, कमजोर और निराश सरकार की झलक था. उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों के लिए कोई ठोस समाधान नहीं मिला है. तिवारी ने पूछा कि 400 सीटें जीतने का क्या हुआ और भाजपा से कहा कि वह इस बारे में सोचे कि वह उन्हें क्यों नहीं जीत पाई. उन्होंने कहा कि हम 38 वर्षों में सबसे खराब बेरोजगारी दर देख रहे हैं. उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा की ओर भी इशारा किया. तिवारी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
जाति जनगणना और अग्निवीर योजना पर ये बोले अखिलेश
लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. हम अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकते. जब भारत गठबंधन सत्ता में आएगा, तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा. फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू नहीं की गई है. बागवानी फसलों को भी एमएसपी दिया जाना चाहिए.
-
#WATCH | Speaking Lok Sabha, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, "We are in favour of caste census…We can never accept the Agniveer scheme. When the INDIA alliance comes to power, the Agniveer scheme will be scrapped....Legal guarantee of MSP on crops has not be implemented.… pic.twitter.com/qboD3lnq0l
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सभापति धनखड़ के बीच बहस
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सभापति धनखड़ के बीच बहस.
अयोध्या की जीत पर अखिलेश यादव ने कहा, यह भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत
अयोध्या चुनाव परिणाम पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है.
-
#WATCH | Delhi: Speaking on Ayodhya Election result, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, "... The victory of Ayodhya is the democratic victory of the mature voter of India..." pic.twitter.com/zJwGswmZqo
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पेपर लीक पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.
-
#WATCH | Speaking on the paper leaks issue in Lok Sabha, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says," Why are paper leaks happening? The truth is that this is being done by the government so that it doesn’t have to give jobs to youth." pic.twitter.com/9EC1y8kUgi
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू हुई
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू हुई. आज सदन में 40 से अधिक वक्ताओं के अपने विचार रखने की उम्मीद है. पहले वक्ता एजीपी के बीरेंद्र प्रसाद बैश्य रहे जिन्होंने मांग की कि असम में बाढ़ को राष्ट्रीय समस्या घोषित किया जाना चाहिए.
इसी साल फरवरी में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अशोकराव शंकरराव चव्हाण इस समय राज्यसभा में भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कहानी गढ़ी जा रही है कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है. उन्होंने NEET पेपर लीक मुद्दे के बारे में बात की और कहा कि इससे छात्रों पर तनाव और दबाव पड़ता है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा.
अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाये
ष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस के दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि हमने पहले कहा था कि समाजवादी ईवीएम से जीत कर आयेंगे और ईवीएम हटायेंगे. ईवीएम पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा...ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है.
-
#WATCH | On EVMs, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says,"...EVM pe mujhe kal bhi bharosa nahi tha, aaj bhi nahi hai bharosa, mein 80/80 seats jeet jaun tab bhi nahi bharosa...The issue of EVM has not died" pic.twitter.com/UJIS6hBGQt
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पीएम ने कहा कि एनडीए को एक परिवार की तरह काम करना चाहिए: जयंत चौधरी
एनडीए की बैठक पर राज्यमंत्री और आरएलडी सांसद जयंत चौधरी ने कहा, "बैठक में पीएम ने कहा कि एनडीए को एक परिवार की तरह काम करना चाहिए।"
-
#WATCH | On NDA meeting, MoS & RLD MP Jayant Chaudhary says, "In the meeting, the PM said that NDA should work as a family." pic.twitter.com/RjnfNXBJzb
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है
अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है. लेकिन वास्तव में सत्य को मिटाया नहीं जा सकता. मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया, वही सत्य है. वे जितना चाहें उतना मिटा सकते हैं. सत्य तो सत्य है.
-
#WATCH | On portions of his speech expunged, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "In Modi ji's world, truth can be expunged. But in reality, the truth can't be expunged. I said what I had to say, that is the truth. They can expunge as much as they want. Truth is truth." pic.twitter.com/AcR3xRN6d5
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सपा सांसद अखिलेश यादव धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं
सपा सांसद अखिलेश यादव धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई
राज्यसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें बतौर सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे.
मंत्रीगण वर्तमान में सदन के पटल पर दस्तावेज रख रहे हैं
कल के हंगामे भरे सत्र के बाद निचले सदन की कार्यवाही दिन की कार्यसूची के अनुसार शुरू हो गई है. मंत्रीगण वर्तमान में सदन के पटल पर दस्तावेज रख रहे हैं.
आज दिन भर के लिए लोकसभा एजेंडा
2 जुलाई, 2024 के लिए लोकसभा में कार्यसूची
- सभा पटल पर रखे जाने वाले कागजात
- जेपी नड्डा, जाधव प्रतापराव गणपतराव मुद्दों पर बयान देंगे
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव; आज पीएम मोदी का जवाब संभावित
पीएम मोदी ने कहा हर सांसद सपरिवार प्रधानमंत्री संग्रहालय देखे
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक अनुरोध भी किया है. हर सांसद को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय आना चाहिए. प्रधानमंत्री संग्रहालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के सफर को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया गया है. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है...यह पहला ऐसा प्रयास है कि पूरा देश प्रत्येक प्रधानमंत्री के योगदान को जाने, उसकी सराहना करे, उससे सीखे और उन्हें श्रद्धांजलि दे.
-
#WATCH | After NDA Parliamentary party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "PM has also made one request. Every MP, along with their family, should visit Pradhanmantri Sangrahalaya...At Pradhanmantri Sangrahalaya, the journey from Pt Jawaharlal Nehru to PM… pic.twitter.com/jeyM6X7lK9
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को दी महत्वपूर्ण सलाह
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को राष्ट्र की सेवा करने के लिए सदन में चुना गया है. चाहे वे किसी भी पार्टी से हों, राष्ट्र की सेवा हमारी पहली जिम्मेदारी है. प्रत्येक एनडीए सांसद को देश को प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहिए, जिसका प्रधानमंत्री ने आग्रह किया.
दूसरी बात, प्रधानमंत्री ने सांसदों के आचरण के बारे में हमें अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को सदन में अपने निर्वाचन क्षेत्र के मामलों को नियमों के अनुसार बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत करना चाहिए.
उन्होंने हमें अन्य प्रमुख मुद्दों में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए भी कहा कि चाहे वह पानी हो, पर्यावरण हो, सामाजिक क्षेत्र हो. इसलिए, प्रधानमंत्री ने हमें उन क्षेत्रों में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए कहा. प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों से संसद के नियमों, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली और आचरण का पालन करने का आग्रह किया जो एक अच्छा सांसद बनने के लिए आवश्यक है. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री का यह मार्गदर्शन सभी सांसदों, खासकर पहली बार के सांसदों के लिए एक अच्छा मंत्र है. हमने इस मंत्र का पालन करने का फैसला किया है.
-
#WATCH | After NDA Parliamentary party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...Today, PM gave us a mantra which is very important. He said that every MP has been elected to the House to serve the nation. Irrespective of the party they belong to, service to… pic.twitter.com/JQmnRE316j
— ANI (@ANI) July 2, 2024
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश हटाए गए
लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी के पहले भाषण के कई अंश, जिसमें अल्पसंख्यकों, नीट विवाद और अग्निपथ योजना सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार को निशाना बनाया गया था, को स्पीकर के आदेश पर संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.
हटाए गए अंशों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस सहित अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं. सोमवार दोपहर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में अपने भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उनकी टिप्पणियों का सत्ता पक्ष ने विरोध किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित अन्य के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपना विरोध व्यक्त किया और कांग्रेस सांसद की टिप्पणियों का खंडन किया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद पर झूठ बोलने, सदन को गुमराह करने और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जवाबी आरोप लगाए.
आज के दिन के लिए राज्यसभा का एजेंडा
2 जुलाई, 2024 के लिए राज्यसभा में कार्यसूची, इस प्रकार है
- जन्मदिन की बधाई
- मेज पर रखे जाने वाले पत्र
- मंत्री- जे.पी. नड्डा और जाधव प्रतापराव गणपतराव का वक्तव्य
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
आप सांसद ने राहुल गांधी के भाषण का किया बचाव
आप सांसद मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि राहुल गांधी ने (संसद में) भाजपा की ओर से की जा रही नफरत की राजनीति पर बात की, न कि पूरे हिंदू समुदाय पर. अगर उनका (भाजपा का) यही रवैया रहा तो उन्हें 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी, क्योंकि हमारे देश के लोग नफरत और अहंकार को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
-
#WATCH | Delhi | AAP MP Malvinder Singh Kang says, "Rahul Gandhi spoke (in Parliament) on the politics of hatred done by BJP, not the entire Hindu community...If they (BJP) continue to have the same attitude, then they won't have even 40 (seats) as the people of our country will… pic.twitter.com/0asKn3pL5T
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी वालों की बुद्धि के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता
यूपी के फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं बीजेपी वालों की बुद्धि के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समुदाय पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की. अरे हम भी तो हिंदू समाज में आते हैं भाई!
-
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party MP from UP's Faizabad (Ayodhya), Awadhesh Prasad says, "I can't say much on the intelligence of BJP people but Rahul Gandhi did not make any objectionable comments on the entire Hindu community. Arre hum bhi toh Hindu samaj mein aate hain,… pic.twitter.com/ZU8ovAH5uO
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया
एनडीए संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
-
#WATCH | PM Modi welcomed by NDA leaders at the NDA Parliamentary Party meeting in Delhi pic.twitter.com/dRZnJ7yHzv
— ANI (@ANI) July 2, 2024
भाजपा ने राहुल गांधी पर विपक्ष के नेता पद की गरिमा कम करने का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण पर तीखा हमला करते हुए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू ने 1 जुलाई को उन पर 'बेहद गैर-जिम्मेदाराना' टिप्पणी और 'असत्यापित' दावे करके लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के पद की गरिमा कम करने का आरोप लगाया. उन्होंने राहुल गांधी पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक और 'असत्यवादी' कहकर उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया.
वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस नेता जो पहले बिना जिम्मेदारी के सत्ता का आनंद लेने के आदी थे, अब एक जिम्मेदार पद पर हैं, लेकिन फिर भी 'सबसे गैर-जिम्मेदाराना बयान' दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने अग्निवीरों के मुआवजे के मुद्दे पर श्री गांधी के 'झूठे' दावे का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के भाषण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत स्पष्ट किया था कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान देने वालों के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा दिया जाता है.
राहुल गांधी के भाषण से हटाये गये शब्द, कांग्रेस सांसद के सुरेश ने दी प्रतिक्रिया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के कई अंशों को हटाए जाने पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन से शब्द या वाक्य हटाए गए हैं. लेकिन राहुल गांधी के भाषण के बाद सत्ता पक्ष से लेकर अध्यक्ष तक को इसे हटाने की मजबूरी थी. उनके भाषण के दौरान मंत्रियों समेत कई सदस्यों ने अध्यक्ष से उनके शब्दों को हटाने का अनुरोध किया.
-
#WATCH | On several portions of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech in the House expunged, Congress MP K. Suresh says, "...I don't know which words or sentences have been expunged. But after the speech of Rahul Gandhi, there was a compulsion from the Treasury Benches to Speaker… pic.twitter.com/jRWq8sB7VF
— ANI (@ANI) July 2, 2024
भाजपा सांसदों के साथ गठबंधन के नेता भी संसदीय दल की बैठक में होंगे शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और रामदास अठावले के साथ एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.
-
#WATCH | Delhi | BJP National President JP Nadda along with Union Ministers Pralhad Joshi and Ramdas Athawale arrive for the NDA Parliamentary Party meeting pic.twitter.com/SPNWqIIOte
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं.
-
#WATCH | Delhi | BJP MP & Union Minister Amit Shah arrives for NDA Parliamentary Party meeting pic.twitter.com/ILDkIBy72Q
— ANI (@ANI) July 2, 2024
संसद परिसर में संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. यह तीसरी बार सत्ता में आने के बाद संसद के पहले सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल के सांसदों को उनका पहला भाषण होगा. हालांकि मोदी ने पहले भी एनडीए सांसदों को कुछ मौकों पर संबोधित किया है, खासकर जब उन्हें अपने तीनों कार्यकालों से पहले उनका नेता चुना गया था, लेकिन वे आम तौर पर सत्रों के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों की बैठकों में बोलते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसदों को मंगलवार की बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है. एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंच गये हैं.
-
#WATCH | Delhi | PM Modi arrives for Parliamentary party meeting in Parliament premises pic.twitter.com/kJMMaQgPYv
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस का जवाब दिया. जिसके बाद लोकसभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद, लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई. लोकसभा में 16 घंटे की बहस 1 जुलाई की सुबह शुरू हुई और सदन देर रात तक बैठा रहा. एक जुलाई को, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पहले भाषण ने काफी राजनीतिक गर्माहट पैदा कर दी थी. राहुल गांधी के भाषण के दौरान भाषण नेताओं ने उन पर 'झूठ बोलने, सदन को गुमराह करने और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने' का आरोप लगाया था और कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जवाबी आरोप लगाए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नए आपराधिक कानून सजा के बजाय न्याय को प्राथमिकता देंगे.
LIVE FEED
हाथरस की दुर्घटना पर पीएम ने जताया शोक
हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 60 श्रद्धालुओं की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन और राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. प्रधानमंत्री ने हाथरस की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हरसंभव मदद के लिए लगातार संपर्क में है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "There are reports of many people dying in the stampede in Hathras, Uttar Pradesh. I express my condolences to those who lost their lives in this accident. I wish for the speedy recovery of all the injured. The administration is engaged… pic.twitter.com/UasFmME0br
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिये उनके भाषण पर चिंता जतायी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, उसे गंभीरता से लिए बिना हम संसदीय लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर पाएंगे. हमें इन कृत्यों को बचकाना कहकर, बचकाना मानकर, कतई नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसके पीछे की मंशा अच्छी नहीं है और मैं देशवासियों को भी जागृत करना चाहता हूं.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...We will not be able to protect parliamentary democracy without taking seriously what happened yesterday. We should not ignore these acts by calling them childish, by considering them childish, we should not ignore them at all and I… pic.twitter.com/wQdSMk7avZ
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पीएम मोदी ने पेपर लीक पर छात्रों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में हुए पेपर लीक की घटनाओं पर छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. मोदी ने निचले सदन में आश्वासन दिया कि छात्रों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सदन को बताया कि नीट पेपर लीक मामले में देशभर में गिरफ्तारियां हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि परीक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
सेना को नवीनतम तकनीक और तकनीकों से लैस करके उसमें सुधार करना सबसे महत्वपूर्ण है: लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान सेना के पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं थी. उन्होंने बोफोर्स घोटाले और पूर्ववर्ती शासन के दौरान पनडुब्बी खरीद में अनियमितताओं की ओर भी इशारा किया, जिसने सशस्त्र बलों में सुधारों में बाधा उत्पन्न की.
राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं. ये बालक बुद्धि जब अपनी सीमाएं खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आंखें मारते हैं.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...'Jab yeh baalak buddhi poori tarah sawaar ho jati hai toh sadan mein bhi kisi ke gale pad jate hai. Yeh baalak buddhi jab apni seemaye kho deti hai, toh sadan ke andar baithke aankhein maarte hain..." pic.twitter.com/vX6GBUFyHD
— ANI (@ANI) July 2, 2024
विपक्ष मणिपुर की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए नारे लगाता रहा
लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के एक घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी विपक्ष मणिपुर की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए नारे लगाता रहा. विपक्ष ने 'हमें न्याय चाहिए' और 'मणिपुर, मणिपुर' के नारे लगाए. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता ने कल दावा किया था कि हिंदू हिंसक हैं. हालांकि, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह टिप्पणी पूरे हिंदू समुदाय के लिए नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस के लिए की थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- कांग्रेस ने झूठ को राजनीतिक हथियार बना लिया है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ को राजनीतिक हथियार बना लिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...Congress has made lies a political weapon..." pic.twitter.com/ts39TB0py6
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सहानुभूति हासिल करने के लिए एक नया नाटक शुरू किया गया है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सहानुभूति हासिल करने के लिए एक नया नाटक शुरू किया गया है, लेकिन देश सच्चाई जानता है कि वह (राहुल गांधी) हजारों करोड़ रुपये के गबन के मामले में जमानत पर हैं. उन्हें ओबीसी लोगों को चोर कहने के मामले में दोषी ठहराया गया है. सुप्रीम कोर्ट में गैरजिम्मेदाराना बयान देने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी. महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ मामला है...आज देश उनसे कह रहा है, तुमसे ना हो पाएगा.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...A new drama has been started to gain sympathy but the country knows the truth that he (Rahul Gandhi) is out on bail in a case of embezzlement of thousands of crores of rupees. He has been convicted in a case of calling OBC people thieves. He… pic.twitter.com/7ZcGqoiTyD
— ANI (@ANI) July 2, 2024
भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया है. CAA को लेकर जो राजनीति फैलाई गई, देश के लोगों को गुमराह करने का जो खेल खेला गया, अपनी राजनीतिक मंशा पूरी करने के लिए जो प्रयास किए गए, उससे पूरा देश दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया गया. सहानुभूति बटोरने के लिए इन दिनों एक नया नाटक शुरू किया गया है. एक नया खेल खेला जा रहा है...
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "An attempt has been made to spread anarchy by questioning the democratic process of India. The politics that was spread regarding CAA, the game of misleading the people of the country, all efforts were made to emphasise that their… pic.twitter.com/jiVMsT0jG4
— ANI (@ANI) July 2, 2024
कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा कर रही है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने के लिए हर दिन नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है और नई-नई योजनाएं फैला रही है. विभिन्न मंचों से यह स्पष्ट रूप से घोषणा की गई कि यदि वे जो परिणाम चाहते हैं वह प्राप्त नहीं हुआ तो 4 जून को देश में आग लगा दी जाएगी. लोग इकट्ठा होंगे, अराजकता फैलाई जाएगी और ये अपीलें बड़ी संख्या में की गईं. अराजकता फैलाना ही उनका उद्देश्य है.
कांग्रेस ने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे एक घटना याद है, एक लड़का था जिसके 99 अंक आए थे और वो इसे सबको दिखाता था. जब लोग 99 सुनते थे तो उसका बहुत हौसला बढ़ाते थे. तभी एक शिक्षक आया और उसने कहा कि तुम मिठाई क्यों बांट रहे हो? उसके 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 अंक आए थे. अब उस बच्चे को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "I remember an incident, there was a boy who scored 99 marks and he used to show it to everyone. When people heard 99, they used to encourage him a lot. Then a teacher came and said why are you distributing sweets? He did not score 99 out of 100… pic.twitter.com/bfYYMKB1id
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के आम चुनाव में ‘नैतिक जीत’ का दावा करने के लिए कांग्रेस का मजाक उड़ाया
प्रधानमंत्री ने अपनी बात को समझाने के लिए 1975 की बॉलीवुड फिल्म शोले से तुलना की. पीएम ने कहा कि अपनी नैतिक जीत के पीछे मतदाताओं के जनादेश को न दबाएं. विपक्ष पृष्ठभूमि में 'मणिपुर, मणिपुर' का नारा लगाना जारी रखे हुए है.
यह कांग्रेस के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हार है :पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हार है. बेहतर होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर लेती और लोगों के जनादेश का सम्मान करती, लेकिन वे कुछ 'शीर्षासन' करने में व्यस्त हैं. कांग्रेस और उसका पारिस्थितिकी तंत्र भारत के नागरिकों के मन में यह स्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है...बच्चों का मन बहलाने का काम चल रहा है.
अनुच्छेद 370 की पूजा करने वाले लोग...: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 की पूजा करने वाले लोग, इसे वोट बैंक की राजनीति का हथियार बनाने वाले लोगों ने जम्मू-कश्मीर की हालत ऐसी कर दी थी कि उन्होंने वहां के लोगों के अधिकार छीन लिए थे. भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सका. यहां संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोगों में इसे जम्मू-कश्मीर में लागू करने की हिम्मत नहीं है. 370 का जमाना था, सेना पर पत्थर फेंके जाते थे और लोग हताश होकर कहते थे कि अब जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं हो सकता.
आज अनुच्छेद 370 की दीवार गिर गई है, पत्थरबाजी बंद हो गई है, लोकतंत्र मजबूत है और लोग भारत के संविधान पर भरोसा करते हुए, भारत के झंडे पर भरोसा करते हुए, भारत के लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए, बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आगे आ रहे हैं. यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, कि 140 करोड़ देशवासियों में यह विश्वास पैदा हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत की प्रशंसा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में अधिक से अधिक नए स्थानों से लोग हमें प्यार और सेवा का अवसर दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि एनडीए ने लोकसभा चुनाव में केरल में अपना पहला निर्वाचन क्षेत्र जीता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठे रहने का जनादेश दिया है. मोदी ने कहा कि जब उनके पास तर्क समाप्त हो जाते हैं तो वे चिल्लाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने हमें हरा दिया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "If we remember those days of 2014, we will realise that the people of our country had lost their self-confidence. The country had drowned in the abyss of despair. At such a time, before 2014, the biggest loss that the country had suffered was the… pic.twitter.com/O8gmVDUeEK
— ANI (@ANI) July 2, 2024
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा कि यह व्यवहार अगले पांच साल तक जारी नहीं रह सकता
पीएम मोदी के बोलने के दौरान विपक्ष के लगातार विरोध से स्पीकर ओम बिरला नाखुश दिखे. उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों को सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन सदन के नेता के बोलने के दौरान वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.
2014 में हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर हम 2014 के उन दिनों को याद करें तो हमें एहसास होगा कि हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था. देश निराशा की खाई में डूब गया था. ऐसे समय में, 2014 से पहले, देश को जो सबसे बड़ा नुकसान हुआ था, वो था देशवासियों का आत्मविश्वास खोना और जब विश्वास और आत्मविश्वास खो जाता है, तो व्यक्ति, समाज, देश के लिए खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. कुछ समय के लिए, आम आदमी के मुंह से ये निकलता था कि 'इस देश का कुछ नहीं हो सकता'. भारतीयों की हताशा के ये शब्द एक तरह की पहचान बन गए थे. कुछ समय के लिए, जब हम हर दिन अखबार खोलते थे, तो केवल घोटालों की खबरें ही पढ़ते थे.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "If we remember those days of 2014, we will realise that the people of our country had lost their self-confidence. The country had drowned in the abyss of despair. At such a time, before 2014, the biggest loss that the country had suffered was the… pic.twitter.com/O8gmVDUeEK
— ANI (@ANI) July 2, 2024
कांग्रेस शासन में आतंकी हमलों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले एक समय था जब आतंकवादी जहां चाहें वहां आकर हमला कर सकते थे. निर्दोष लोग मारे जाते थे, भारत के हर कोने को निशाना बनाया जाता था और सरकारें चुपचाप बैठी रहती थीं. 2014 के बाद, हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "There was a time before 2014 when terrorists could come and attack wherever they wanted. Innocent people were killed, every corner of India was targeted and the governments used to sit quietly. 2014 ke baad ka Hindustan ghar mein ghus kar maarta… pic.twitter.com/9NHWZkMYxV
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासन में नीतिगत निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में हमें पिछली सरकार की समस्याओं से निपटने के लिए चुना गया था. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हमारी कई उपलब्धियां रही हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि देश निराशा से बाहर निकल आया है और आत्मविश्वास हासिल किया है.
हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है. हम उस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे. हम इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि हम इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने समय का हर पल खपा देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम 'विकसित भारत' के वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम 'विकसित भारत' के वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री ने निचले सदन में कहा कि हम 2047 के लिए 24x7 काम करेंगे. विपक्षी सांसद लगातार 'मणिपुर, मणिपुर' का नारा लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हमारे दस साल के काम को देखने के बाद हमारा समर्थन किया
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों के नतीजों के लिए भारत के मतदाताओं की बुद्धि की प्रशंसा की. इस बीच, विपक्षी सांसद सदन में 'मणिपुर, मणिपुर' और 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाते रहे, जबकि प्रधानमंत्री अपना भाषण जारी रखा.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...The country has blessed us for our zero-tolerance policy towards corruption. Today India's credibility has increased across the world...The sole aim of our every policy, every decision, every action has been India first." pic.twitter.com/hnRN8VKFPu
— ANI (@ANI) July 2, 2024
स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को फटकार लगाई
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेताओं राहुल गांधी को पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों को प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फटकार लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान लोकसभा में विपक्ष ने 'मणिपुर, मणिपुर' के नारे लगाए. विपक्षी सदस्यों के सदन के वेल में इकट्ठा होने पर बिरला ने विपक्ष के नेता को विरोध प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए फटकार लगाई. बिरला ने कहा कि यह व्यवहार आपके पद और सदन की भावना के खिलाफ है.
मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं, लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं. लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि कल और आज, कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, खासकर वे जो पहली बार सांसद के रूप में हमारे बीच आए हैं. उन्होंने संसद के सभी नियमों का पालन किया और उनका व्यवहार एक अनुभवी सांसद की तरह था और पहली बार आने के बावजूद, उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और अपने विचारों से इस बहस को और अधिक मूल्यवान बनाया है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi replies to Motion of Thanks on the President's Address, in the Lok Sabha
— ANI (@ANI) July 2, 2024
He says "Yesterday and today, several MPs have expressed their views of the President's address, especially those who have come among us for the first time as Parliamentarians.… pic.twitter.com/yeLlcxFv67
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित करने के लिए उठे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित करने के लिए उठे और पार्टी सांसदों ने उनका नाम लेकर जोरदार नारे लगाए. विपक्षी सांसदों ने मांग की कि मणिपुर के सांसद को बोलने की अनुमति दी जाए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उन्हें पहले ही बोलने का मौका दिया जा चुका है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जी के प्रति आभार जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मोदी, मोदी' के नारों के बीच लोकसभा पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मोदी, मोदी' के नारों के बीच लोकसभा पहुंचे. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा में नारे लगाने के लिए अपना भाषण रोक दिया. तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा की जीत नरेंद्र मोदी में उसके विश्वास को दर्शाती है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Lok Sabha, to reply to motion of thanks on the President's address pic.twitter.com/UyEeqAlCeF
— ANI (@ANI) July 2, 2024
दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में पूछा कि चुनाव आयोग ईवीएम पर बात करने को तैयार क्यों नहीं है?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह कुछ मुद्दों के कारण राष्ट्रपति के अभिभाषण का समर्थन नहीं करते हैं. सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया, लेकिन हमें उन्हें किस बात के लिए धन्यवाद देना चाहिए? आदर्श आचार संहिता का पालन न करने के लिए? जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव न कराने के लिए? हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने गैर-एनडीए नेताओं को मिलने और अपने मुद्दे उठाने के लिए समय नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हम ईवीएम सहित कुछ मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे. उन्होंने पूछा कि क्या हम लोकतंत्र की जननी को ईवीएम की दया पर छोड़ सकते हैं? जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर को हैक किया जा सकता है, तो हम कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता? चुनाव आयोग ईवीएम के बारे में बात करने को तैयार क्यों नहीं है?
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने संसद को बताया अयोध्या का हाल
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि अयोध्या में सड़कों पर जलभराव और कीचड़ है. सांसद ने यह भी कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवारें ढह रही हैं, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में किया था.
राहुल गांधी के इस भाषण से सरकार पूरी तरह डर गई है
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला कहते हैं कि राहुल जी ने कल कुछ भी गलत नहीं कहा. बल्कि उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म महान है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म अहिंसा, शांति और प्रेम की भावना को बढ़ावा देता है. उन्होंने भाजपा के लोगों से कहा कि वे हिंदू नहीं हैं, वे हिंदुओं की तरह काम नहीं कर रहे हैं. राहुल गांधी के इस भाषण से सरकार पूरी तरह डर गई है और उन्हें एहसास हो रहा है कि एक मजबूत विपक्षी नेता आ गया है जिसका वे मुकाबला नहीं कर सकते.
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या यही सामाजिक न्याय है कि सिर्फ 4% मुसलमान जीतकर संसद में आते हैं. इस सदन में ओबीसी सांसदों की संख्या ऊंची जाति के सांसदों के बराबर है. और 14% मुसलमानों में से सिर्फ 4% ही जीतते हैं. 4 जून के बाद 6 मुसलमानों की मॉब लिंचिंग हुई है. मध्य प्रदेश में 11 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. हिमाचल प्रदेश में एक मुसलमान की दुकान लूट ली गई.
-
#WATCH | Delhi: During the Lok Sabha proceedings, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "... Is this social justice that only 4% of Muslims win and come (to the Parliament)... In this House, the no. of OBC MPs is equal to the no. of upper caste MPs... And out of 14% Muslims, only 4%… pic.twitter.com/2YlrRWRkjk
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने संसद में दिया अपना पहला भाषण
सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि सामाजिक न्याय प्राप्त करने का एकमात्र तरीका जाति जनगणना है. संसद के निचले सदन में अपने पहले भाषण में आजाद ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के आधार पर पिछड़ी जातियों का आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए. सांसद ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के साथ जाति आधारित अत्याचारों का मुद्दा भी उठाया.
उन्होंने कहा कि 'भाजपा का सबका साथ, सबका विकास' का नारा चुनावी लाभ के लिए खोखला वादा है क्योंकि पिछले दस सालों में जाति और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ किए गए अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं. सांसद आजाद ने कहा कि चीन लगातार भारत को धमका रहा है और हमारी सीमाओं में घुस रहा है. हमें जल्द से जल्द अग्निवीर योजना से छुटकारा पाना चाहिए और सशस्त्र बलों में भर्ती शुरू करनी चाहिए.
लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगई बोल रहे हैं
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोल रहे हैं. उन्होंने असम के बाढ़ पर चिंता जतायी. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई कहते हैं कि वे बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने नई संसद बनाई है. क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाना उचित नहीं होता?
-
#WATCH | Delhi: During the Lok Sabha proceeding, Congress MP Gaurav Gogoi says, "They are saying again and again that they made the new Parliament. Would it not have been appropriate to install an idol of Bhimrao Ambedkar in front of the Parliament?..." pic.twitter.com/PlJK7DAaWF
— ANI (@ANI) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.
-
Prime Minister Narendra Modi will reply to the Motion of Thanks on the President's address, in the Lok Sabha, at around 4 PM today. pic.twitter.com/yqK7etTbTv
— ANI (@ANI) July 2, 2024
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने राज्यसभा में कहा- राष्ट्र में लोकतंत्र की कमी
एआईटीसी सांसद सागरिका घोष ने राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत किया, जिन्होंने कहा था कि राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए, स्वयं का परिवर्तन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक संसदीय प्रतिनिधि लोकतंत्र है जो मानवता की स्थिति को सुधार सकता है और सभी को न्याय और अवसर दे सकता है.
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि यह नेहरूवादी संसदीय लोकतंत्र था जिसने नेहरू के प्रतिद्वंद्वी के उदय को संभव बनाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की स्थापना तर्क के सिद्धांतों पर हुई थी, जो अंधविश्वास होने पर खो जाती है.
घोष ने मीडिया की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालती हैं, कहती हैं कि एक कथा ने कई मीडिया घरानों को जकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र में लोकतंत्र की कमी है. उन्होंने अन्य उदाहरणों के साथ-साथ उल्लेख किया कि मणिपुर में गृहयुद्ध बिना किसी समाधान के जारी है, भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं, और विपक्ष का अपमान हो रहा है.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ निर्देश 115 के तहत नोटिस पेश किया
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण को लेकर लोकसभा में निर्देश 115 के तहत नोटिस पेश किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कल अपने भाषण में कई गलत बयान दिए... नोटिस में कहा गया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता की ओर से दिए गए उपर्युक्त बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक प्रकृति के हैं, इसलिए नियम 115 के तहत उचित कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए. इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि कृपया राहुल गांधी द्वारा जानबूझकर की गई गलतियों का संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें.
-
#WATCH | BJP MP Bansuri Swaraj moved a notice under Direction 115 in Lok Sabha over LoP Rahul Gandhi's speech.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
She said, "LoP Rahul Gandhi made several inaccurate statements in his speech yesterday..." pic.twitter.com/2or5NWYE8I
इंडिया ब्लॉक के लिए नैतिक जीत: के सी वेणुगोपाल
केरल कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव परिणाम भारतीय ब्लॉक के लिए नैतिक जीत है, जबकि भाजपा के लिए हार है. उन्होंने राजस्थान की बांसवाड़ा रैली में पीएम मोदी की 'मंगलसूत्र' वाली टिप्पणी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम ने बांसवाड़ा के लोगों से बात की, लेकिन लोगों ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया.
संसद में राहुल गांधी की टिप्पणी पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- लोगों की यादों से मिटाया नहीं जा सकता
लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणी को संसद के रिकॉर्ड से मिटाए जाने के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे लोगों की यादों से मिटाया नहीं जा सकता. झा ने दिल्ली में कहा कि आप इसे संसद के रिकॉर्ड से मिटा सकते हैं, लेकिन आप इसे लोगों की यादों से नहीं मिटा सकते. कोई भी पार्टी या संगठन किसी धर्म का प्रतिनिधि नहीं है.
बता दें कि, राहुल गांधी के पहले भाषण से राजनीतिक गर्माहट पैदा होने के बाद, केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले उनके भाषण के कई हिस्सों को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.
-
"Cannot be expunged from people's memories": RJD MP Manoj Jha on Rahul Gandhi's remarks in Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) July 2, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/KB82W2Opjq #ManojJha #RahulGandhi #LokSabha pic.twitter.com/S7TGpyYqBH
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के भाषण का बचाव किया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा में हिंदू हैं जो खुद को हिंदू कहने के बावजूद नफरत फैलाते हैं. यह पूरी तरह सच है...वे (भाजपा) हिंदुत्व के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं...
-
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech in the House, Congress MP Shashi Tharoor says, "Rahul Gandhi said there are Hindus in the BJP who despite calling themselves a Hindu spread hate. This is totally true...They (BJP) are misusing the name of Hindutva..." pic.twitter.com/bmraxVq1A7
— ANI (@ANI) July 2, 2024
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हताश और परेशान हैं मोदी और अमित शाह
राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को हटाए जाने पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि मोदी और अमित शाह हताश और परेशान हैं, क्योंकि वे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन से अल्पमत सरकार चला रहे हैं, जो यू-टर्न लेने के लिए मशहूर हैं. जब विपक्ष के नेता अग्निवीर या अडानी-अंबानी या आरएसएस या नीट के बारे में बोलते हैं, तो वे नाराज हो जाते हैं. क्या ये आपत्तिजनक शब्द हैं?...कल विपक्ष के नेता के भाषण को बाधित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किया गया हस्तक्षेप अभूतपूर्व था.
-
#WATCH | On portions of Rahul Gandhi's speech expunged, Congress MP Manickam Tagore says, "Modi and Amit Shah are frustrated & rattled as they are running a minority govt with the support of Nitish Kumar and Chandrababu Naidu who are famous for taking u-turns. When the Leader of… pic.twitter.com/9sTLO3MneH
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, जाने क्यों
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को अपने भाषण से हटाए गए अंशों और टिप्पणियों के बारे में पत्र लिखा है. उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए. पत्र में लिखा है कि यह देखकर स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से हटाने की आड़ में हटा दिया गया है. मेरी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाना संसदीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.
-
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi writes to Speaker Om Birla over the remarks and portions from his speech expunged; requests that the remarks be restored.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
The letter reads, "...Shocked to note the manner in which considerable portion of my speech have been simply… pic.twitter.com/zoD8A0xvlc
राष्ट्रपति के अभिभाषण में गठबंधन, महत्वपूर्ण शब्द गायब: एआईटीसी सांसद मोहम्मद नदीमुल हक
एआईटीसी सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में एक महत्वपूर्ण शब्द गायब था- गठबंधन. उन्होंने कहा कि आप इसे छिपा नहीं सकते, मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को खारिज कर दिया गया है, भाजपा 36 सीटें पीछे है. उन्होंने कहा कि मीडिया ने भाजपा को खुश रखने के लिए एग्जिट पोल बनाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारी मुनाफा कमाने के लिए शेयर बाजारों में हेराफेरी की गई और कहा कि सेबी को इसकी गहन जांच करनी चाहिए.
उन्होंने पिछली लोकसभा में मुद्दों को भी उजागर किया- पांच साल तक कोई डिप्टी स्पीकर नहीं था और प्रधानमंत्री ने सदन में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री को एक श्वेत पत्र जारी करने की खुली चुनौती भी दी, जिसमें साबित हो कि आपने 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद से पश्चिम बंगाल को मनरेगा और आवास योजना के तहत एक रुपया भी दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रतिशोध की राजनीति है.
लोकसभा में बोल रहे हैं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
लोकसभा में बोल रहे हैं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल.
राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि संसद फर्जी सूचनाएं फैलाने या जनता को गुमराह करने की जगह नहीं है. राहुल गांधी ने कल संसद में बहुत सारी फर्जी सूचनाएं रखीं. उस समय संबंधित मंत्रियों ने उनके झूठ को उजागर किया. सदन में बोले गए झूठ को रिकॉर्ड से मिटाना प्रक्रिया का हिस्सा है.
-
#WATCH | On Rahul Gandhi, Delhi BJP MP Manoj Tiwari says, "Parliament is not a place to spread fake information or mislead the public. Rahul Gandhi had a lot of fake information in the Parliament yesterday. At the time, concerning ministers exposed his lies. It is a part of the… pic.twitter.com/QPM2y7lbjM
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक पर लोजपा (आरवी) सांसद राजेश वर्मा ने ये कहा
एनडीए संसदीय दल की बैठक पर लोजपा (आरवी) सांसद राजेश वर्मा कहते हैं कि मुझे लगता है कि आज की बैठक मेरे जैसे पहली बार संसद में शामिल होने वाले सांसद के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी. यह इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि प्रधानमंत्री ने हमें मार्गदर्शन दिया, उन्होंने हमें संसद के अंदर जितना संभव हो सके उतना समय बिताने के लिए कहा ताकि हम अधिक से अधिक सीख सकें. उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार संसद में शामिल होने वाले सांसदों को ध्यान रखना चाहिए कि दिल्ली में ऐसे लोग हैं जो आपसे मिलेंगे और आपको बहुत सी बातें बताएंगे. लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने हमें अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने के लिए भी कहा क्योंकि कई प्रधानमंत्री ऐसे हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन उनकी चर्चा नहीं होती.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर वे कहते हैं कि नहीं, सदन में इस पर चर्चा नहीं हुई लेकिन एक सांसद के तौर पर मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष के नेता देश के मुद्दों पर बोलेंगे... जिस तरह से उन्होंने ये बयान दिए, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हो सकता है कि वे हमसे ज्यादा राजनीतिक रूप से अनुभवी हों लेकिन मुझे लगता है कि अगर मौका मिले तो मैं उनसे अपनी धार्मिक जानकारी साझा करना चाहूंगा - कि हिंदू और राम की परिभाषा क्या है.
-
#WATCH | On NDA Parliamentary Party meeting, LJP (RV) MP Rajesh Verma says, "I think today's meeting was very important for a first-timer like me. It was important because the PM gave us guidance, he told us to spend as much time as possible inside the Parliament so that we could… pic.twitter.com/1A4VFEtkTj
— ANI (@ANI) July 2, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा- आप हर बार आसन का अपमान नहीं कर सकते
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे पर प्रतिक्रिया देते हुए, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप हर बार आसन का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते. आप अचानक खड़े होते हैं और जो कुछ भी आप चाहते हैं उसे बिना समझे बोलते हैं कि मैं क्या कह रहा हूं. इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में, कुर्सी के लिए कभी भी ऐसा अनादर नहीं हुआ, जैसा आपने किया. आपके लिए आत्मचिंतन का समय है. आपकी गरिमा पर कई बार हमला किया गया है. मैंने हमेशा आपकी गरिमा की रक्षा करने की कोशिश की है.
-
#WATCH | Delhi: Reacting to Congress MP Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha, Vice President Jagdeep Dhankhar says, "... You cannot every time run down the chair. You cannot every time disrespect the chair... You stand suddenly and speak whatever you want without understanding what… pic.twitter.com/3JzyTlEBKQ
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को हटाए जाने पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सबसे पहले तो उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के बारे में बयान दिया था. उनमें और हममें बहुत अंतर है. वे हिंदू धर्म का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए करते हैं और हम अपनी मान्यताओं पर विश्वास करते हैं. वे राजनीति के नाम पर नफरत फैलाते हैं और धर्म के आधार पर हम हिंदू धर्म के प्रेम, समावेशिता और लोकाचार के आधार पर काम करते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा हिंदू धर्म के ठेकेदार नहीं है, नरेंद्र मोदी संपूर्ण हिंदू समुदाय नहीं हैं. मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
-
#WATCH | On portions of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech expunged, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "First of all, he made no such statement. He made a statement about those who do politics under the pretence of Hindu. There is a vast difference between them and… pic.twitter.com/fpZrXm4H7F
— ANI (@ANI) July 2, 2024
बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी, अधूरे वादे: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार के साथ अपने मुद्दे गिनाए
राजस्थान से कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण एक थकी हुई, हारी हुई, कमजोर और निराश सरकार की झलक था. उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों के लिए कोई ठोस समाधान नहीं मिला है. तिवारी ने पूछा कि 400 सीटें जीतने का क्या हुआ और भाजपा से कहा कि वह इस बारे में सोचे कि वह उन्हें क्यों नहीं जीत पाई. उन्होंने कहा कि हम 38 वर्षों में सबसे खराब बेरोजगारी दर देख रहे हैं. उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा की ओर भी इशारा किया. तिवारी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
जाति जनगणना और अग्निवीर योजना पर ये बोले अखिलेश
लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. हम अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकते. जब भारत गठबंधन सत्ता में आएगा, तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा. फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू नहीं की गई है. बागवानी फसलों को भी एमएसपी दिया जाना चाहिए.
-
#WATCH | Speaking Lok Sabha, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, "We are in favour of caste census…We can never accept the Agniveer scheme. When the INDIA alliance comes to power, the Agniveer scheme will be scrapped....Legal guarantee of MSP on crops has not be implemented.… pic.twitter.com/qboD3lnq0l
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सभापति धनखड़ के बीच बहस
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सभापति धनखड़ के बीच बहस.
अयोध्या की जीत पर अखिलेश यादव ने कहा, यह भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत
अयोध्या चुनाव परिणाम पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है.
-
#WATCH | Delhi: Speaking on Ayodhya Election result, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, "... The victory of Ayodhya is the democratic victory of the mature voter of India..." pic.twitter.com/zJwGswmZqo
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पेपर लीक पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.
-
#WATCH | Speaking on the paper leaks issue in Lok Sabha, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says," Why are paper leaks happening? The truth is that this is being done by the government so that it doesn’t have to give jobs to youth." pic.twitter.com/9EC1y8kUgi
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू हुई
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू हुई. आज सदन में 40 से अधिक वक्ताओं के अपने विचार रखने की उम्मीद है. पहले वक्ता एजीपी के बीरेंद्र प्रसाद बैश्य रहे जिन्होंने मांग की कि असम में बाढ़ को राष्ट्रीय समस्या घोषित किया जाना चाहिए.
इसी साल फरवरी में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अशोकराव शंकरराव चव्हाण इस समय राज्यसभा में भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कहानी गढ़ी जा रही है कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है. उन्होंने NEET पेपर लीक मुद्दे के बारे में बात की और कहा कि इससे छात्रों पर तनाव और दबाव पड़ता है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा.
अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाये
ष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस के दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि हमने पहले कहा था कि समाजवादी ईवीएम से जीत कर आयेंगे और ईवीएम हटायेंगे. ईवीएम पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा...ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है.
-
#WATCH | On EVMs, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says,"...EVM pe mujhe kal bhi bharosa nahi tha, aaj bhi nahi hai bharosa, mein 80/80 seats jeet jaun tab bhi nahi bharosa...The issue of EVM has not died" pic.twitter.com/UJIS6hBGQt
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पीएम ने कहा कि एनडीए को एक परिवार की तरह काम करना चाहिए: जयंत चौधरी
एनडीए की बैठक पर राज्यमंत्री और आरएलडी सांसद जयंत चौधरी ने कहा, "बैठक में पीएम ने कहा कि एनडीए को एक परिवार की तरह काम करना चाहिए।"
-
#WATCH | On NDA meeting, MoS & RLD MP Jayant Chaudhary says, "In the meeting, the PM said that NDA should work as a family." pic.twitter.com/RjnfNXBJzb
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है
अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है. लेकिन वास्तव में सत्य को मिटाया नहीं जा सकता. मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया, वही सत्य है. वे जितना चाहें उतना मिटा सकते हैं. सत्य तो सत्य है.
-
#WATCH | On portions of his speech expunged, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "In Modi ji's world, truth can be expunged. But in reality, the truth can't be expunged. I said what I had to say, that is the truth. They can expunge as much as they want. Truth is truth." pic.twitter.com/AcR3xRN6d5
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सपा सांसद अखिलेश यादव धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं
सपा सांसद अखिलेश यादव धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई
राज्यसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें बतौर सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे.
मंत्रीगण वर्तमान में सदन के पटल पर दस्तावेज रख रहे हैं
कल के हंगामे भरे सत्र के बाद निचले सदन की कार्यवाही दिन की कार्यसूची के अनुसार शुरू हो गई है. मंत्रीगण वर्तमान में सदन के पटल पर दस्तावेज रख रहे हैं.
आज दिन भर के लिए लोकसभा एजेंडा
2 जुलाई, 2024 के लिए लोकसभा में कार्यसूची
- सभा पटल पर रखे जाने वाले कागजात
- जेपी नड्डा, जाधव प्रतापराव गणपतराव मुद्दों पर बयान देंगे
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव; आज पीएम मोदी का जवाब संभावित
पीएम मोदी ने कहा हर सांसद सपरिवार प्रधानमंत्री संग्रहालय देखे
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक अनुरोध भी किया है. हर सांसद को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय आना चाहिए. प्रधानमंत्री संग्रहालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के सफर को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया गया है. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है...यह पहला ऐसा प्रयास है कि पूरा देश प्रत्येक प्रधानमंत्री के योगदान को जाने, उसकी सराहना करे, उससे सीखे और उन्हें श्रद्धांजलि दे.
-
#WATCH | After NDA Parliamentary party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "PM has also made one request. Every MP, along with their family, should visit Pradhanmantri Sangrahalaya...At Pradhanmantri Sangrahalaya, the journey from Pt Jawaharlal Nehru to PM… pic.twitter.com/jeyM6X7lK9
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को दी महत्वपूर्ण सलाह
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को राष्ट्र की सेवा करने के लिए सदन में चुना गया है. चाहे वे किसी भी पार्टी से हों, राष्ट्र की सेवा हमारी पहली जिम्मेदारी है. प्रत्येक एनडीए सांसद को देश को प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहिए, जिसका प्रधानमंत्री ने आग्रह किया.
दूसरी बात, प्रधानमंत्री ने सांसदों के आचरण के बारे में हमें अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को सदन में अपने निर्वाचन क्षेत्र के मामलों को नियमों के अनुसार बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत करना चाहिए.
उन्होंने हमें अन्य प्रमुख मुद्दों में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए भी कहा कि चाहे वह पानी हो, पर्यावरण हो, सामाजिक क्षेत्र हो. इसलिए, प्रधानमंत्री ने हमें उन क्षेत्रों में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए कहा. प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों से संसद के नियमों, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली और आचरण का पालन करने का आग्रह किया जो एक अच्छा सांसद बनने के लिए आवश्यक है. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री का यह मार्गदर्शन सभी सांसदों, खासकर पहली बार के सांसदों के लिए एक अच्छा मंत्र है. हमने इस मंत्र का पालन करने का फैसला किया है.
-
#WATCH | After NDA Parliamentary party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...Today, PM gave us a mantra which is very important. He said that every MP has been elected to the House to serve the nation. Irrespective of the party they belong to, service to… pic.twitter.com/JQmnRE316j
— ANI (@ANI) July 2, 2024
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश हटाए गए
लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी के पहले भाषण के कई अंश, जिसमें अल्पसंख्यकों, नीट विवाद और अग्निपथ योजना सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार को निशाना बनाया गया था, को स्पीकर के आदेश पर संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.
हटाए गए अंशों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस सहित अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं. सोमवार दोपहर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में अपने भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उनकी टिप्पणियों का सत्ता पक्ष ने विरोध किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित अन्य के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपना विरोध व्यक्त किया और कांग्रेस सांसद की टिप्पणियों का खंडन किया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद पर झूठ बोलने, सदन को गुमराह करने और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जवाबी आरोप लगाए.
आज के दिन के लिए राज्यसभा का एजेंडा
2 जुलाई, 2024 के लिए राज्यसभा में कार्यसूची, इस प्रकार है
- जन्मदिन की बधाई
- मेज पर रखे जाने वाले पत्र
- मंत्री- जे.पी. नड्डा और जाधव प्रतापराव गणपतराव का वक्तव्य
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
आप सांसद ने राहुल गांधी के भाषण का किया बचाव
आप सांसद मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि राहुल गांधी ने (संसद में) भाजपा की ओर से की जा रही नफरत की राजनीति पर बात की, न कि पूरे हिंदू समुदाय पर. अगर उनका (भाजपा का) यही रवैया रहा तो उन्हें 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी, क्योंकि हमारे देश के लोग नफरत और अहंकार को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
-
#WATCH | Delhi | AAP MP Malvinder Singh Kang says, "Rahul Gandhi spoke (in Parliament) on the politics of hatred done by BJP, not the entire Hindu community...If they (BJP) continue to have the same attitude, then they won't have even 40 (seats) as the people of our country will… pic.twitter.com/0asKn3pL5T
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी वालों की बुद्धि के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता
यूपी के फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं बीजेपी वालों की बुद्धि के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समुदाय पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की. अरे हम भी तो हिंदू समाज में आते हैं भाई!
-
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party MP from UP's Faizabad (Ayodhya), Awadhesh Prasad says, "I can't say much on the intelligence of BJP people but Rahul Gandhi did not make any objectionable comments on the entire Hindu community. Arre hum bhi toh Hindu samaj mein aate hain,… pic.twitter.com/ZU8ovAH5uO
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया
एनडीए संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
-
#WATCH | PM Modi welcomed by NDA leaders at the NDA Parliamentary Party meeting in Delhi pic.twitter.com/dRZnJ7yHzv
— ANI (@ANI) July 2, 2024
भाजपा ने राहुल गांधी पर विपक्ष के नेता पद की गरिमा कम करने का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण पर तीखा हमला करते हुए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू ने 1 जुलाई को उन पर 'बेहद गैर-जिम्मेदाराना' टिप्पणी और 'असत्यापित' दावे करके लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के पद की गरिमा कम करने का आरोप लगाया. उन्होंने राहुल गांधी पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक और 'असत्यवादी' कहकर उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया.
वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस नेता जो पहले बिना जिम्मेदारी के सत्ता का आनंद लेने के आदी थे, अब एक जिम्मेदार पद पर हैं, लेकिन फिर भी 'सबसे गैर-जिम्मेदाराना बयान' दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने अग्निवीरों के मुआवजे के मुद्दे पर श्री गांधी के 'झूठे' दावे का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के भाषण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत स्पष्ट किया था कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान देने वालों के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा दिया जाता है.
राहुल गांधी के भाषण से हटाये गये शब्द, कांग्रेस सांसद के सुरेश ने दी प्रतिक्रिया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के कई अंशों को हटाए जाने पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन से शब्द या वाक्य हटाए गए हैं. लेकिन राहुल गांधी के भाषण के बाद सत्ता पक्ष से लेकर अध्यक्ष तक को इसे हटाने की मजबूरी थी. उनके भाषण के दौरान मंत्रियों समेत कई सदस्यों ने अध्यक्ष से उनके शब्दों को हटाने का अनुरोध किया.
-
#WATCH | On several portions of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech in the House expunged, Congress MP K. Suresh says, "...I don't know which words or sentences have been expunged. But after the speech of Rahul Gandhi, there was a compulsion from the Treasury Benches to Speaker… pic.twitter.com/jRWq8sB7VF
— ANI (@ANI) July 2, 2024
भाजपा सांसदों के साथ गठबंधन के नेता भी संसदीय दल की बैठक में होंगे शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और रामदास अठावले के साथ एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.
-
#WATCH | Delhi | BJP National President JP Nadda along with Union Ministers Pralhad Joshi and Ramdas Athawale arrive for the NDA Parliamentary Party meeting pic.twitter.com/SPNWqIIOte
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं.
-
#WATCH | Delhi | BJP MP & Union Minister Amit Shah arrives for NDA Parliamentary Party meeting pic.twitter.com/ILDkIBy72Q
— ANI (@ANI) July 2, 2024
संसद परिसर में संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. यह तीसरी बार सत्ता में आने के बाद संसद के पहले सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल के सांसदों को उनका पहला भाषण होगा. हालांकि मोदी ने पहले भी एनडीए सांसदों को कुछ मौकों पर संबोधित किया है, खासकर जब उन्हें अपने तीनों कार्यकालों से पहले उनका नेता चुना गया था, लेकिन वे आम तौर पर सत्रों के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों की बैठकों में बोलते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसदों को मंगलवार की बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है. एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंच गये हैं.
-
#WATCH | Delhi | PM Modi arrives for Parliamentary party meeting in Parliament premises pic.twitter.com/kJMMaQgPYv
— ANI (@ANI) July 2, 2024