चेन्नई: तमिलनाडु में एक्सप्रेस ट्रेन में अर्धसैनिक बल के जवानों ने कथित तौर पर रेल यात्रियों के साथ मारपीट की. घटना 7 जून की है. शुक्रवार की रात चेरन एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से कोयंबटूर के लिए रवाना हुई थी. बताया जाता है कि अर्धसैनिक बल के 20 से अधिक जवान शराब पीकर अनारक्षित कोच में चढ़े. ट्रेन के छूटने के बाद से ही नेश में धुत जवान शोर मचा रहे थे और यात्रियों को परेशान कर रहे थे. जिसके कारण दो घंटे से अधिक समय तक यात्री सो नहीं पाए.
बताया जाता है कि जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अर्धसैनिक बलों ने वर्दी की हनक दिखाकर लोगों को धमकाया और दो यात्रियों पर हमले भी किए. अर्धसैनिक बलों की मारपीट से कोच में तनाव का माहौल हो गया. बताया जाता है कि जवानों ने शराब के नशे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर अराजकता फैलाई और ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाया.
बाद में परेशान होकर यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवा दी और अर्धसैनिक बलों को कोच से निकालने की मांग को लेकर ट्रेन के सामने खड़े हो गए. जोलारपेट में ट्रेन रुकने के बाद जब रेलवे सुरक्षा बलों ने अर्धसैनिक बल के जवानों से पूछताछ की, तो जवानों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. हालांकि, यात्री अपनी मांग पर अड़ गए और बाद में रेलवे सुरक्षा बलों ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को नीचे उतार दिया. इसके बाद ट्रेन अन्य यात्रियों के साथ रवाना हो गई. जोलारपेट पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- प्रिज़नर से बना आर्टिस्ट! जानें कोयंबटूर के इस व्यक्ति की प्रेरणा देने वाली कहानी