ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन से गिराए हेरोइन के 6 पैकेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती खेतों में 6 पैकेट हेरोइन गिराइ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में हैं. स्थानीय पुलिस और बीएसएफ जांच में जुटी है.

Heroin In Sriganganagar Border
SIX PACKET OF HEROIN
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 9:18 AM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करते रहे हैं. सोमवार को भी श्रीगंगानगर जिले में मटीली राठां थाना इलाके में एक खेत में छह पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें हेरोइन मिली है. इस घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ अलर्ट मोड पर हैं.

सीमा से डेढ़ किमी अंदर मिले पैकेट : एसपी गौरव यादव ने बताया कि मटीली राठान थाना क्षेत्र में सीमावर्ती गांव दौलतपुरा से कुछ ही दूरी पर ये पैकेट मिलें. दरअसल, चक एक क्यू में कश्मीर सिंह नामक एक किसान खेत में कार्य कर रहा था, इस दौरान उसने ये 6 पैकेट देखे. किसान ने तुरंत ही बीएसएफ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बीएसएफ के अधिकारी और जवानों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पैकेट अपने कब्जे में ले लिए.

सूत्रों के मुताबिक 6 पैकेट में लगभग साढे़ तीन किलो हेरोइन होने की आशंका है. सूचना पाकर श्रीगंगानगर से बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पैकेट मिलने की सूचना बीएसएफ की ओर से तुरंत पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें : भारत-पाक सीमा से सटे गांव से मिली हेरोइन, पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान

पुलिस ने गांव दौलतपुरा और इसके आसपास के गांवों से होकर निकलने वाले मार्गों पर संदिग्ध तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की. खुफिया एजेंसी के गुप्तचर दौलतपुरा और उसके आसपास के गांव ढाणियों में दो-तीन दिनों में बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह पैकेट रात्रि के समय गिराए गए हैं. इन पैकेट को उठाने के लिए इसी इलाके में संदिग्ध भारतीय तस्करों के भी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इसके बारे में गुप्तचर जानकारी जुटाने में लगे हैं.

अनूपगढ़ में भी बरामद हुआ था एक पैकेट : बता दें कि सोमवार को अनूपगढ़ जिले की घड़साना पंचायत समिति के गांव 23 पी में भी हनुमान प्रसाद के खेत में हेरोइन का एक पैकेट मिला था. एक ही दिन में दो जगह हेरोइन मिलने की घटना से सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस बीएसएफ अलर्ट मोड पर हैं.

श्रीगंगानगर. पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करते रहे हैं. सोमवार को भी श्रीगंगानगर जिले में मटीली राठां थाना इलाके में एक खेत में छह पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें हेरोइन मिली है. इस घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ अलर्ट मोड पर हैं.

सीमा से डेढ़ किमी अंदर मिले पैकेट : एसपी गौरव यादव ने बताया कि मटीली राठान थाना क्षेत्र में सीमावर्ती गांव दौलतपुरा से कुछ ही दूरी पर ये पैकेट मिलें. दरअसल, चक एक क्यू में कश्मीर सिंह नामक एक किसान खेत में कार्य कर रहा था, इस दौरान उसने ये 6 पैकेट देखे. किसान ने तुरंत ही बीएसएफ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बीएसएफ के अधिकारी और जवानों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पैकेट अपने कब्जे में ले लिए.

सूत्रों के मुताबिक 6 पैकेट में लगभग साढे़ तीन किलो हेरोइन होने की आशंका है. सूचना पाकर श्रीगंगानगर से बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पैकेट मिलने की सूचना बीएसएफ की ओर से तुरंत पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें : भारत-पाक सीमा से सटे गांव से मिली हेरोइन, पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान

पुलिस ने गांव दौलतपुरा और इसके आसपास के गांवों से होकर निकलने वाले मार्गों पर संदिग्ध तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की. खुफिया एजेंसी के गुप्तचर दौलतपुरा और उसके आसपास के गांव ढाणियों में दो-तीन दिनों में बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह पैकेट रात्रि के समय गिराए गए हैं. इन पैकेट को उठाने के लिए इसी इलाके में संदिग्ध भारतीय तस्करों के भी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इसके बारे में गुप्तचर जानकारी जुटाने में लगे हैं.

अनूपगढ़ में भी बरामद हुआ था एक पैकेट : बता दें कि सोमवार को अनूपगढ़ जिले की घड़साना पंचायत समिति के गांव 23 पी में भी हनुमान प्रसाद के खेत में हेरोइन का एक पैकेट मिला था. एक ही दिन में दो जगह हेरोइन मिलने की घटना से सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस बीएसएफ अलर्ट मोड पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.