ETV Bharat / bharat

राजस्थान के अलवर में पाक कैदी ने की खुदकुशी की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

Pakistani prisoner Attempts Suicide अलवर सेंटर जेल में गुरुवार को एक पाकिस्तानी कैदी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Pakistani prisoner cuts his own throat in Alwar
Pakistani prisoner cuts his own throat in Alwar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 6:49 AM IST

अलवर. अलवर सेंटर जेल में गुरुवार को सजायाफ्ता पाकिस्तानी कैदी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली थाना इंचार्ज नरेश शर्मा ने बताया कि जेल में संचालित डिटेंशन सेंटर में पाक कैदी हामिद खान ने गुरुवार देर शाम को सुसाइड करने का प्रयास किया. वहीं, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हामिद खान पिछले 11 साल से अलवर जेल में बंद है.

डिटेंशन सेंटर के प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को सभी कैदी खाना खा रहे थे, तभी पाक कैदी ने खुदकुशी की कोशिश की. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर कैदी को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. थाना इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें - हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी ने खुदकुशी का किया प्रयास

बॉर्डर पार करते वक्त पकड़ा गया था कैदी : बता दें कि कैदी हामिद खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है, जो अवैध रूप से बॉर्डर पार करते समय पकड़ा गया था. मार्च 2012 से हामिद अलवर जेल में बंद है. वहीं, हामिद के सुसाइड के प्रयास करने के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन फिलहाल खामोश है. इधर, जेल प्रशासन की ओर से बताया कि हामिद खान दिमागी रूप से कमजोर है और वो जेल के डिटेंशन सेंटर में अजीबो गरीब हरकत करता रहता था. देर शाम को उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं, पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. अलवर डिटेंशन सेंटर में करीब 24 कैदी मौजूद है.

अलवर. अलवर सेंटर जेल में गुरुवार को सजायाफ्ता पाकिस्तानी कैदी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली थाना इंचार्ज नरेश शर्मा ने बताया कि जेल में संचालित डिटेंशन सेंटर में पाक कैदी हामिद खान ने गुरुवार देर शाम को सुसाइड करने का प्रयास किया. वहीं, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हामिद खान पिछले 11 साल से अलवर जेल में बंद है.

डिटेंशन सेंटर के प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को सभी कैदी खाना खा रहे थे, तभी पाक कैदी ने खुदकुशी की कोशिश की. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर कैदी को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. थाना इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें - हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी ने खुदकुशी का किया प्रयास

बॉर्डर पार करते वक्त पकड़ा गया था कैदी : बता दें कि कैदी हामिद खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है, जो अवैध रूप से बॉर्डर पार करते समय पकड़ा गया था. मार्च 2012 से हामिद अलवर जेल में बंद है. वहीं, हामिद के सुसाइड के प्रयास करने के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन फिलहाल खामोश है. इधर, जेल प्रशासन की ओर से बताया कि हामिद खान दिमागी रूप से कमजोर है और वो जेल के डिटेंशन सेंटर में अजीबो गरीब हरकत करता रहता था. देर शाम को उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं, पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. अलवर डिटेंशन सेंटर में करीब 24 कैदी मौजूद है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.