ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने PML-N के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - Shehbaz Sharif - SHEHBAZ SHARIF

Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

Shehbaz Sharif
शहबाज शरीफ (ANI)
author img

By ANI

Published : May 13, 2024, 6:23 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. एआरवाई न्यूज के मुताबिक सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ को सौंप दिया है.

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उनके इस्तीफे के बाद पार्टी ने पीएमएल-एन ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 28 मई को लाहौर में एक जनरल काउंसिल की बैठक बुलाने का फैसला किया है. पीएमएल-एन ने पहले 11 मई को जनरल काउंसिल की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी.

नवाज शरीफ को अध्यक्ष पद संभालने की मांग
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि पीएमएल-एन की उपलब्धियों के लिए उनके नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया और नवाज शरीफ से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष पद संभालने के लिए कहा.

पीएमएल-एन पंजाब बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित
एआरवाई न्यूज के अनुसार उन्होंने बताया कि नवाज शरीफ से इस कठिन समय में एक बार फिर पार्टी का नेतृत्व करने के लिए एक प्रस्ताव पीएमएल-एन पंजाब बैठक के दौरान पारित किया गया था.

2018 में नवाज शरीफ को कोर्ट ने सुनाई थी सजा
गौरतलब है कि 2018 में नवाज शरीफ को कोर्ट से सजा मिलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया गया था. हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें नवंबर में एवेनफील्ड और अल-अजीजिया से जुड़े केस में बरी कर दिया था. बरी होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने 2024 का आम चुनाव लड़ा और NA-130 लाहौर से निर्वाचित हुए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने IMF से मांगा और कर्जा तो अधिकारियों की टीम पहुंची इस्लामाबाद, कहा...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. एआरवाई न्यूज के मुताबिक सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ को सौंप दिया है.

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उनके इस्तीफे के बाद पार्टी ने पीएमएल-एन ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 28 मई को लाहौर में एक जनरल काउंसिल की बैठक बुलाने का फैसला किया है. पीएमएल-एन ने पहले 11 मई को जनरल काउंसिल की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी.

नवाज शरीफ को अध्यक्ष पद संभालने की मांग
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि पीएमएल-एन की उपलब्धियों के लिए उनके नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया और नवाज शरीफ से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष पद संभालने के लिए कहा.

पीएमएल-एन पंजाब बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित
एआरवाई न्यूज के अनुसार उन्होंने बताया कि नवाज शरीफ से इस कठिन समय में एक बार फिर पार्टी का नेतृत्व करने के लिए एक प्रस्ताव पीएमएल-एन पंजाब बैठक के दौरान पारित किया गया था.

2018 में नवाज शरीफ को कोर्ट ने सुनाई थी सजा
गौरतलब है कि 2018 में नवाज शरीफ को कोर्ट से सजा मिलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया गया था. हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें नवंबर में एवेनफील्ड और अल-अजीजिया से जुड़े केस में बरी कर दिया था. बरी होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने 2024 का आम चुनाव लड़ा और NA-130 लाहौर से निर्वाचित हुए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने IMF से मांगा और कर्जा तो अधिकारियों की टीम पहुंची इस्लामाबाद, कहा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.