बलरामपुर: बलरामपुर में एक मासूम की खेल खेल में मौत हो गई. तीन साल की अबोध बच्ची ने शराब को पानी समझकर पी लिया. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. बलरामपुर पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
बच्ची ने पानी समझकर पी लिया शराब: पूरी घटना बलरामपुर के त्रिकुंडा थाने की है. यहां बैकुंठपुर के रहने वाले सामसेवक की तीन साल की बेटी सोमवार सुबह घर में खेल रही थी. उसकी मां सावित्री घर में काम कर रही थी. इस दौरान बच्ची बगल के रिश्तेदार के कमरे में चली गई. वहां बोतल में शराब भरा हुआ था. बच्ची ने शराब को पानी समझकर पी लिया. उसके बाद बच्ची मांग के पास आई और नहाने की मांग करने लगी.
नहाते वक्त बच्ची हुई बेहोश: जैसे ही बच्ची की मां मासूम को नहलाने के लिए ले गई. वह बच्ची बेहोश हो गई. तभी बच्ची के पिता बगल के कमरे में गए और वहां जाकर देखा तो शराब की बोतल पड़ी हुई थी. उसके बाद बच्ची के परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए और वाड्रफनगर अस्पताल में उसे भर्ती कराया.
बच्ची को अंबिकापुर किया गया रेफर, इलाज के दौरान मौत: वाड्रफनगर में बच्ची की हालत नहीं सुधरी तो उसे अंबिकापुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. मंगलवार सुबह मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस केस में और खुलासा हो पाएगा.