कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर में स्थानीय पार्टी और दिल्ली से उनके रिश्ते को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को दिल्ली का एजेंट बताया. जिसके बाद उमर अब्दुल्ला पर पलटवार करते हुए पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने अब्दुल्ला की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि उन्हें सभी को अपमानित करने की आदत है.
उन्होंने आगे कहा कि पहले हमने अच्छे तालिबान और बुरे तालिबान के बारे में सुना था, फिर हमने अच्छे आतंकवादी और बुरे आतंकवादी के बारे में सुना. अब उमर अब्दुल्ला ने अच्छी बीजेपी और बुरी बीजेपी की नई अवधारणा सामने ला दी है. उन्होंने कहा कि उमर के हिसाब से अच्छी भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी वाली है. सज्जाद लोन ने उमर अब्दुल्ला के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि अगर वह जीवित होते तो उनके साथ काम करना पसंद करते.
लोन ने कहा कि शायद उन्हें बीजेपी से कोई दिक्कत नहीं है, बात सिर्फ इतनी है कि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें पर्याप्त तवज्जो नहीं देते. हर किसी को अपमानित करना उमर अब्दुल्ला की आदत बन गई है. उन्होंने धारा 370 पर उमर के विरोध का जिक्र किये बिना कहा कि हर कश्मीरी एक भारतीय भी है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास वही कानून हैं जो देश के अन्य हिस्सों में हैं. हम चाहते हैं कि कश्मीरियों को वही सम्मान मिले जो अन्य भारतीयों को है. उन्होंने आरोप लगाया कि फारूक अब्दुल्ला के शासनकाल में सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर हुए हैं. जिसके लिए वही जिम्मेदार हैं. उनके हाथ खून से सने हैं.