भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा में यह जानकारी दी.
विधानसभा में विधायक भास्कर मधेई के सवाल का जवाब देते हुए सीएम माझी ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाएगी. सभी जिला कलेक्टरों और एसपी को निर्देश दिए गए हैं.
अपने सवाल में विधायक भास्कर मधेई ने जानना चाहा था कि केंद्रपाड़ा, भुवनेश्वर और पुरी समेत राज्य के कई हिस्सों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए ओडिशा सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. अपने जवाब में मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया कि सभी कलेक्टरों और एसपी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान ब्लॉक-तहसील और पुलिस थाने स्तर पर एक समिति के जरिए की जाएगी.
ओडिशा में 3,740 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान
विधानसभा में एक अन्य बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 तक राज्य में कुल 3,740 बांग्लादेशी घुसपैठिए अवैध रूप से रह रहे थे. उनमें से 1,649 केंद्रपाड़ा जिले में रहते हैं, इसके बाद जगतसिंहपुर में 1,112, मलकानगिरी में 655, भद्रक में 199, नबरंगपुर में 106, खुर्दा जिले के भुवनेश्वर में 17 और बरगढ़ जिले में दो घुसपैठिए रहते हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: BJP विधायक नितेश राणे के खिलाफ केस दर्ज, भड़ाऊ भाषण देने का आरोप