नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने सोमवार को अपने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन के साथ विचार-विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से महत्वाकांक्षी 'महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल' (ICET) के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया.
बताया जाता है कि दोनों अधिकारियों ने आपसी हित के आवश्यक वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी मंथन किया. बता दें कि अमेरिकी एनएसए सुलिवन 17 से 18 जून तक नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उनके साथ वरिष्ठ अमेरिकी अफसर और उद्योगपतियों का शिष्टमंडल भी आया हुआ है.
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई 2022 में टोक्यो में क्वाड सम्मेलन से इतर 'आईसीईटी' का उद्घाटन किया था. उसके बाद से दोनों एनएसए ने सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कम्प्यूटिंग, रक्षा नवाचार, अंतरिक्ष तथा आधुनिक दूरसंचार समेत नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के विविध पहलुओं पर साझेदारी के क्षेत्रों को चिह्नित करने के लिए समन्वित प्रयास किए हैं. सुलिवन ने इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं.
इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'एक्स' पर लिखा, 'अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन का आज सुबह नई दिल्ली में स्वागत करके प्रसन्न हूं. द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों के व्यापक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की.' उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी हमारे नये कार्यकाल में मजबूती से बढ़ती रहेगी.'
अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की. भारत वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें - अजीत डोभाल तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने, 2014 से संभाल रहे हैं जिम्मेदारी