ETV Bharat / bharat

राम जन्मभूमि मिल गया अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी की तैयारी, कवर्धा में बागेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान - ज्ञानवापी

कवर्धा में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब वो दूर नहीं जब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी भी हिंदुओं का होगा.

Dhirendra Shastri in Kawardha
कवर्धा में धीरेंद्र शास्त्री
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 12:09 PM IST

कवर्धा में धीरेंद्र शास्त्री

कवर्धा: हनुमान कथावाचक बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री तीन दिनों के कवर्धा दौरे पर है. यहां कथा सुनाने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की और कहा कि सरकार राम हितैषी है. साथ ही ये भी कहा कि राम मंदिर के बाद अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी को अपना करना है.

साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री: रविवार को शाम 4 बजे धीरेंद्र शास्त्री कवर्धा में कथा स्थल पहुंचे जहां शाम 7 बजे तक भक्तों को हनुमान और राम कथा सुनाई. इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ कथा सुनने पहुंची. कथा सुनाने के बाद शास्त्री कवर्धा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. हनुमान मंदिर से सीधे रात 10 बजे लालपुर हत्याकांड में मृतक साधराम यादव के घर पहुंचे और मृतक के परिवार से मुलाकात की. तुरंत उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख 51 हजार रुपये कैश दिए. साथ ही कथा स्थल में भक्तों से अपील कर और भी मदद कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री होटल लौट गए जहां उन्हें रात्रि 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी जल्द मिलेगा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "राम जन्मभूमि मिल गया. अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी की तैयारी है. भारत अकबर, बाबर या रावण का देश नहीं है बल्कि रघुवर का देश है. अब मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनेगा. राम मंदिर के लिए जैसे 500 साल इंतजार करना पड़ा. अब नहीं लगेगा. अब हर काम जल्दी होगा."

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि "हम बागेश्वरधाम में भारत की सेना को मजबूत करने और अमर वीर शहीदों की स्मृति में 108 कुंडली महायज्ञ 1 मार्च से 08 मार्च तक करने जा रहे है. 8 मार्च को निर्धन कन्या विवाह किया जाएगा. 2 फरवरी को पूरे भारत के हिन्दूओं को एक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. सनातन धर्म क्या है पांच दिन के अज्ञातवास में हमने यह किताब लिखी है, उस किताब में जानकारी संक्षिप्त है. छोटा पैक बड़ा धमाका. उस किताब को पढ़ने के बाद छोटा से छोटा बच्चा भी एक लाख सनातन विरोधियों के बीच खड़ा होकर बोलेगा सनातन धर्म की जय हो. "

संकष्टी चतुर्थी पर गणपति की पूजा से मिलेगी संतान को सफलता, जानिए शुभ मुहूर्त
बिलासपुर के स्कूली बच्चों को धर्मांतरण संबंधी शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार


कवर्धा में धीरेंद्र शास्त्री

कवर्धा: हनुमान कथावाचक बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री तीन दिनों के कवर्धा दौरे पर है. यहां कथा सुनाने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की और कहा कि सरकार राम हितैषी है. साथ ही ये भी कहा कि राम मंदिर के बाद अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी को अपना करना है.

साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री: रविवार को शाम 4 बजे धीरेंद्र शास्त्री कवर्धा में कथा स्थल पहुंचे जहां शाम 7 बजे तक भक्तों को हनुमान और राम कथा सुनाई. इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ कथा सुनने पहुंची. कथा सुनाने के बाद शास्त्री कवर्धा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. हनुमान मंदिर से सीधे रात 10 बजे लालपुर हत्याकांड में मृतक साधराम यादव के घर पहुंचे और मृतक के परिवार से मुलाकात की. तुरंत उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख 51 हजार रुपये कैश दिए. साथ ही कथा स्थल में भक्तों से अपील कर और भी मदद कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री होटल लौट गए जहां उन्हें रात्रि 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी जल्द मिलेगा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "राम जन्मभूमि मिल गया. अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी की तैयारी है. भारत अकबर, बाबर या रावण का देश नहीं है बल्कि रघुवर का देश है. अब मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनेगा. राम मंदिर के लिए जैसे 500 साल इंतजार करना पड़ा. अब नहीं लगेगा. अब हर काम जल्दी होगा."

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि "हम बागेश्वरधाम में भारत की सेना को मजबूत करने और अमर वीर शहीदों की स्मृति में 108 कुंडली महायज्ञ 1 मार्च से 08 मार्च तक करने जा रहे है. 8 मार्च को निर्धन कन्या विवाह किया जाएगा. 2 फरवरी को पूरे भारत के हिन्दूओं को एक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. सनातन धर्म क्या है पांच दिन के अज्ञातवास में हमने यह किताब लिखी है, उस किताब में जानकारी संक्षिप्त है. छोटा पैक बड़ा धमाका. उस किताब को पढ़ने के बाद छोटा से छोटा बच्चा भी एक लाख सनातन विरोधियों के बीच खड़ा होकर बोलेगा सनातन धर्म की जय हो. "

संकष्टी चतुर्थी पर गणपति की पूजा से मिलेगी संतान को सफलता, जानिए शुभ मुहूर्त
बिलासपुर के स्कूली बच्चों को धर्मांतरण संबंधी शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार


Last Updated : Jan 29, 2024, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.