ETV Bharat / bharat

नोएडा पुलिस बढ़ाएगी एल्विश यादव की मुश्किलें, इसी माह दाखिल होगी चार्जशीट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 10:17 PM IST

Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली है. सांपों की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस इसी माह चार्जशीट दाखिल करेगी.

नोएडा पुलिस बढ़ाएगी एल्विश यादव की मुश्किलें
नोएडा पुलिस बढ़ाएगी एल्विश यादव की मुश्किलें

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली है. रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अधिकारियों के मुताबिक, रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस इसी माह चार्जशीट दाखिल करेगी. संभावना है कि माह के अंतिम सप्ताह के पहले ही यह काम पूरा हो जाएगा. चार्जशीट में क्या है, इस पर नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार किया है.

एल्विश यादव से फिर से पूछताछ की तैयारी: सांपों की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस एल्विश से दोबारा पूछताछ करने की तैयारी में है. जयपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है की सपेरों के पास से जो सांप बरामद हुआ था, वह करैत प्रजाति के कोबरा का था. नोएडा पुलिस ने रिपोर्ट का पूरी तरह से अध्ययन कर लिया है. अब उसी आधार पर पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की है.

FSL रिपोर्ट अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष पर पहुंची पुलिस: देश में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जितने भी मुकदमा आज तक दर्ज हुए हैं, नोएडा पुलिस की एक टीम ने बीते 15 दिनों में उसका अध्ययन भी किया है. एफएसल रिपोर्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अध्ययन के बाद कई ऐसे तथ्य निकलकर सामने आए हैं, जो एल्विश की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ाने का काम करेंगे. ज्ञात हो कि मुकदमा दर्ज होने के बाद एक बार नोएडा पुलिस एल्विश से पूछताछ कर चुकी है.

बता दें, एल्विश यादव मामले की जांच पहले सेक्टर 49 थाने की पुलिस कर रही थी. वर्तमान में इसकी जांच थाना सेक्टर-20 में चल रही है. पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य ने एल्विश के खिलाफ थाना सेक्टर-49 मे मुकदमा बीते साल नवंबर में दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के करीब चार माह बाद भी नोएडा पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मामले में जिन सपेरों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें जमानत मिल चुकी है.

  • ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर, FSL रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली है. रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अधिकारियों के मुताबिक, रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस इसी माह चार्जशीट दाखिल करेगी. संभावना है कि माह के अंतिम सप्ताह के पहले ही यह काम पूरा हो जाएगा. चार्जशीट में क्या है, इस पर नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार किया है.

एल्विश यादव से फिर से पूछताछ की तैयारी: सांपों की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस एल्विश से दोबारा पूछताछ करने की तैयारी में है. जयपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है की सपेरों के पास से जो सांप बरामद हुआ था, वह करैत प्रजाति के कोबरा का था. नोएडा पुलिस ने रिपोर्ट का पूरी तरह से अध्ययन कर लिया है. अब उसी आधार पर पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की है.

FSL रिपोर्ट अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष पर पहुंची पुलिस: देश में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जितने भी मुकदमा आज तक दर्ज हुए हैं, नोएडा पुलिस की एक टीम ने बीते 15 दिनों में उसका अध्ययन भी किया है. एफएसल रिपोर्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अध्ययन के बाद कई ऐसे तथ्य निकलकर सामने आए हैं, जो एल्विश की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ाने का काम करेंगे. ज्ञात हो कि मुकदमा दर्ज होने के बाद एक बार नोएडा पुलिस एल्विश से पूछताछ कर चुकी है.

बता दें, एल्विश यादव मामले की जांच पहले सेक्टर 49 थाने की पुलिस कर रही थी. वर्तमान में इसकी जांच थाना सेक्टर-20 में चल रही है. पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य ने एल्विश के खिलाफ थाना सेक्टर-49 मे मुकदमा बीते साल नवंबर में दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के करीब चार माह बाद भी नोएडा पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मामले में जिन सपेरों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें जमानत मिल चुकी है.

  • ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर, FSL रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.