कृष्णागिरी (तमिलनाडु): वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के हालिया दौरों पर किए गए 'प्रवासी पक्षी' के तंज पर आपत्ति जताई और कहा कि इसका इस्तेमाल उचित नहीं था.
उन्होंने राज्य में नशीले पदार्थों के खतरे सहित अन्य मुद्दों पर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की आलोचना भी की. सीतारमण ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रधानमंत्री प्रवासी पक्षी की तरह तमिलनाडु आ रहे हैं. देश में कोई भी, कहीं भी यात्रा कर सकता है. इसका इस्तेमाल ही गलत है... मुख्यमंत्री ऐसी स्थिति में हैं कि वह इस तरह की टिप्पणी करते हैं.
भाजपा नेता सीतारमण यहां 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कृष्णागिरी सीट से पार्टी के उम्मीदवार सी. नरसिम्हन के पक्ष में प्रचार कर रही थीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री निवेश और रक्षा गलियारा लाए हैं, जिससे जिले में होसुर को फायदा हुआ है लेकिन 'वे (द्रमुक) केवल संग्रह के लिए यहां आए हैं.'
साथ ही सीतारमण ने कहा कि इस बात के कई सबूत हैं कि हाल ही में दिल्ली में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित मादक पदार्थ तस्कर जफर सादिक का स्टालिन परिवार के साथ संपर्क था. बता दें कि स्टालिन ने बुधवार को राज्य में मोदी के चुनावी अभियान पर कड़ी आपत्ति जताई थी और मोदी के दौरे की तुलना अनुकूल मौसम के दौरान अभयारण्य में आने वाले एक प्रवासी पक्षी से किए जाने के साथ ही कई प्रश्न उठाए थे.
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव लड़ने पर सीतारमण का बड़ा बयान, बोलीं- मेरे पास नहीं है रुपये