ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में जर्मनी की निकोल ने बयाना नया रिकॉर्ड, 10 दिन तक ध्यान गुफा में रहकर की शिव भक्ति - Kedarnath Meditation Cave

Kedarnath Meditation Cave केदारनाथ में ध्यान गुफा को लेकर शिव भक्तों का उत्साह बढ़ने में लगा है. देश के ही नहीं बल्कि विदेशी शिव भक्त भी ध्यान गुफा में रहकर शिव की भक्ति में लीन हो रहे हैं. अमेरिका की सिमोना के बाद अब जर्मनी की निकोल ने ध्यान गुफा में साधना की है.

Kedarnath Meditation Cave
केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में साधना करती अमेरिका की सिमोना (PHOTO-GMVN KEDARNATH)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 9:36 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा परवान चढ़ने लगी है. यात्रा में जहां देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं विदेशों में रहने वाले बाबा केदार के भक्त भी केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा की साधना में लीन हो रहे हैं. धाम स्थित ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना के बाद अब जर्मनी की निकोल साधना कर चुकी हैं. निकोल दस दिन तक ध्यान गुफा में रहीं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 42 श्रद्धालु ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं. जिसमें 12 विदेशी शिव भक्त भी शामिल हैं.

बता दें कि दस मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे. मॉनसूनी सीजन समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. धाम में इन दिनों हर दिन 11 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अभी तक 11 लाख 92 हजार के करीब श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में ध्यान गुफा को लेकर भी आकर्षण बना है. धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ध्यान गुफाएं बनी हैं. जिनमें श्रद्धालु योग, साधना करके बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं.

Kedarnath Meditation Cave
अमेरिका की सिमोना ने ध्यान गुफा में दो दिन की थी साधना (PHOTO-GMVN KEDARNATH)

जर्मनी की निकोल ने बनाया रिकॉर्ड: कपाट खुलने के बाद से अब तक ध्यान गुफा में 42 शिव साधक साधना कर चुके हैं. ध्यान गुफा में देश के श्रद्धालुओं के साथ विदेशों के शिव साधक भी पहुंच रहे हैं. इन साधकों में अमेरिका की सिमोना और जर्मनी की निकोल समेत अन्य देशों के शिवभक्त भी शामिल हैं. जर्मनी की निकोल ने दस दिन तक ध्यान गुफा में गुजारे हैं, जो एक रिकॉर्ड है. वह पहली साधक हैं, जिन्होंने केदारनाथ पहुंचकर ध्यान गुफा में इतने दिन साधना की है. अभी तक देश-विदेश के किसी भी शिव भक्त ने इतने दिन ध्यान गुफा में नहीं गुजारे हैं. हालांकि, निकोल की ध्यान गुफा में शिव भक्ति करती फोटोज या वीडियोज अभी तक जीएमवीएन केदारनाथ ने जारी नहीं किए हैं.

42 शिव भक्त कर चुके साधना: गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने बताया कि बाबा के भक्तों में ध्यान गुफा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. कपाट खुलने के बाद से अब तक ध्यान गुफा में 42 श्रद्धालु साधना कर चुके हैं, जिसमें 12 विदेशी भी हैं. दूसरे चरण की यात्रा शुरू होने से ध्यान गुफा में साधना व योग को लेकर उम्मीद से बढ़कर ऑनलाइन बुकिंग मिल रही हैं.

Kedarnath Meditation Cave
केदारनाथ ध्यान गुफा में 12 विदेशी शिव भक्त कर चुके हैं साधना (PHOTO-GMVN KEDARNATH)

पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनी हैं गुफाएं: केदारनाथ धाम में बनाई गई ध्यान गुफाएं पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर वर्ष 2018 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) ने आठ लाख रुपए की लागत से केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किमी पीछे मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर गुफा बनाई. ध्यान गुफा में बिजली, पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था है. इसके अलावा धाम में दो गुफाएं और बनी हैं. लेकिन इनका संचालन अभी नहीं हो पा रहा है. वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धाम पहुंचकर ध्यान गुफा में 17 घंटे तक साधना की थी.

वर्ष साधक यात्रियों की संख्या
2019103
202036
202264
202350
202442 (अभी तक)

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना ने की साधना, बोलीं- साक्षात शिव का है वास

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा परवान चढ़ने लगी है. यात्रा में जहां देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं विदेशों में रहने वाले बाबा केदार के भक्त भी केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा की साधना में लीन हो रहे हैं. धाम स्थित ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना के बाद अब जर्मनी की निकोल साधना कर चुकी हैं. निकोल दस दिन तक ध्यान गुफा में रहीं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 42 श्रद्धालु ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं. जिसमें 12 विदेशी शिव भक्त भी शामिल हैं.

बता दें कि दस मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे. मॉनसूनी सीजन समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. धाम में इन दिनों हर दिन 11 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अभी तक 11 लाख 92 हजार के करीब श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में ध्यान गुफा को लेकर भी आकर्षण बना है. धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ध्यान गुफाएं बनी हैं. जिनमें श्रद्धालु योग, साधना करके बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं.

Kedarnath Meditation Cave
अमेरिका की सिमोना ने ध्यान गुफा में दो दिन की थी साधना (PHOTO-GMVN KEDARNATH)

जर्मनी की निकोल ने बनाया रिकॉर्ड: कपाट खुलने के बाद से अब तक ध्यान गुफा में 42 शिव साधक साधना कर चुके हैं. ध्यान गुफा में देश के श्रद्धालुओं के साथ विदेशों के शिव साधक भी पहुंच रहे हैं. इन साधकों में अमेरिका की सिमोना और जर्मनी की निकोल समेत अन्य देशों के शिवभक्त भी शामिल हैं. जर्मनी की निकोल ने दस दिन तक ध्यान गुफा में गुजारे हैं, जो एक रिकॉर्ड है. वह पहली साधक हैं, जिन्होंने केदारनाथ पहुंचकर ध्यान गुफा में इतने दिन साधना की है. अभी तक देश-विदेश के किसी भी शिव भक्त ने इतने दिन ध्यान गुफा में नहीं गुजारे हैं. हालांकि, निकोल की ध्यान गुफा में शिव भक्ति करती फोटोज या वीडियोज अभी तक जीएमवीएन केदारनाथ ने जारी नहीं किए हैं.

42 शिव भक्त कर चुके साधना: गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने बताया कि बाबा के भक्तों में ध्यान गुफा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. कपाट खुलने के बाद से अब तक ध्यान गुफा में 42 श्रद्धालु साधना कर चुके हैं, जिसमें 12 विदेशी भी हैं. दूसरे चरण की यात्रा शुरू होने से ध्यान गुफा में साधना व योग को लेकर उम्मीद से बढ़कर ऑनलाइन बुकिंग मिल रही हैं.

Kedarnath Meditation Cave
केदारनाथ ध्यान गुफा में 12 विदेशी शिव भक्त कर चुके हैं साधना (PHOTO-GMVN KEDARNATH)

पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनी हैं गुफाएं: केदारनाथ धाम में बनाई गई ध्यान गुफाएं पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर वर्ष 2018 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) ने आठ लाख रुपए की लागत से केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किमी पीछे मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर गुफा बनाई. ध्यान गुफा में बिजली, पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था है. इसके अलावा धाम में दो गुफाएं और बनी हैं. लेकिन इनका संचालन अभी नहीं हो पा रहा है. वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धाम पहुंचकर ध्यान गुफा में 17 घंटे तक साधना की थी.

वर्ष साधक यात्रियों की संख्या
2019103
202036
202264
202350
202442 (अभी तक)

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना ने की साधना, बोलीं- साक्षात शिव का है वास

Last Updated : Sep 25, 2024, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.