ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 आईईडी विस्फोट कांड, NIA ने गरियाबंद में की छापेमारी - CG assembly polls IED blast case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 10:44 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आईईडी विस्फोट केस की जांच अब एनआईए कर रही है. इस केस की जांच को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

CG ASSEMBLY POLLS IED BLAST CASE
NIA ने गरियाबंद में की छापेमारी (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आईईडी विस्फोट की घटनाएं हुई थी. इस ब्लास्ट की जांच को लेकर एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में रेड की कार्रवाई की है. गरियाबंद में विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ था. इस ब्लास्ट की घटना 17 नवंबर को हुई थी. इसमें आईटीबीपी का का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था.

एनआईए ने रेड की दी जानकारी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने यह भी बताया है कि यह विस्फोट नक्सलियों की तरफ से उस वक्त किया गया था जब वे मतदान कराकर लौट रहे थे.

मैनपुर थाना एरिया में एनआईए की छापेमारी: एनआईए ने मैनपुर थाना इलाके में छापेमारी की है. शनिवार को एनआईए ने छोटेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित संवेदनशील इलाकों में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है. ऐजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं. इस केस में राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी को कई संदिग्धों का पता चला है. उसकी पहचान भी एजेंसी ने की है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की इस छापेमारी और जांच से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. जांच एजेंसी ने नक्सलियों के सर्मथकों और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं की पहचान संदिग्धों के रूप में की है. ये हमले को अंजाम देने में नक्सली संगठन का समर्थन करने में शामिल थे.

सोर्स: पीटीआई और एएनआई

6 राज्यों में NIA रेड, ISIS से कनेक्शन में तमिलनाडु से एक गिरफ्तार, गुजरात-कर्नाटक में हिरासत में लिए गए संदिग्ध

अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की, पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा की

यूपी के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की रेड

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आईईडी विस्फोट की घटनाएं हुई थी. इस ब्लास्ट की जांच को लेकर एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में रेड की कार्रवाई की है. गरियाबंद में विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ था. इस ब्लास्ट की घटना 17 नवंबर को हुई थी. इसमें आईटीबीपी का का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था.

एनआईए ने रेड की दी जानकारी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने यह भी बताया है कि यह विस्फोट नक्सलियों की तरफ से उस वक्त किया गया था जब वे मतदान कराकर लौट रहे थे.

मैनपुर थाना एरिया में एनआईए की छापेमारी: एनआईए ने मैनपुर थाना इलाके में छापेमारी की है. शनिवार को एनआईए ने छोटेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित संवेदनशील इलाकों में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है. ऐजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं. इस केस में राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी को कई संदिग्धों का पता चला है. उसकी पहचान भी एजेंसी ने की है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की इस छापेमारी और जांच से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. जांच एजेंसी ने नक्सलियों के सर्मथकों और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं की पहचान संदिग्धों के रूप में की है. ये हमले को अंजाम देने में नक्सली संगठन का समर्थन करने में शामिल थे.

सोर्स: पीटीआई और एएनआई

6 राज्यों में NIA रेड, ISIS से कनेक्शन में तमिलनाडु से एक गिरफ्तार, गुजरात-कर्नाटक में हिरासत में लिए गए संदिग्ध

अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की, पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा की

यूपी के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.