रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आईईडी विस्फोट की घटनाएं हुई थी. इस ब्लास्ट की जांच को लेकर एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में रेड की कार्रवाई की है. गरियाबंद में विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ था. इस ब्लास्ट की घटना 17 नवंबर को हुई थी. इसमें आईटीबीपी का का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था.
एनआईए ने रेड की दी जानकारी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. एनआईए ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने यह भी बताया है कि यह विस्फोट नक्सलियों की तरफ से उस वक्त किया गया था जब वे मतदान कराकर लौट रहे थे.
मैनपुर थाना एरिया में एनआईए की छापेमारी: एनआईए ने मैनपुर थाना इलाके में छापेमारी की है. शनिवार को एनआईए ने छोटेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित संवेदनशील इलाकों में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है. ऐजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं. इस केस में राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी को कई संदिग्धों का पता चला है. उसकी पहचान भी एजेंसी ने की है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की इस छापेमारी और जांच से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. जांच एजेंसी ने नक्सलियों के सर्मथकों और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं की पहचान संदिग्धों के रूप में की है. ये हमले को अंजाम देने में नक्सली संगठन का समर्थन करने में शामिल थे.
सोर्स: पीटीआई और एएनआई