ETV Bharat / bharat

NEET-NET विवाद पर प्रधान बोले- जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनेगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा - NEET UG Exam UGC NET 2024

NEET UG Exam-UGC-NET 2024 Controversy: नीट-यूजी परीक्षा के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग हो रही है. पेपर लीक के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है. वहीं, प्रधान ने कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. परीक्षा में पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Education Minister Dharmendra Pradhan NEET UG Exam-UGC-NET 2024 Controversy
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल प्रवेश के लिए नीट-यूजी परीक्षा के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए सरकार मामले की गंभीरता जांच करा रही है. प्रधान ने कहा कि वह सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम परीक्षा में पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे. वहीं सीबीआई ने यूजीसी नेट-2024 परीक्षा से संबंधित एक मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, भारत सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव से 20 जून को प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा के मामले में हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं. हमें पटना से कुछ सूचनाएं मिल रही हैं. पुलिस जांच कर रही है. हमने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पुख्ता सबूत मिलने के बाद पेपर लीक में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के पेपर लीक की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

डार्क नेट पर पाया गया यूजीसी-नेट का पेपर
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के संबंध में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यूजीसी-नेट का पेपर डार्क नेट पर चला गया था. जब यह स्पष्ट हो गया कि डार्क नेट पर उपलब्ध पेपर यूजीसी-नेट के मूल प्रश्नपत्र से मेल खाता है, हमने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया.

बता दें, यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक के विरोध में गुरुवार को विभिन्न राज्यों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. पेपर लीक के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है. वहीं छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को रद्द करने के साथ केंद्रीय शिक्ष मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

नीट परीक्षा को लेकर भाजपा के आरोप
नीट परीक्षा को लेकर भाजपा ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं. इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया है. उन्होंने जो दावे किए हैं, वे इस प्रकार हैं.

- मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का राजद के प्रथम परिवार यानी लालू फैमिली से नजदीकी संबंध.

- सिकंदर जन संसद विभाग में महज एक जूनियर इंजीनियर था. लेकिन राजद के आशीर्वाद के कारण तेजस्वी यादव के मंत्री रहते हुए उन्हें नगर विकास में शानदार पोस्टिंग मिली.

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर का संबंध तेजस्वी यादव के वर्तमान पीएस प्रीतम से है.

- तेजस्वी के पीएस प्रीतम ने एनएचएआई गेस्ट हाउस में सिंकदर के लिए एक रूम बुक किया. इसे प्रदीप कुमार के जरिए बुक किया गया था. होटल बुक करने के लिए कॉल और व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया. प्रदीप कुमार ने इसे स्वीकार कर लिया है.

- एक अभ्यर्थी और आरोपी अनुराग यादव ने कबूल किया है कि उसके रिश्तेदार सिकंदर यादवेन्दु ने उसे पेपर दिया था और वह भी सिकंदर और प्रीतम की बदौलत एनएचएआई के गेस्टहाउस में रुका था.

- कांग्रेस ने आयुषी पटेल का फर्जी मामला उठाया. उसका वीडियो वायरल किया और अजीबोगरीब दावे किए ताकि इसमें राजद के लिंक को दबाया जा सके.

यह भी पढ़ें- NEET के बाद UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी से बवाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा पर आया मंत्रालय का बयान

नई दिल्ली: मेडिकल प्रवेश के लिए नीट-यूजी परीक्षा के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए सरकार मामले की गंभीरता जांच करा रही है. प्रधान ने कहा कि वह सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम परीक्षा में पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे. वहीं सीबीआई ने यूजीसी नेट-2024 परीक्षा से संबंधित एक मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, भारत सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव से 20 जून को प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा के मामले में हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं. हमें पटना से कुछ सूचनाएं मिल रही हैं. पुलिस जांच कर रही है. हमने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पुख्ता सबूत मिलने के बाद पेपर लीक में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के पेपर लीक की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

डार्क नेट पर पाया गया यूजीसी-नेट का पेपर
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के संबंध में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यूजीसी-नेट का पेपर डार्क नेट पर चला गया था. जब यह स्पष्ट हो गया कि डार्क नेट पर उपलब्ध पेपर यूजीसी-नेट के मूल प्रश्नपत्र से मेल खाता है, हमने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया.

बता दें, यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक के विरोध में गुरुवार को विभिन्न राज्यों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. पेपर लीक के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है. वहीं छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को रद्द करने के साथ केंद्रीय शिक्ष मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

नीट परीक्षा को लेकर भाजपा के आरोप
नीट परीक्षा को लेकर भाजपा ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं. इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया है. उन्होंने जो दावे किए हैं, वे इस प्रकार हैं.

- मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का राजद के प्रथम परिवार यानी लालू फैमिली से नजदीकी संबंध.

- सिकंदर जन संसद विभाग में महज एक जूनियर इंजीनियर था. लेकिन राजद के आशीर्वाद के कारण तेजस्वी यादव के मंत्री रहते हुए उन्हें नगर विकास में शानदार पोस्टिंग मिली.

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर का संबंध तेजस्वी यादव के वर्तमान पीएस प्रीतम से है.

- तेजस्वी के पीएस प्रीतम ने एनएचएआई गेस्ट हाउस में सिंकदर के लिए एक रूम बुक किया. इसे प्रदीप कुमार के जरिए बुक किया गया था. होटल बुक करने के लिए कॉल और व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया. प्रदीप कुमार ने इसे स्वीकार कर लिया है.

- एक अभ्यर्थी और आरोपी अनुराग यादव ने कबूल किया है कि उसके रिश्तेदार सिकंदर यादवेन्दु ने उसे पेपर दिया था और वह भी सिकंदर और प्रीतम की बदौलत एनएचएआई के गेस्टहाउस में रुका था.

- कांग्रेस ने आयुषी पटेल का फर्जी मामला उठाया. उसका वीडियो वायरल किया और अजीबोगरीब दावे किए ताकि इसमें राजद के लिंक को दबाया जा सके.

यह भी पढ़ें- NEET के बाद UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी से बवाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा पर आया मंत्रालय का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.