बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में पुलिसकर्मी के भाई की हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मी के भाई को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
मुखबिरी के शक में हत्या: अधिकारी की मानें तो घटना मंगलवार रात की है. बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के तिम्मेनार गांव में नक्सलियों ने गांव में घुसकर सुदरू करम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. धारदार हथियार के हमले से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. नक्सलियों को सुदरू करम पर पुलिस मुखबिर होने का संदेह था. वह पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में तैनात हेड कांस्टेबल सन्नू करम का भाई था. पुलिस अधिकारी की मानें तो हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रही है.
शनिवार को एक ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या: पिछले एक सप्ताह में बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है. बीते शनिवार को गंगालूर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. पूसनार गांव के जमींदार लांचा पुनेम को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में मार डाला था. उसके पहले भी एक शख्स की नक्सलियों ने हत्या की थी.
सोर्स: पीटीआई