ETV Bharat / bharat

सुकमा नक्सली हमले में माओवादियों का दावा, हमने लूटे हथियार

जगरगुंडा में माओवादियों ने घात लगाकर डीआरजी के दो जवानों को जख्मी कर दिया. नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.

NAXALITE ATTACK IN SUKMA
नक्सली हमले में डीआरजी के 2 जवान जख्मी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Nov 5, 2024, 10:39 AM IST

सुकमा: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में डीआरजी के दो जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गए. नक्सलियों के हमले की पुष्टि खुद सुकमा एसपी किरण चव्हान ने की है. जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया वो जवान हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं. हमले के बाद घायल जवानों के हथियार भी लूटकर माओवादी ले गए.

नक्सली हमले में डीआरजी के दो जवान जख्मी: घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सुकमा से एयरलिफ्ट किया गया है. सुकमा एसपी के मुताबिक रविवार को जगरगुंडा में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है. दोनों जवानों की ड्यूटी वहां लगी थी. दोनों जवान बाजार में सुरक्षा का इंतजाम देख रहे थे इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भीड़ में गायब हो गई. नक्सलियों की तलाश में जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में शुरु हो चुका है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली ग्रामीणों के वेश में साप्ताहिक बाजार में पहुंचे.

Naxalite attack in Sukma Two Jawans injured
जगरगुंडा में नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला (ETV Bharat)

नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने किया हमला: ग्रामीणों के वेश में आए नक्सली धारदार हथियार से लैस रहे. आते ही नक्सलियों ने जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जवानों पर हुए हमले के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक जख्मी जवानों की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबर 8 से 9 बजे के बीच की है. जख्मी जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल कांस्टेबलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि दोनों खतरे से बाहर हैं

Naxalite attack in Sukma Two Jawans injured
डीआरजी के दो जवान जख्मी (ETV Bharat)

माओवादियों ने किया दावा: रविवार को जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में हुए हमले के बाद नक्सिलयों की ओर से दावा किया गया है. दावे में कहा गया है कि कल हुए हमले को अंजाम उन्होने दिया है. हमले के बाद जख्मी जवानों के हथियार एके 47 और एसएलआर रायफल उन्होने ने ही लूटे हैं. नक्सलियों के इस दावे पर पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. घायल जवानों का इलाज अभी भी जारी है.

Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, इतने लीडर को उतारा मौत के घाट
Dantewada IED Blast दंतेवाड़ा में शहीद डीआरजी जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
Jhiram Ghati naxal attack: झीरम घाटी जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ा, जांच पूरी नहीं होने के कारण फैसला
बीजापुर: सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल, एक नक्सली ढेर
बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी
अबूझमाड़ बना फोर्स का गढ़, नया कैंप खुला, नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी
एंटी नक्सल ऑपरेशन में लोन वर्राटू का कमाल, दंतेवाड़ा में 6 लाख के इनामी नक्सलियों का सरेंडर
अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन के बाद ओडिशा छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा पैनी, सील की गई सीमा
सुकमा में स्पाइक्स लेकर घूम रहे नक्सली गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
हार्डकोर माओवादी भीमा और मुन्ना सहित चार माओवादियों ने किया सुकमा में सरेंडर

सुकमा: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में डीआरजी के दो जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गए. नक्सलियों के हमले की पुष्टि खुद सुकमा एसपी किरण चव्हान ने की है. जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया वो जवान हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं. हमले के बाद घायल जवानों के हथियार भी लूटकर माओवादी ले गए.

नक्सली हमले में डीआरजी के दो जवान जख्मी: घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सुकमा से एयरलिफ्ट किया गया है. सुकमा एसपी के मुताबिक रविवार को जगरगुंडा में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है. दोनों जवानों की ड्यूटी वहां लगी थी. दोनों जवान बाजार में सुरक्षा का इंतजाम देख रहे थे इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भीड़ में गायब हो गई. नक्सलियों की तलाश में जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में शुरु हो चुका है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली ग्रामीणों के वेश में साप्ताहिक बाजार में पहुंचे.

Naxalite attack in Sukma Two Jawans injured
जगरगुंडा में नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला (ETV Bharat)

नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने किया हमला: ग्रामीणों के वेश में आए नक्सली धारदार हथियार से लैस रहे. आते ही नक्सलियों ने जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जवानों पर हुए हमले के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक जख्मी जवानों की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबर 8 से 9 बजे के बीच की है. जख्मी जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल कांस्टेबलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि दोनों खतरे से बाहर हैं

Naxalite attack in Sukma Two Jawans injured
डीआरजी के दो जवान जख्मी (ETV Bharat)

माओवादियों ने किया दावा: रविवार को जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में हुए हमले के बाद नक्सिलयों की ओर से दावा किया गया है. दावे में कहा गया है कि कल हुए हमले को अंजाम उन्होने दिया है. हमले के बाद जख्मी जवानों के हथियार एके 47 और एसएलआर रायफल उन्होने ने ही लूटे हैं. नक्सलियों के इस दावे पर पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. घायल जवानों का इलाज अभी भी जारी है.

Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, इतने लीडर को उतारा मौत के घाट
Dantewada IED Blast दंतेवाड़ा में शहीद डीआरजी जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
Jhiram Ghati naxal attack: झीरम घाटी जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ा, जांच पूरी नहीं होने के कारण फैसला
बीजापुर: सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल, एक नक्सली ढेर
बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी
अबूझमाड़ बना फोर्स का गढ़, नया कैंप खुला, नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी
एंटी नक्सल ऑपरेशन में लोन वर्राटू का कमाल, दंतेवाड़ा में 6 लाख के इनामी नक्सलियों का सरेंडर
अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन के बाद ओडिशा छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा पैनी, सील की गई सीमा
सुकमा में स्पाइक्स लेकर घूम रहे नक्सली गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
हार्डकोर माओवादी भीमा और मुन्ना सहित चार माओवादियों ने किया सुकमा में सरेंडर
Last Updated : Nov 5, 2024, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.